महिंद्रा थार की एसेसरीज की जानकारी हुई लीक, 2 अक्टूबर को होगी लॉन्च
- एक्सटीरियर एसेसरीज में रिम प्रोटेक्टर, सन वाइजर और बॉडी क्लेडिंग जैसे फीचर शामिल हैं।
- इंटीरियर के लिए मैगनेटिक सनशेड और स्टीयरिंग व्हील कवर जैसे फीचर एससेरीज के रूप में मिलेंगे।
- महिंद्रा थार तीन वेरिएंट एएक्स, एएक्स ऑप्षनल और एलएक्स में मिलेगी।
- भारत में इसे 2 अक्टूबर 2020 को लॉन्च किया जाएगा।
नई महिंद्रा थार इन दिनों काफी चर्चाओं में है, भारत में इस कार को 2 अक्टूबर 2020 को लॉन्च किया जाएगा। इस अपकमिंग कार के डिजाइन, फीचर, इंजन स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन से जुड़ी जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है। अब इसमें मिलने वाली एसेसरीज की जानकारी लीक हुई है।
महिंद्रा थार को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए ग्राहक इन एसेसरीज को कंपनी से कुछ अतिरिक्त रुपये देकर लगवा सकेंगे। इसके एक्सटीरियर स्टाइल पैकेज में फ्रंट बंपर क्लेडिंग, फ्रंट बंपर एयर डेंपर, हेडलैंप और टेललैंप एप्लीक्यू, ओआरवीएम, शोल्डर लाइन और व्हील आर्क क्लेडिंग जैसे फीचर मिलेंगे। एक्सटीरियर एसेसरीज में मिलने वाले अन्य फीचर की जानकारी कुछ इस प्रकार हैः-
- 18 इंच व्हील रिंग प्रोटेक्टर
- साइड बॉडी डेकल
- हेडलैंप एप्लीक्यू पर क्रोम व ब्लैक कलर गार्निश
- फ्रंट बग डिफ्लेक्टर
- क्रोम इनसर्ट के साथ डोर वाइजर
- एएक्स वेरिएंट के लिए 18 इंच अलॉय व्हील
- साइड डोर क्लेडिंग
- प्लास्टिक फुट स्टेप
- फुल बॉडी कवर
- हाल्फ बॉडी कवर
- फ्रंट एंड रियर मड फ्लेप सीट
- एलईडी डीआरएल (एएक्स और एएक्स ऑप्शनल के लिए)
इंटीरियर एसेसरीजः-
- विंडो के लिए मैग्नेटिक सनशेड
- सीट कवर
- फ्लोर मैट
- स्टीयरिंग व्हील कवर
- स्कफ प्लेट
- फुल फ्लोर लेमिनेशन मैट (एएक्स वेरिएंट के लिए)
- रिमोट की (एएक्स वेरिएंट के लिए)
- पार्किंग कैमरा
यह भी पढ़ें : महिंद्रा थार 2020 के वेरिएंट वाइज़ कलर ऑप्शंस की जानकारी आई सामने, 2 अक्टूबर को होगी लॉन्च
म्यूजिक सिस्टम एसेसरीजः-
- एलएक्स वेरिएंट में मिलने वाले रूफ माउंटेड स्पीकर एएक्स वेरिएंट के लिए
- एम्पलीफायर और सबवुफर के साथ वाइब ब्रांडेड स्पीकर (सभी वेरिएंट के लिए)
तो ये थी महिंद्रा थार 2020 में मिलने वाली एसेसरीज की लिस्ट। अब करते हैं इस ऑफ रोड एसयूवी कार में और क्या मिलेगा खासः-
- पेट्रोल और डीजल इंजन का मिलेगा ऑप्शन, मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से होगी लैस।
- मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड मिलेगा।
- एंडरॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक एसी, एलईडी डीआरएल, की-लेस एंट्री, मैनुअल डे-नाइट आईआरवीएम, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट समेत कई काम के फीचर मिलेंगे।
- पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और ईएसपी जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलेंगे, वहीं थार टॉप मॉडल में रोल-ओवर मिटिगेशन जैसे फीचर भी मिलेंगे।
- नई महिंद्रा थार की प्राइस 10 लाख रुपये से 13 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।
- सेगमेंट में इसका कंपेरिजन अपकमिंग फोर्स गुरखा और मारुति जिम्नी से होगा। वहीं इस प्राइस रेंज में यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस को भी टक्कर देगी।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा थार 2020 के किस रूफ व इंजन ऑप्शन को इंस्टाग्राम वोटिंग में मिले सबसे ज्यादा वोट, जानिए यहां