• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार 5-डोर प्रोडक्शन रेडी टेललाइट के साथ आई नजर, 2024 में होगी लॉन्च

प्रकाशित: सितंबर 13, 2023 04:18 pm । स्तुतिमहिंद्रा थार रॉक्स

  • 662 Views
  • Write a कमेंट

2024 Mahindra Thar 5-door

  • महिंद्रा थार 5-डोर को भारत में 2024 में लॉन्च किया जाएगा।
  • नई तस्वीरों में इस एसयूवी कार के टेललाइट सेटअप में पतले लाइटिंग एलिमेंट लगे हुए नज़र आए हैं।
  • इसके एक्सटीरियर अपडेट में नई डिज़ाइन की ग्रिल और सर्कुलर प्रोजेक्टर हेडलाइट शामिल हो सकती है।
  • केबिन के अंदर इसमें नई कलर थीम और बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम मिल सकता है।
  • इसमें ड्यूल-ज़ोन एसी, छह एयरबैग और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
  • इसमें 3-डोर थार वाले ही पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। इसमें रियर-व्हील ड्राइव और फोर-व्हील ड्राइव की चॉइस भी मिल सकती है।
  • महिंद्रा थार 5-डोर की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

महिंद्रा थार 5-डोर को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कैमरे में कैद लॉन्ग-व्हीलबेस थार को कवर ढका हुआ है। हालांकि, तस्वीरों में इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल में मिलने वाली डिटेल्स जरूर देखने को मिली है।

डिजाइन अपडेट

2024 Mahindra Thar 5-door LED taillights spied

सामने आई तस्वीरों में 5-डोर थार में अलॉय व्हील्स और एलईडी टेललाइट्स लगी हुई नज़र आई हैं। 3-डोर मॉडल के मुकाबले रियर साइड पर इसमें टेललाइट के अंदर पतले एलईडी एलिमेंट्स लगे हुए हो सकते हैं। इसमें ब्रेक लाइट एलिमेंट्स को भी बदल दिया गया है।

हाल ही में जारी हुई फोटो में 5-डोर थार की कई सारी नई डिजाइन डिटेल्स देखने को मिली थी, जिनमें 6-स्लेट ग्रिल और सर्कुलर प्रोजेक्टर हेडलाइट्स (संभावित एलईडी यूनिट) शामिल थी। इसके अलावा इसमें फिक्सड मेटल टॉप भी दिया गया है।

इंटीरियर अपडेट

Mahindra Thar 5-Door sunroof

अनुमान है कि 2024 महिंद्रा थार 5 डोर वर्जन में नई केबिन थीम और बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम दिया जा सकता है। 5-डोर थार एसयूवी में सनरूफ के अलावा ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, कीलैस एंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: नई महिंद्रा एक्सयूवी300 फिर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, बड़ी टचस्क्रीन की दिखी झलक

पावरट्रेन

महिंद्रा थार 5 डोर कार में 3-डोर मॉडल वाले ही इंजन ऑप्शंस: 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। हालांकि, इसमें इन दोनों इंजन को ट्यून करके पेश किया जा सकता है। अनुमान है कि इन दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिल सकते हैं। 3-डोर थार की तरह ही इसके लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन के साथ भी रियर-व्हील ड्राइव और फोर-व्हील ड्राइव ऑप्शंस मिल सकते हैं।

प्राइस व कंपेरिजन

Mahindra Thar 5-door

5-डोर महिंद्रा थार की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। यह कॉम्पेक्ट एसयूवी के मुकाबले ज्यादा दमदार ऑप्शन साबित होगी, जबकि मारुति जिम्नी और अपकमिंग फ़ोर्स गुरखा 5-डोर के मुकाबले यह ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन रहेगी।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार ईवी कॉन्सेप्ट को कंपनी के डिजाइन चीफ प्रताप बोस ने किया एक्सप्लेन, देखिए वीडियो

यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
sandeep
Sep 14, 2023, 5:57:00 PM

Thar 3 door me jo kmi thi wo sb isme dur ho jayegi m to lonch hote hi book kru ha….

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience