फ्रंटलाइन वॉरियर्स के लिए महिंद्रा लाई नए फाइनेंस ऑप्शन
प्रकाशित: जून 11, 2020 06:52 pm । स्तुति
- 2.7K Views
- Write a कमेंट
- फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए 66,500 रुपए तक के अधिकतम लाभ रखे गए हैं।
- लाभार्थियों की सूची में पत्रकार और रेलवे/एयरलाइन स्टाफ शामिल है।
- फाइनेंस स्कीम में 'अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें' और '90 दिन मोराटोरियम' जैसे ऑप्शंस रखे गए हैं।
महिंद्रा (Mahindra) ने कुछ समय पहले अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल फाइनेंस स्कीम की घोषणा की थी। अब कंपनी फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए भी स्पेशल फाइनेंस ऑप्शंस लेकर आई है। महिंद्रा के स्पेशल फाइनेंस ऑप्शंस सभी आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों जैसे पत्रकारों, रेलवे / एयरलाइन को मिलेंगे।
कंपनी की ओर से फ्रंटलाइन श्रमिकों के लिए 66,500 रुपए तक के लाभ भी रखे गए हैं। ग्राहकों को अपने व्हीकल्स पर अच्छे-खासे फाइनेंस ऑप्शंस देने के लिए महिंद्रा कई वित्तीय संस्थाओं के साथ मिलकर भी काम कर रही है। यहां जानें कंपनी के सभी फाइनेंस ऑप्शंस के बारे में:-
- अभी खरीदें, 2021 में भुगतान करें
- आठ साल तक के लिए कार फाइनेंस
- 100% तक ऑन-रोड फाइनेंस
- डॉक्टर्स के लिए प्रोसेसिंग फीस में 50% डिस्काउंट
- 90 दिन का ईएमआई मोराटोरियम
- बीएस6 महिंद्रा पिकअप के लिए बीएस4 मॉडल जितनी देनी होगी ईएमआई
यहां ध्यान वाली बात ये है कि ऊपर दी गई स्कीम अलग-अलग फाइनेंशियल संस्थाओं द्वारा दी जा रही है। यह स्कीम महिंद्रा के चुने गए मॉडल और वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। ऑफर्स की सही जानकारी प्राप्त करने के लिए हम आपको नज़दीकी डीलरशिप पर जाने की सलाह देंगे।
यह भी पढ़ें : अब महिंद्रा कार की सर्विस के लिए घर से नहीं निकलना पड़ेगा बाहर, कंपनी ने शुरू की नई पहल
महिंद्रा एंड महिंद्रा, ऑटोमोटिव डिविज़न के सीईओ विजय नाकरा ने बताया कि “दुनिया के दूसरे देशों की तरह ही भारत के फ्रंटलाइन और आवश्यक सेवाओं से जुड़े सभी कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। साथ ही संकट के समय में हमें सुरक्षित रखने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। हम कस्टमाइज़्ड फाइनेंस स्कीम देकर उनका आभार प्रकट करना चाहते हैं, जिससे उनकी महिंद्रा व्हीकल खरीदने की प्रक्रिया आसान बन सके। हम फ्रंटलाइन और आवश्यक सेवाओं से जुड़े सभी कर्मचारियों जैसे स्वास्थ्य सेवा / फार्मा स्टाफ, पुलिसकर्मी, मीडिया, सरकारी कर्मचारी और दवा / सब्जी / दूध आपूर्तिकर्ताओं को स्पेशल ऑफर्स देकर काफी खुश हैं।”
अनुमान है कि कंपनी अपनी सेकंड जनरेशन की थार (Second Generation Thar) को आने वाले हफ्तों में लॉन्च कर सकती है। महिंद्रा की इस अपकमिंग कार में कौनसे नए फीचर्स मिलेंगे, इसके बारे में जानने के लिए यहां पढ़ें।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा ऑनलाइन बेचेगी अपनी कारें, लॉन्च किया ई-रिटेल सेल्स प्लेटफार्म