• English
  • Login / Register

महिंद्रा, निसान, स्कोडा और फोक्सवैगन की नई फाइनेंस स्कीम, अभी खरीदें कार और 2021 से करें किश्तों का भुगतान

संशोधित: जून 01, 2020 04:05 pm | सोनू

  • 2K Views
  • Write a कमेंट
  • कोविड-19 लॉकडाउन के चलते कार कंपनियों ने नई फाइनेंस स्कीम निकाली है। 
  • महिंद्रा, निसान और स्कोडा-फोक्सवैगन अपने ग्राहकों को चुनिंदा कारों की खरीद पर 2021 से ईएमआई चुकाने का ऑप्शन दे रही है। 

लॉकडाउन ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को काफी प्रभावित किया है। इस संकट के समय में कार कंपनियां अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए ग्राहकों को कई आकर्षक फाइनेंस स्कीम की पेश कर रही है। इनमें में से कुछ स्कीम तो ऐसी है जिसमें ग्राहक अभी कार खरीदकर घर ला सकते हैं और उन्हें ईएमआई का भुगतान कुछ समय बाद से करना होगा।

Mahindra Introduces Special Finance Schemes Amid COVID-19 Crisis

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी कार कंपनियां अलग-अलग तरह के ईएमआई प्लान लेकर आई है, इनमें महिंद्रा, स्कोडा-फॉक्सवैगन और निसान ने तो ग्राहकों को 2021 से ईएमआई देने की सुविधा भी दी है। 

ये फाइनेंस स्कीम उन ग्राहकों के लिए ज्यादा बेहतर है जो इस समय नई कार लेने की सोच रहे हैं, लेकिन कोरोना संकट के कारण फाइनेंशियल समस्याओं का सामना कर रहे हैं। आपको एक बात बताते चलें कि आप किश्तें जितनी देरी से देना शुरू करेंगे, कार की ईएमआई उतनी ही बढ़ जाएगी।

Hyundai India Rolls Out 5 New Financing Options

कार कंपनियों ने बैलून स्कीम भी निकाली है जिसमें आपको शुरूआती कुछ महीनों तक कम ईएमआई देनी होगी और बाद में ईएमआई की राशि बढ़ जाएगी। 

मारुति अपने ग्राहकों के लिए बाय नाउ, पे लेटर की शॉर्टर स्कीम भी लाई है। जिसमें ग्राहक मारुति की कार अभी घर ला सकते हैं और किश्तों का भुगतान दो महीने बाद से कर सकते हैं। इन सब के अलावा हुंडई मोटर्स ने भी लो-ईएमआई फाइनेंस स्कीम की पेशकश की है। इसी प्रकार जीप इंडिया ने भी नई कार फाइनेंस स्कीम निकाली है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience