• English
  • Login / Register

कोविड-19 से लड़ रहे फ्रंटलाइन वॉरियर्स के लिए महिंद्रा लाई नई फाइनेंस स्कीम, नए ग्राहकों को भी मिलेगा फायदा

प्रकाशित: मई 20, 2020 04:21 pm । भानु

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

  • कोरोनाकाल के बीच महिंद्रा ने पेश की स्पेशल फाइनेंस स्कीम 
  • डॉक्टर्स, पुलिस और जरूरी सेवाओं से जुड़े फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए कंपनी ने शुरू किया स्पेशल फाइनेंस ऑप्शन
  • 2021 तक ईएमआई भुगतान को स्थगित करने या 90-दिन का मोराटोरियम चुनने का दिया जा रहा विकल्प। 
  • बीएस6 महिंद्रा पिकअप के लिए बीएस4 मॉडल जितनी देनी होगी ईएमआई 
  • 7.75 प्रतिशत की ब्याज दर से मिलेगा 8 साल तक के लिए लोन 

कोरोनावायरस के कारण लगभग हर सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिसमें फाइनेंस भी शामिल है। अपनी कारों की सेल्स बढ़ाने के लिए काफी सारे कारमेकर्स अपने मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए कई तरह की आकर्षक स्कीम्स की पेशकश कर रहे ​हैं। अब इस ओर कदम बढ़ाते हुए महिंद्रा ने भी नए फाइनेंस ऑप्शन की घोषणा की है जो इस कोरोनाकाल में उसके ग्राहकों के काफी काम आएगा। 

भारत की यह कंपनी कोरोना से आम इंसान को बचाने में जुटे डॉक्टर्स, पुलिस और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए स्पेशल बेनिफिट प्लान लेकर आई है। इस स्कीम के अनुसार डॉक्टर्स को महिंद्रा की कोई नई कार खरीदने पर 90 दिन के मोराटोरियम के साथ प्रोसेसिंग फीस में 50 परसेंट का डिस्काउंट दिया जाएगा। दूसरी तरफ पुलिसकर्मियों को नई महिंद्रा कार खरीदने के लिए ज्यादा से ज्यादा फंडिंग स्कीम्स की पेशकश की जाएगी। वहीं जरूरी सेवाओं में जुड़े अन्य कर्मचारी यदि नई बीएस6 महिंद्रा पिकअप खरीदते हैं तो उन्हें बीएस4 मॉडल जितनी ही ईएमआई चुकानी होगी। 

यह भी पढ़ें: ऐसा हो सकता है महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट का केबिन, सैंग्यॉन्ग टिवोली में नजर आई झलक

महिंद्रा अपने नए ग्राहकों के लिए भी आकर्षक फाइनेंस स्कीम्स लेकर आई है, जिसमें कि वो 90 दिन से लेकर 2021 तक ईएमआई पेमेंट्स को टालने का ऑप्शन चुन सकते हैं। इसके अलावा बैलून ईएमआई प्लान जैसे विकल्पों की भी पेशकश की जा रही है, जिसमें पहली तीन महीनों के लिए ईएमआई की राशि कम की जाएगी या तीन सालों के पहले तीन महीनों की ईएमआई का 50 प्रतिशत ही देना होगा और लोन अवधि के अंत में 25 प्रतिशत देना होगा।  

महिंद्रा अपनी एसयूवी के लिए 100 फीसदी तक ऑन रोड फंडिंग और 8 साल तक के लोन की ब्याज दर 7.75 फीसदी से शुरू कर रही है। 

यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स लाई नए फाइनेंस और ईएमआई ऑप्शन, नई कार खरीदने में मिलेगी ग्राहकों को सहूलियत

महिला ग्राहकों के लिए ब्याज दर कम करने के साथ-साथ प्रीपेमेंट या फोरक्लोज़र के लिए कोई चार्ज नहीं लेने की व्यवस्था भी की गई है। महिंद्रा की एसयूवी कारों को टैक्सी में चलाने वालों के लिए भी कंपनी स्पेशल फंडिंग स्कीम की पेशकश कर रही है। 

यह भी पढ़ें: निसान फ्री में करेगी अपने ग्राहकों की कारों को सेनिटाइज, जानें क्या है प्रोसेस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience