टाटा मोटर्स लाई नए फाइनेंस और ईएमआई ऑप्शन, नई कार खरीदने में मिलेगी ग्राहकों को सहूलियत
संशोधित: मई 19, 2020 07:02 pm | सोनू | टाटा टियागो 2019-2020
- 3.1K Views
- Write a कमेंट
- ग्राहक अब टाटा कारों की ऑन-रोड प्राइस का 100 फीसदी फाइनेंस करवा सकते हैं।
- कंपनी का उद्देश्य ग्राहकों को ईजी कार फाइनेंस और लोन उपलब्ध करवाना है।
- टियागो पर ग्राहक 5 लाख रुपये तक के लोन पर छह महीने के लिए 5000 प्रति माह ईएमआई का ऑप्शन ले सकते हैं।
- फ्रंटलाइन वर्कर्स को कंपनी अपनी कारों 45,000 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है।
टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने ग्राहकों के लिए कुछ नए फाइनेंस और ईएमआई ऑप्शन स्कीम लेकर आई है। इसके पीछे कंपनी का उद्देश्य अपने ग्राहकों को ईजी फाइनेंस ऑप्शन और कार लोन उपलब्ध कराना है। साथ ही कंपनी अपनी कारों पर फ्रंटलाइन वर्कर्स को भारी छूट की भी पेशकश कर रही है।
कंपनी के अनुसार टियागो खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहक 5,000 रुपये प्रति माह ईएमआई का ऑप्शन चुन सकते हैं। हालांकि यह स्कीम पांच लाख रुपये तक के लोन अमाउंट और अधिकतम पांच साल की लोन अवधि पर ही मान्य है। कंपनी कुल तीन तरह के ईएमआई ऑप्शन की पेशकश कर रही है, जिनकी जानकारी इस प्रकार हैः-
- आखिरी ईएमआई में शेष राशि का भुगतान (पांच लाख रुपये के लोन पर करीब 90,000 रुपये की आखिरी किस्त)
- वित्तीय समस्या आने पर फाइनेंस पार्टनर को व्हीकल रिटर्न करना, या फिर
- ईएमआई ऑप्शन बदलना।
यह भी पढ़ें : टाटा भी लाई डिस्काउंट ऑफर्स, जानिए कुल कितनी कर सकते हैं बचत
टाटा अपनी सभी कारों पर 100 फीसदी ऑन-रोड फाइनेंस भी मुहैया करवा रही है। इसी के साथ ग्राहक लॉन्ग अवधि ईएमआई स्कीम (आठ वर्ष तक) का फायदा भी ले सकते हैं, इससे मासिक ईएमआई कम हो जाएगी।
इन सब के अलावा टाटा मोटर्स कोरोना वॉरियर्स को अपनी कारों पर स्पेशल डिस्काउंट भी दे रही है, जिसके तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स टाटा कारों की खरीद पर 45,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह ऑफर अल्ट्रोज और नेक्सन ईवी को छोड़कर टाटा की सभी कारों पर मान्य है। टाटा मोटर्स ने ग्राहकों को कॉन्टेक्टलैस सर्विस देने के लिए अपना ऑनलाइन रिटेल सेल्स प्लेटफार्म भी लॉन्च किया है। इसकी मदद से अब ग्राहक घर बैठे ऑनलाइन ही टाटा की मनपसंद खरीद सकते हैं और अच्छी बात ये है कि कंपनी कार की डिलीवरी भी घर पर देगी।
यह भी पढ़ें : हेल्थ वर्कर्स को इस महीने कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है टाटा मोटर्स