• English
  • Login / Register

महिंद्रा दिवाली ऑफर्स : अल्टुरस जी4 पर पाएं एक लाख रुपये तक की भारी छूट

प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2019 12:23 pm । स्तुतिमहिंद्रा अल्टुरस जी4

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

फेस्टिव सीज़न की शुरूआत हो चुकी है, जिसके चलते कार कंपनियों के बीच अपनी बिक्री बढ़ाने की होड़ सी लगी हुई है। कुछ समय पहले होंडा और हुंडई ने ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए दिवाली ऑफर्स की पेशकश की थी। अब महिन्द्रा भी दीपावली ऑफर्स लेकर आई है। महिन्द्रा अपनी कारों पर 30,000 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक की छूट दे रही है। अगर इस त्योहारी सीजन पर आप महिन्द्रा की नई कार खरीदते हैं तो जाहिर तौर पर काफी अच्छी-खासी बचत कर पाएंगे। यहां देखिए महिन्द्रा की किस पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है :-

मॉडल 

छूट

अल्टुरस जी4

1,00,000 रुपये तक 

बोलेरो 

35,000 रुपये तक 

केयूवी100 नेक्स्ट

56,000 रुपये तक

मराज़ो 

75,000 रुपये तक 

स्कार्पियो 

49,000 रुपये तक

थार 

30,000 रुपये तक

टीयूएवी300

75,000 रुपये तक 

एक्सयूवी300

40,000 रुपये तक 

एक्सयूवी500

72,000 रुपये तक 

 

महिंद्रा अल्टुरस जी4 पर सबसे ज्यादा एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि, कंपनी का यह ऑफर सभी शहरों के लिए अलग-अलग रखा गया है। दिवाली के मौके पर कंपनी की किसी भी कार पर फाइनल डील प्राप्त करने के लिए ग्राहक अपने नज़दीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं। 

चर्चाएं हैं कि कंपनी अपनी नेक्स्ट-जनरेशन थार को 2020 में होने वाले ऑटो एक्सपो में उतार सकती है। इसी के साथ एसयूवी एक्सयूवी500 को भी लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में महिंद्रा ने पुष्टि की है कि वह फोर्ड के साथ मिलकर भारत व अन्य उभरते बाज़ारों के लिए नई कारों को तैयार करेगी। इस जॉइन्ट वेंचर के तहत महिंद्रा की 51% और फोर्ड की 49% हिस्सेदारी रहेगी। साथ ही कंपनी द्वारा फोर्ड के भारतीय ऑपरेशन्स का भी संचालन किया जाएगा।

यह भी पढें : फिर टेस्टिंग के दौरान दिखी 2020 महिन्द्रा थार, नई जानकारियां आईं सामने

was this article helpful ?

महिंद्रा अल्टुरस जी4 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience