महिंद्रा बोलेरो नियो असल में कितना माइलेज देती है, जानिए यहां
महिंद्रा बोलेरो नियो हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। यह बंद हो चुकी टीयूवी300 का ही फेसलिफ्ट वर्जन है जिसे बोलेरो नियो नाम से पेश किया गया है। इसमें अपडेट 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 100 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी के अनुसार इस एसयूवी कार का डीजल इंजन 17.29 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज का देता है। हाल ही में हमने इस कार को चलाकर देखा है। असल में यह फोर व्हीलर गाड़ी कितना माइलेज देती है, जानेंगे यहांः-
इंजन |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
100 पीएस |
टॉर्क |
260 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड मैनुअल |
माइलेज |
17.29 किलोमीटर प्रति लीटर |
टेस्टेड माइलेज(सिटी) |
12.08 किलोमीटर प्रति लीटर |
टेस्टेड माइलेज (हाईवे) |
16.16 किलोमीटर प्रति लीटर |
बोलेरो नियो ने हमारे अनुमान के मुताबिक सिटी में कंपनी के आंकड़ों से काफी कम माइलेज दिया। हालांकि हाईवे पर भी इसका माइलेज कंपनी के बताए आंकड़ा से कम ही था, लेकिन यहां अंतर ज्यादा नहीं था।
महिंद्रा बोलेरो नियो के माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने इसे अलग-अलग ड्राइविंग पेटर्न में भी चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार हैंः-
सिटी:हाईवे (50:50) |
सिटी:हाईवे (25:75) |
सिटी:हाईवे (75:25) |
|
माइलेज |
13.83 किलोमीटर प्रति लीटर |
14.9 किलोमीटर प्रति लीटर |
12.9 किलोमीटर प्रति लीटर |
ऊपर दी गई टेबल में आप देख सकते हैं कि अलग-अलग ड्राइविंग पेटर्न में भी इसका माइलेज 13 से 15 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच ही रहा। अगर आपका ज्यादा वक्त सिटी ड्राइविंग में बितता है तो आप इससे 13 किलोमीटर प्रति लीटर के करीब माइलेज की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं हाईवे पर ज्यादा ड्राइविंग करने वालों को यह कार करीब 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। सिटी और हाईवे दोनों जगह बराबर ड्राइविंग करने पर इससे 13.50 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज की उम्मीद की जा सकती है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कार का माइलेज गाड़ी चलाने के तौर तरीके, गाड़ी की कंडिशन और सड़क की स्थिति पर काफी निर्भर करता है। ऐसे में हो सकता है कि आपकी कार हमारे बताए आंकड़ों से कम-ज्यादा माइलेज भी दे सकती है।
यह भी देखें: महिंद्रा बोलेरो नियो ऑन रोड प्राइस
महिंद्रा बोलेरो नियो पर अपना कमेंट लिखें
I have received 17+ kmpl with 75:25 highway:city respectively
Bolero Neo N10 Optional Model not available on Mahendra any Showroom at Ahmedabad .So pl give a fix time limit for availability of such