Login or Register for best CarDekho experience
Login

जापान पहुंची मेड-इन-इंडिया मारूति सुजु़की बलेनो

प्रकाशित: फरवरी 23, 2016 12:40 pm । raunak

भारत से निर्यात हुई मारूति सुज़ुकी बलेनो जापान पहुंच गई है। बलेनो की पहली खेप लेकर निकला कार्गो जहाज जापान के टोयोहाशी पोर्ट पर पहुंचा। मेड-इन-इंडिया बलेनो पहली कार है जिसे जापान निर्यात किया गया है। जापान भेजी गई बलेनो की खेप को मारूति सुजु़की के मानेसर स्थित प्लांट में बनाया गया है। मारूति सुजु़की वैसे तो भारत में तैयार कारों को कई देशों में निर्यात करती रही है लेकिन जापान को पहली बार यहां तैयार कार निर्यात की गई है।

बलेनो का मैन्युफैक्चरिंग बेस भारत को ही रखा गया है। इसे यहीं बनाया जाएगा और दुनियाभर में बेचा जाएगा। बलेनो की लॉन्चिंग भी सबसे पहले भारत में ही हुई थी। इसे पिछले साल अक्टूबर में बाजार में उतारा गया था। यह कार कंपनी के लिए अच्छी सफलता साबित हुई है। इसे सुजु़की के नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। यह कंपनी की लोकप्रिय हैचबैक स्विफ्ट के मुकाबले कम वजनी और ज्यादा मजबूत है। सुजु़की की भविष्य में बनने वाली बाकी कारों को भी इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा।

बलेनो मारूति सुजु़की की पहली कार होगी जिसमें 1.0लीटर का टर्बोचार्ज्ड बूस्टरजेट इंजन दिया जाएगा। यह इंजन बलेनो के पावरफुल अवतार बलेनो-आरएस में आएगा। बलेनो-आरएस इस साल त्यौहारी सीज़न में लॉन्च होनी है। बूस्टरजेट इंजन की बात करें तो यह 1.0लीटर का डाइरेक्ट इंजेक्शन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 110बीएचपी की ताकत और 170एनएम का टॉर्क देगा।

भारतीय बाजार में बलेनो को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ उतारा गया है। डीजल वेरिएंट में 1.3लीटर इंजन दिया गया है। यह 74बीएचपी की पावर और 190एनएम का टॉर्क देता है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2लीटर का इंजन लगा है। जो 83बीएचपी की पावर और 115एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है।

यह भी पढ़ें : बलेनो के अलावा मारूति की इन कारों को भी मिल सकता है बूस्टरजेट इंजन

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत