बलेनो के अलावा मारूति की इन कारों को भी मिल सकता है दमदार बूस्टरजेट इंजन
संशोधित: फरवरी 23, 2016 12:37 pm | raunak
- 15 Views
- Write a कमेंट
भारतीय बाज़ार में कार से मिलनी वाली ताकत भी खासी अहमियत रखती है। इस तथ्य को देखते हुए देश की प्रमुख कार कंपनी मारूति सुजु़की ने ऑटो एक्सपो-2016 के दौरान अपना 1.0लीटर का टर्बोचार्ज्ड बूस्टरजेट इंजन पेश किया। यह इंजन बलेनो के पावरफुल अवतार बलेनो-आरएस में दिया जाएगा। बलेनो-आरएस इस साल त्यौहारी सीज़न में लॉन्च होनी है। बलेनो-आरएस के अलावा मारूति का ये दमदार इंजन अगले साल यानी 2017 में या उसके बाद कुछ और कारों में भी दिया जा सकता है।
बूस्टरजेट इंजन की बात करें तो यह 1.0लीटर का डाइरेक्ट इंजेक्शन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 110बीएचपी की ताकत और 170एनएम का टॉर्क देगा। इस इंजन के साथ 5-स्पीड का मैनुअल गियरबॉक्स दिए जाने की उम्मीद है। बात करें मारूति की उन कारों की जिन्हें इस इंजन से लैस किया जा सकता है तो सबसे पहले नाम आता है विटारा ब्रेज़ा का। ब्रेज़ा को पहले-पहल तो केवल डीज़ल इंजन में ही उतारा जाएगा। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को पेट्रोल इंजन भी मिलने की उम्मीद है। पेट्रोल में 1.2लीटर का वीवीटी इंजन देखने को मिल सकता है। बाद में इसके ज्यादा पावरफुल वेरिएंट में बूस्टरजेट इंजन दिया जा सकता है।
विटारा ब्रेज़ा के बाद सियाज़ सेडान इस इंजन की दूसरी प्रमुख उम्मीदवार हो सकती है। सियाज़ में 1.4लीटर का वीवीटी पेट्रोल इंजन लगा है। यह इंजन मुकाबले में मौजूद होंडा सिटी और हुंडई वरना के मुकाबले थोड़ा कम ताकतवर है। सियाज़ के अपडेट वर्जन में बूस्टरजेट इंजन का विकल्प मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : लॉन्च से पहले सामने आया मारूति विटारा ब्रेज़ा का बेस वेरिएंट
भारतीय बाज़ार में कार से मिलनी वाली ताकत भी खासी अहमियत रखती है। इस तथ्य को देखते हुए देश की प्रमुख कार कंपनी मारूति सुजु़की ने ऑटो एक्सपो-2016 के दौरान अपना 1.0लीटर का टर्बोचार्ज्ड बूस्टरजेट इंजन पेश किया। यह इंजन बलेनो के पावरफुल अवतार बलेनो-आरएस में दिया जाएगा। बलेनो-आरएस इस साल त्यौहारी सीज़न में लॉन्च होनी है। बलेनो-आरएस के अलावा मारूति का ये दमदार इंजन अगले साल यानी 2017 में या उसके बाद कुछ और कारों में भी दिया जा सकता है।
बूस्टरजेट इंजन की बात करें तो यह 1.0लीटर का डाइरेक्ट इंजेक्शन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 110बीएचपी की ताकत और 170एनएम का टॉर्क देगा। इस इंजन के साथ 5-स्पीड का मैनुअल गियरबॉक्स दिए जाने की उम्मीद है। बात करें मारूति की उन कारों की जिन्हें इस इंजन से लैस किया जा सकता है तो सबसे पहले नाम आता है विटारा ब्रेज़ा का। ब्रेज़ा को पहले-पहल तो केवल डीज़ल इंजन में ही उतारा जाएगा। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को पेट्रोल इंजन भी मिलने की उम्मीद है। पेट्रोल में 1.2लीटर का वीवीटी इंजन देखने को मिल सकता है। बाद में इसके ज्यादा पावरफुल वेरिएंट में बूस्टरजेट इंजन दिया जा सकता है।
विटारा ब्रेज़ा के बाद सियाज़ सेडान इस इंजन की दूसरी प्रमुख उम्मीदवार हो सकती है। सियाज़ में 1.4लीटर का वीवीटी पेट्रोल इंजन लगा है। यह इंजन मुकाबले में मौजूद होंडा सिटी और हुंडई वरना के मुकाबले थोड़ा कम ताकतवर है। सियाज़ के अपडेट वर्जन में बूस्टरजेट इंजन का विकल्प मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : लॉन्च से पहले सामने आया मारूति विटारा ब्रेज़ा का बेस वेरिएंट
भारतीय बाज़ार में कार से मिलनी वाली ताकत भी खासी अहमियत रखती है। इस तथ्य को देखते हुए देश की प्रमुख कार कंपनी मारूति सुजु़की ने ऑटो एक्सपो-2016 के दौरान अपना 1.0लीटर का टर्बोचार्ज्ड बूस्टरजेट इंजन पेश किया। यह इंजन बलेनो के पावरफुल अवतार बलेनो-आरएस में दिया जाएगा। बलेनो-आरएस इस साल त्यौहारी सीज़न में लॉन्च होनी है। बलेनो-आरएस के अलावा मारूति का ये दमदार इंजन अगले साल यानी 2017 में या उसके बाद कुछ और कारों में भी दिया जा सकता है।
बूस्टरजेट इंजन की बात करें तो यह 1.0लीटर का डाइरेक्ट इंजेक्शन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 110बीएचपी की ताकत और 170एनएम का टॉर्क देगा। इस इंजन के साथ 5-स्पीड का मैनुअल गियरबॉक्स दिए जाने की उम्मीद है। बात करें मारूति की उन कारों की जिन्हें इस इंजन से लैस किया जा सकता है तो सबसे पहले नाम आता है विटारा ब्रेज़ा का। ब्रेज़ा को पहले-पहल तो केवल डीज़ल इंजन में ही उतारा जाएगा। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को पेट्रोल इंजन भी मिलने की उम्मीद है। पेट्रोल में 1.2लीटर का वीवीटी इंजन देखने को मिल सकता है। बाद में इसके ज्यादा पावरफुल वेरिएंट में बूस्टरजेट इंजन दिया जा सकता है।
विटारा ब्रेज़ा के बाद सियाज़ सेडान इस इंजन की दूसरी प्रमुख उम्मीदवार हो सकती है। सियाज़ में 1.4लीटर का वीवीटी पेट्रोल इंजन लगा है। यह इंजन मुकाबले में मौजूद होंडा सिटी और हुंडई वरना के मुकाबले थोड़ा कम ताकतवर है। सियाज़ के अपडेट वर्जन में बूस्टरजेट इंजन का विकल्प मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : लॉन्च से पहले सामने आया मारूति विटारा ब्रेज़ा का बेस वेरिएंट
भारतीय बाज़ार में कार से मिलनी वाली ताकत भी खासी अहमियत रखती है। इस तथ्य को देखते हुए देश की प्रमुख कार कंपनी मारूति सुजु़की ने ऑटो एक्सपो-2016 के दौरान अपना 1.0लीटर का टर्बोचार्ज्ड बूस्टरजेट इंजन पेश किया। यह इंजन बलेनो के पावरफुल अवतार बलेनो-आरएस में दिया जाएगा। बलेनो-आरएस इस साल त्यौहारी सीज़न में लॉन्च होनी है। बलेनो-आरएस के अलावा मारूति का ये दमदार इंजन अगले साल यानी 2017 में या उसके बाद कुछ और कारों में भी दिया जा सकता है।
बूस्टरजेट इंजन की बात करें तो यह 1.0लीटर का डाइरेक्ट इंजेक्शन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 110बीएचपी की ताकत और 170एनएम का टॉर्क देगा। इस इंजन के साथ 5-स्पीड का मैनुअल गियरबॉक्स दिए जाने की उम्मीद है। बात करें मारूति की उन कारों की जिन्हें इस इंजन से लैस किया जा सकता है तो सबसे पहले नाम आता है विटारा ब्रेज़ा का। ब्रेज़ा को पहले-पहल तो केवल डीज़ल इंजन में ही उतारा जाएगा। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को पेट्रोल इंजन भी मिलने की उम्मीद है। पेट्रोल में 1.2लीटर का वीवीटी इंजन देखने को मिल सकता है। बाद में इसके ज्यादा पावरफुल वेरिएंट में बूस्टरजेट इंजन दिया जा सकता है।
विटारा ब्रेज़ा के बाद सियाज़ सेडान इस इंजन की दूसरी प्रमुख उम्मीदवार हो सकती है। सियाज़ में 1.4लीटर का वीवीटी पेट्रोल इंजन लगा है। यह इंजन मुकाबले में मौजूद होंडा सिटी और हुंडई वरना के मुकाबले थोड़ा कम ताकतवर है। सियाज़ के अपडेट वर्जन में बूस्टरजेट इंजन का विकल्प मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : लॉन्च से पहले सामने आया मारूति विटारा ब्रेज़ा का बेस वेरिएंट