• English
  • Login / Register

कल लॉन्च होगी मारूति बलेनो आरएस

प्रकाशित: मार्च 02, 2017 12:44 pm । rachit shadमारुति बलेनो 2015-2022

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

मारूति सुज़ुकी की पहली हॉट हैचबैक बलेनो आरएस शुक्रवार यानी तीन मार्च को लॉन्च होगी। इसे मारूति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये बेचा जाएगा। इसका मुकाबला फॉक्सवेगन पोलो जीटी टीएसआई, अबार्थ पुंटो और फोर्ड फीगो से होगा। इसकी संभावित कीमत 9 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।

बलेनो आरएस, स्टैंडर्ड बलेनो का ही पावरफुल अवतार है, इस में 1.0 लीटर का बूस्टरजे़ट पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 102 पीएस की पावर और 150 एनएम का टॉर्क देगा। स्टैंडर्ड बलेनो की तुलना में इस में 18 पीएस की ज्यादा पावर और 35 एनएम का ज्यादा टॉर्क मिलेगा। स्टैंडर्ड बलेनो में 1.2 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 84 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क देता है। बलेनो आरएस में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलेगा, जो अगले पहियों पर पावर सप्लाई करेगा। स्टैंडर्ड बलेनो में 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

बलेनो आरएस केवल टॉप वेरिएंट अल्फा में मिलेगी, इस में एपल कारप्ले और नेविगेशन सपोर्ट करने वाला स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम, 16 इंच के अलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, ऑल डिस्क ब्रेक्स, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, कैमरा के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर, वॉइस कमांड सिस्टम, स्मार्ट-की के साथ इंजन स्टार्ट-स्टॉप पुश बटन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल एयरबैग और एबीएस जैसे फीचर मिलेंगे।

मारूति का इस साल का पहला लॉन्च इग्निस क्रॉसओवर का था, दूसरा लॉन्च बलेनो आरएस का होगा। कार के प्रति ग्राहकों के उत्साह को देखते हुए कंपनी इसकी बुकिंग शुरू कर चुकी है, इसे 11 हजार रूपए में बुक किया जा सकता है।

यह भी पढें : मुकाबला: बलेनो आरएस Vs पोलो जीटी टीएसआई Vs अबार्थ पुंटो Vs फीगो

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति बलेनो 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience