• English
  • Login / Register

मुकाबला: बलेनो आरएस Vs पोलो जीटी टीएसआई Vs अबार्थ पुंटो Vs फीगो

प्रकाशित: फरवरी 23, 2017 02:06 pm । akasमारुति बलेनो 2015-2022

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

बलेनो आरएस के साथ मारूति सुज़ुकी परफॉर्मेंस हैचबैक कारों के सेगमेंट में कदम रखने वाली है, भारत में इसे 3 मार्च को लॉन्च किया जाना है। सेगमेंट में इसका मुकाबला फॉक्सवेगन पोलो जीटी टीएसआई और फिएट अबार्थ पुंटो से होगा। पोलो जीटी टीएसआई की कीमत 9.1 लाख रूपए है, जबकि अबार्थ पुंटो की कीमत 10.33 लाख रूपए है। संभावना है कि मुकाबले में बेहतर बनाए रखने के लिए बलेनो आरएस को आक्रामक कीमत पर उतारा जाएगा, बलेनो आरएस की कीमत 8 लाख रूपए के आसपास रह सकती है। कीमत के लिहाज से इसका मुकाबला फोर्ड फीगो 1.5डी टाइटेनियम (7.26 लाख रूपए) से भी रहेगा। यहां हमने कई मामलों में बलेनो आरएस की तुलना मुकाबले में मौजूद कारों से की है, क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानने के लिए बढ़ते हैं आगे...

कद-काठी

शुरूआत करते हैं कद-काठी से... यहां लंबाई और चौड़ाई के मामले में बलेनो आरएस बाकी कारों से आगे है, बलेनो आरएस की लम्बाई 3995 एमएम और चौड़ाई 1745 एमएम है, अबार्थ पुंटो 3989 एमएम लंबाई के साथ दूसरे, पोलो जीटी टीएसआई 3971 लंबाई के साथ तीसरे और 3886 एमएम लंबाई के साथ फीगो चौथे नम्बर पर आती है। चौड़ाई के मामले में फीगो (1695 एमएम) दूसरे, अबार्थ पुंटो (1687 एमएम) तीसरे और पोलो जीटी टीएसआई (1682 एमएम) चौथे नम्बर है।

बलेनो आरएस में सबसे ज्यादा व्हीलबेस (2520 एमएम) और सबसे ज्यादा बूट स्पेस (339 लीटर) है। व्हीलबेस के मामले में अबार्थ पुंटो (2510 एमएम) दूसरे, फीगो (2491 एमएम) तीसरे और पोलो जीटी टीएसआई (2469 एमएम) चौथे नम्बर पर है। सभी कारों में फोर्ड फीगो 1525 एमएम ऊंचाई के साथ सबसे ऊंची है, बलेनो आरएस (1510 एमएम) दूसरे, अबार्थ पुंटो (1505 एमएम) तीसरे और पोलो जीटी टीएसआई (1469 एमएम) चौथे नम्बर पर है।

ग्राउंड क्लीयरेंस के मामले में फीगो सबसे आगे है, फीगो का ग्राउंड क्लीयरेंस 174 एमएम है, इस मामले में बलेनो (170 एमएम) दूसरे, पोलो जीटी टीएसआई (165 एमएम) तीसरे और अबार्थ पुंटो (155 एमएम) चौथे नम्बर पर है।

परफॉर्मेंस

सभी कारों में केवल फीगो ही ऐसी कार है जिसमें डीज़ल इंजन दिया गया है, बाकी कारों में पेट्रोल इंजन लगा है। बलेनो आरएस में 1.0 लीटर का बूस्टरजेट इंजन दिया गया है, जो 100 पीएस की पावर और 150 एनएम का टॉर्क देगा। पोलो जीटी टीएसआई में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है, जो 105 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क देता है। अबार्थ पुंटो में 1.4 लीटर का टी-जेट इंजन दिया गया है, जो 145 पीएस की पावर और 212 एनएम का टॉर्क देता है। फीगो में 1.5 लीटर का टीडीसीआई इंजन दिया गया है, जो 100 पीएस की पावर और 215 एनएम का टॉर्क देता है। यहां पावर के मामले में अबार्थ पुंटो सभी से आगे है, जबकि टॉर्क के मामले में फीगो सबसे आगे है।

अबार्थ पुंटो यहां सभी कारों में ज्यादा महंगी है, लेकिन इस में पावर भी सबसे ज्यादा मिलती है। 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पाने में फिएट अबार्थ पुंटो को 8.8 सेकंड का समय लगता है।

फीचर के मामले चारों कारें अलग हैं और कुछ खास फीचर्स के साथ आती हैं, बलेनो आरएस को टॉप वेरिएंट अल्फा वेरिएंट पर तैयार किया गया है, इस में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा। बेहतर ब्रेकिंग के लिए बलेनो आरएस में ऑल डिस्क ब्रेक्स मिलेंगे, यह सुविधा अबार्थ पुंटो में भी मौजूद है। पोलो में क्रूज़ कंट्रोल और कूल्ड ग्लोवबॉक्स दिया गया है, फीगो में छह एयरबैग दिए गए हैं। पुंटो में 16 इंच के अलॉय दिए गए हैं, चारों ओर अबार्थ के स्टीकर लगे है, सिर्फ यही एक कार है जिसमें पीछे की तरफ एसी वेंट दिए गए हैं।

was this article helpful ?

मारुति बलेनो 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

3 कमेंट्स
1
R
rohit
Feb 24, 2017, 10:20:35 AM

What is Baleno fuel mileage Petro & Diesel

और देखें...
जवाब
Write a Reply
2
H
hans raj gupta
Feb 24, 2017, 11:24:46 AM

I am interested in buying Maruti Baleno about second week of March 17. Where is your show room nearest to sector 93 B Omaxe

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    D
    debomalyo
    Feb 23, 2017, 9:41:47 PM

    It's a valuable car in India, its looks gorgeous. I thinks it a good future .

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      P
      phony baloney
      Feb 22, 2017, 2:22:06 PM

      Are you sure that it'll be a six speed manual in Baleno RS?

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply

        कार न्यूज़

        • ट्रेंडिंग न्यूज़
        • ताजा खबरें

        ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience