कल लॉन्च होगी डैटसन रेडी-गो 1.0 लीटर
प्रकाशित: जुलाई 25, 2017 11:49 am । raunak । डैटसन रेडी-गो 2016-2020
- 18 Views
- 2 कमेंट्स
- Write a कमेंट
डैटसन रेडी-गो का पावरफुल अवतार रेडी-गो 1.0 लीटर बुधवार यानी 26 जुलाई को लॉन्च होगी। रेडी-गो 1.0 लीटर दो वेरिएंट टी (ओ) और एस में आएगी, इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से करीब 30,000 रूपए ज्यादा होगी। इसका मुकाबला रेनो क्विड और मारूति सुज़ुकी ऑल्टो से होगा।
पावरफुल वर्जन में 1.0 लीटर रेनो क्विड वाला 999सीसी का 3-सिलेंडर इंजन मिलेगा, क्विड में यह इंजन 68 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क देता है, रेडी-गो 1.0 लीटर में भी यही पावर और टॉर्क मिलेगा। क्विड में यह इंजन 23 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है, जबकि रेडी-गो 1.0 लीटर में यह इंजन 22.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा। लॉन्च के समय यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलेगा, भविष्य में इस में ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) का विकल्प भी दिया जा सकता है।
रेडी-गो 1.0 लीटर की तुलना मौजूदा मॉडल से करें तो यहां हम पाएंगे कि इसके डिजायन में कोई बदलाव नहीं हुआ है, केवल पीछे की तरफ 1.0 बैजिंग दी गई है। केबिन में ध्यान दें तो इस में ऑल-ब्लैक लेआउट का इस्तेमाल हुआ है, जो इसे स्पोर्टी बनाता है। इस में सेंट्रल लॉकिंग के साथ की-लैस एंट्री और सेंटर कंसोल पर लॉक-अनलॉक स्विच दिए गए हैं, जबकि ऑडियो सिस्टम, फ्रंट पावर विंडो और ड्राइवर एयरबैग समेत कई फीचर मौजूदा मॉडल से लिए गए हैं।
यह भी पढें : डैटसन रेडी-गो 1.0 लीटर Vs ऑल्टो के-10 Vs क्विड 1.0 लीटर