किआ सिरोस में बेस मॉडल एचटीके से मिलते हैं ये प्रीमियम फीचर, देखिए पूरी लिस्ट
किआ सिरोस में फ्लश डोर हैंडल और 12.3-इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर बेस वेरिएंट से दिए गए हैं
हाल ही में नई किआ सिरोस से पर्दा उठा है, जो भारत में कोरियन कार कंपनी की किआ सोनेट के बाद दूसरी सब-4 मीटर एसयूवी कार है। इसके वेरिएंट वाइज फीचर की लिस्ट हम पहले ही बना चुके हैं। सिरोस में बेस मॉडल एचटीके से काफी अच्छे फीचर दिए गए हैं। सिरोस एचटीके वेरिएंट में क्या कुछ खास मिलता है, जानेंगे आगे:
किआ सिरोस एचटीके: एक्सटीरियर फीचर
सिरोस एचटीके बेस वेरिएंट में ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलाइट, हेलोजन टेल लाइट, और कवर के साथ 15-इंच स्टील व्हील दिए गए हैं। इनके अलावा इसमें फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स, फ्रंट व रियर बंपर पर सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट, रूफ माउंटेड स्पॉइलर, और शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर भी दिए गए हैं। ये सभी फीचर इस सब-4 मीटर एसयूवी कार को ज्यादा प्रीमियम लुक देते हैं।
किआ सिरोस एचटीके: इंटीरियर फीचर
सिरोस एचटीके वेरिएंट का इंटीरियर भी एक्सटीरियर की तरह प्रीमियम है। सिरोस कार में बेस मॉडल से ड्यूल-टोन ब्लैक और ग्रे केबिन थीम और इससे मैच करती सेमी-लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसमें टिल्ट एडजस्टेबल टू-स्पोक स्टीयरिंग दिया गया है, जिस पर ऑडियो कंट्रोल्स के लिए बटन दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट, सनग्लास होल्डर, और रियर विंडो के लिए सनशेड जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: किआ सिरोस vs किआ सोनेट vs किआ सेल्टोस: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन
किआ सिरोस एचटीके: कंफर्ट फीचर
सिरोस बेस मॉडल केवल अंदर और बाहर से अच्छा नहीं दिखता है, बल्कि इसमें काफी सारे फीचर भी दिए गए हैं, जिसके बारे में हमनें पहले भी बताया है। इन फीचर में 4.2-इंच मल्टी इंफोर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इल्लुमिनेटेड बटन के साथ सभी पावर विंडो, और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) शामिल है। इसमें डे/नाइट इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम), रियर वेंट्स के साथ मैनुअल एसी, फ्रंट व रियर पैसेंजर के लिए टाइप-सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, और फ्रंट पैसेंजर के लिए 12वॉट पावर आउटलेट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
किआ सिरोस एचटीके: इंफोटेनमेंट
आमतौर पर कार के बेस मॉडल में टचस्क्रीन और ऑडियो सिस्टम नहीं मिलता है, लेकिन किआ सिरोस के बेस वेरिएंट में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। किआ मोटर्स ने इसमें बेस वेरिएंट एचटीके से 4-स्पीकर साउंड सिस्टम भी दिया है।
किआ सिरोस एचटीके: सेफ्टी फीचर
सिरोस में काफी सारे सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं जिनमें 6 एयरबैग, डायनामिक गाइडलाइन के साथ रियरव्यू कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) शामिल है। इसमें फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल स्टार्ट असिस्ट, सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: किआ सिरोस का जल्द भारत एनकैप में हो सकता है क्रैश टेस्ट, क्या 5 स्टार रेटिंग ला पाएगी ये कार?
किआ सिरोस एचटीके: इंजन ऑप्शन
एचटीके वेरिएंट में केवल 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। बेस वेरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प नहीं दिया गया है।
वहीं सिरोस के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट्स में 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। इसके अलावा इस सब-4 मीटर एसयूवी कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन (166 पीएस/250 एनएम) की चॉइस भी दी गई है, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं।
किआ सिरोस: प्राइस और कंपेरिजन
भारत में किआ सिरोस को जनवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू हो सकती है। भारत में फिलहाल इस कार के मुकाबले में कोई गाड़ी मौजूद नहीं है, हालांकि प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, और किआ सेल्टोस से रहेगा।
नोट: संदर्भ के हमनें टॉप मॉडल एचटीएक्स प्रो ओ वेरिएंट की फोटो का इस्तेमाल किया है।