• English
  • Login / Register

किआ सिरोस vs किआ सोनेट vs किआ सेल्टोस: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

प्रकाशित: दिसंबर 23, 2024 02:06 pm । सोनूकिया सोनेट‎‌

  • 145 Views
  • Write a कमेंट

किआ सिरोस में सोनेट और सेल्टोस के मुकाबले ज्यादा कंफर्ट फीचर और एक्सट्रा बूट स्पेस मिलता है

किआ सिरोस भारत में कोरियन कार कंपनी की नई पेशकश है। हाल ही में कंपनी ने इसके प्रोडक्शन वर्जन से पर्दा उठाया है, और सिरोस को कंपनी के लाइनअप में सोनेटसेल्टोस के बीच पोजिशन किया गया है। किआ सिरोस में सोनेट और सेल्टोस वाले इंजन और फीचर दिए गए हैं, हालांकि इसका डिजाइन इनसे अलग है। हमनें सिरोस कार का सोनेट और सेल्टोस से स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर कंपेरिजन किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगे:

साइज

मॉडल

किआ सिरोस

किआ सोनेट

किआ सेल्टोस

लंबाई

3995 मिलीमीटर

3995 मिलीमीटर

4365 मिलीमीटर

चौड़ाई

1805 मिलीमीटर

1790 मिलीमीटर

1800 मिलीमीटर

ऊंचाई

1680 मिलीमीटर

1642 मिलीमीटर

1645 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2550 मिलीमीटर

2500 मिलीमीटर

2610 मिलीमीटर

बूट स्पेस

465 लीटर

385 लीटर

433 लीटर

Kia Syros side

  • सिरोस और सोनेट कार की लंबाई एक समान है, जबकि सेल्टोस ये 370 मिलीमीटर छोटी है।

  • हालांकि सिरोस का व्हीलबेस सोनेट से 50 मिलीमीटर ज्यादा बड़ा है, लेकिन सेल्टोस का व्हीलबेस सिरोस से 60 मिलीमीटर बड़ा है।

  • सिरोस की चौड़ाई और ऊंचाई सेल्टोस से क्रमश: 5 मिलीमीटर और 35 मिलीमीटर ज्यादा है।

Kia Seltos Profile

  • सभी एसयूवी कार में सिरोस का बूट स्पेस सबसे ज्यादा 465 लीटर है।

इंजन

मॉडल

किआ सिरोस

किआ सोनेट

किआ सेल्टोस

इंजन

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

120 पीएस

116 पीएस

83  

120 पीएस

116 पीएस

115 पीएस

160 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

172 एनएम

250 एनएम

115 एनएम

172 एनएम

250 एनएम

144 एनएम

253 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

5-स्पीड एमटी

6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी, सीवीटी

6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड एटी

Kia Syros front

  • सिरोस में 120 पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो सोनेट कार में भी मिलता है, इसमें सोनेट और सेल्टोस की तरह 116 पीएस 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है।

  • इनके अलावा सोनेट में 83 पीएस 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जबकि सेल्टोस में 115 पीएस नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया गया है, और ये दोनों इंजन सिरोस में नहीं दिए गए हैं।

  • सोनेट और सेल्टोस में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी का विकल्प भी दिया गया है, वहीं सिरोस में प्रोपर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

फीचर

फीचर

किआ सिरोस

किआ सोनेट

किआ सेल्टोस

एक्सटीरियर

एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो एलईडी हेडलाइट्स

एलईडी टेल लाइट्स

फ्लश-टाइप डोर हैंडल

शार्क फिन एंटीना

रूफ रेल्स

17-इंच अलॉय व्हील्स

एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स

एलईडी फॉग लैंप

कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स

शार्क-फिन एंटीना

16-इंच अलॉय व्हील्स

एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स

कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स

एलईडी फॉग लैंप

शार्क-फिन एंटीना

17-इंच अलॉय व्हील्स

इंटीरियर

डुअल-टोन केबिन थीम (वेरिएंट के आधार पर)

डुअल-टोन ग्रे लेदरेट सीटें

फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

पैडल के लिए मेटल फिनिश

रिक्लाइनिंग और स्लाइडिंग फंक्शन के साथ 60:40 फोल्डेबल रियर सीटें

64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग

व्हाइट इन्सर्ट के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर

लेदरेट रैप्ड स्टीयरिंग

लेदरेट अपहोल्स्ट्री

पैडल के लिए मेटल फिनिश

फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

60:40 फोल्डेबल रियर सीटें

फ्रंट व रियर पैसेंजर के लिए हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट

ऑल-ब्लैक इंटीरियर

लेदरेट रैप्ड स्टीयरिंग

लेदरेट अपहोल्स्ट्री

पैडल के लिए मेटल फिनिश

फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

एम्बिएंट लाइटिंग

रिक्लाइनिंग फंक्शन के साथ 60:40 फोल्डेबल रियर सीटें

फ्रंट व रियर पैसेंजर के लिए हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट

कंफर्ट

12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

ऑटो एसी कंट्रोल के लिए 5 इंच का टच पैनल

रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी

वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीट्स

रियर डोर सनशेड

की फॉब के जरिए सभी डोर विंडो ऑटो अप/डाउन

पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

वायरलेस फोन चार्जर

पावर फोल्डिंग और एडजस्टेबल ओआरवीएम

4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

एयर प्यूरीफायर

पैडल शिफ्टर्स

(सिर्फ ऑटोमैटिक)

क्रूज़ कंट्रोल

ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

पैनोरमिक सनरूफ

ड्राइव और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड

10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी

वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स

एयर प्यूरीफायर

वायरलेस फोन चार्जर

4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

रियर डोर सनशेड

वन-टच ऑटो अप/डाउन ड्राइवर विंडो

पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

पावर फोल्डिंग और एडजस्टेबल ओआरवीएम

पैडल शिफ्टर्स (ऑटोमैटिक)

क्रूज कंट्रोल

ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

सिंगल-पैन सनरूफ

ड्राइव और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड

10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

8 इंच हेड अप डिस्प्ले

डुअल-जोन एसी

वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स

एयर प्यूरीफायर

वायरलेस फोन चार्जर

8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

रियर डोर सनशेड

वन-टच ऑटो अप/डाउन ड्राइवर विंडो

पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

पावर फोल्डिंग और एडजस्टेबल ओआरवीएम

पैडल शिफ्टर्स (ऑटोमैटिक)

क्रूज कंट्रोल

ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

पैनोरमिक सनरूफ

ड्राइव और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड

इंफोटेनमेंट

12.3 इंच टचस्क्रीन

वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

8-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम

कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

10.25 इंच टचस्क्रीन 

7 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले 

कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

10.25 इंच टचस्क्रीन

8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले

कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

सेफ्टी

6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

ईबीडी के साथ एबीएस

ऑटो होल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

रियर वाइपर और वॉशर

रियर डिफॉगर

360-डिग्री कैमरा

फ्रंट, साइड और रियर पार्किंग सेंसर

हिल स्टार्ट असिस्ट

सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक

लेवल 2 एडीएएस

6 एयरबैग

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

360-डिग्री कैमरा

ईबीडी के साथ एबीएस

फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

रियर वाइपर और वॉशर

रियर डिफॉगर

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

हिल स्टार्ट असिस्ट

सभी व्हील डिस्क ब्रेक

सभी के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

लेवल 1 एडीएएस

6 एयरबैग

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

360-डिग्री कैमरा

ईबीडी के साथ एबीएस

फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

रियर वाइपर और वॉशर

रियर डिफॉगर

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

हिल स्टार्ट असिस्ट

सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक

सभी के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

लेवल 2 एडीएएस

Kia Syros interior

  • तीनों किआ एसयूवी कार में काफी सारे फीचर दिए गए हैं, फिर चाहे वे कंफर्ट फीचर हो या फिर सेफ्टी फीचर। हालांकि सिरोस में कुछ यूनिक फीचर दिए गए हैं जिनमें वेंटिलेटेड रियर सीटें, बड़ी 12.3-इंच स्क्रीन (डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन के लिए), और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए एक 5-इंच डिस्प्ले शामिल है।

  • सोनेट और सेल्टोस दोनों में ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन दी गई है, और इनमें 5-इंच क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले का अभाव है।

Kia Syros panoramic sunroof

  • किआ सिरोस और किआ सेल्टोस में पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है, जबकि किआ सोनेट में केवल सिंगल-पैन सनरूफ दिया गया है।

  • तीनों एसयूवी में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। सिरोस और सेल्टोस में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जबकि सोनेट में लेवल 1 एडीएएस दिया गया है।

  • सिरोस में फैक्ट्री फिटेड ड्यूल कैमरा डैशकैम का एडवांटेज भी मिलता है। वहीं सेल्टोस में 8-इंच हेड्स-अप डिस्प्ले दी गई है।

प्राइस

किआ सिरोस

किआ सोनेट

किआ सेल्टोस

9.70 लाख रुपये से शुरू (संभावित)

8 लाख रुपये से 15.77 लाख रुपये

10.90 लाख रुपये से 20.45 लाख रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

किआ सिरोस की कीमत सोनेट और सेल्टोस की प्राइस के बीच में होगी।

निष्कर्ष

Kia Syros rear

इस कंपेरिजन के बाद यह स्पष्ट है कि किआ सिरोस ना केवल किआ इंडिया के लाइनअप में अन्य दोनों एसयूवी कार के बराबर है, बल्कि इसमें बड़ी टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड रियर सीटें, और ड्यूल-कैमरा डैशकैम जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं। खास बात ये है कि सिरोस में सेल्टोस के मुकाबले 32 लीटर ज्यादा बूट स्पेस भी मिलता है।

वहीं किआ सोनेट में वेंटिलेटेड रियर सीटें और लेवल 2 एडीएएस जैसे फीचर का अभाव है, हालांकि इसमें लेवल 1 एडीएएस दिया गया है। सेल्टोस की बात करें तो यह तीनों एसयूवी में सबसे बड़ी है, और इसमें ज्यादा पावरफुल 160 पीएस टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया गया है।

इसलिए, अगर आप फीचर लोडेड और प्रैक्टिकल सब-4 मीटर एसयूवी कार लेना चाहते हैं तो सिरोस इस कंपेरिजन में सबसे आगे है। हालांकि अगर आप बड़े साइज और पावरफुल कार को अहमियत देते हैं तो फिर सेल्टोस पर विचार कर सकते हैं।

यह भी देखें: किआ सोनेट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सोनेट‎‌ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience