• English
  • Login / Register

नई किआ सिरोस के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां

प्रकाशित: दिसंबर 21, 2024 11:43 am । सोनूकिया सिरोस

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

Kia Syros variant-wise features explained

हाल ही में किआ मोटर्स ने अपनी नई सब-4 मीटर एसयूवी कार सिरोस से पर्दा उठाया है, जिसे कंपनी के लाइनअप में किआ सोनेट और किआ सेल्टोस के बीच पोजिशन किया गया है। किआ सिरोस में कई प्रीमियम फीचर दिए गए हैं और कुछ तो ऐसे फीचर भी दिए गए हैं जो सोनेट और सेल्टोस तक में उपलब्ध नहीं है। यहां हम जानेंगे किआ सेल्टोस के किस वेरिएंट में कौनसे फीचर दिए गए हैं:

किआ सिरोस एचटीके

Kia Syros 12.3-inch touchscreen (image of top-spec variant used for representational purposes only)

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • ऑटो हैलोजन हेडलाइट्स

  • कवर के साथ 15 इंच स्टील व्हील

  • फ्लश डोर हैंडल

  • फ्रंट और रियर सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट्स

  • शार्क फिन एंटीना

  • रूफ-माउंटेड स्पॉयलर

  • ऑरेंज असेंट के साथ ब्लैक और ग्रे ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम

  • ब्लैक और ग्रे सेमी-लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

  • 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील

  • फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

  • एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट

  • सनग्लास होल्डर

  • पीछे वाले डोर के लिए सनशेड

  •  

  • 4.2 इंच मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल

  • टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • इलुमिनेटेड बटन के साथ सभी पावर विंडो

  • स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल

  • डे-नाइट इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम)

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम)

  • रियर वेंट्स के साथ मैनुअल एसी

  • फ्रंट और रियर पैसेंजर के लिए टाइप-सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट

  • फ्रंट पैसेंजर के लिए 12वॉट पावर आउटलेट

  •  

  • 12.3 इंच टचस्क्रीन

  • 4 स्पीकर

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  •  

  • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

  • डायनामिक गाइडलाइन के साथ रियरव्यू कैमरा

  • एंटी-थेफ्ट अलार्म

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • ब्रेक असिस्ट

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • हिल स्टार्ट असिस्ट

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  •  


सिरोस के बेस मॉडल एचटीके में बेसिक लेकिन जरूरी फीचर दिए गए हैं, जिनमें हेलोजन हेडलाइट, कवर के साथ स्टील व्हील, मैनुअल एसी, और एमआईडी के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। हालांकि इसमें फ्लश डोर हैंडल, 12.3-इंच टचस्क्रीन, 4-स्पीकर, सेमी-लेदरेट सीटें, और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे प्रीमियम फीचर भी दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, टीपीएमएस, रियरव्यू कैमरा, और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

किआ सिरोस एचटीके (ओ)

Kia Syros side

बेस मॉडल से ऊपर वाले एचटीके (ओ) में बेस वेरिएंट के मुकाबले ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • 16 इंच के अलॉय व्हील (केवल डीजल इंजन के साथ)

  • ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर

  • रूफ रेल

  •  

  • पैसेंजर साइड सनशेड पर वेनिटी मिरर

  • पैसेंजर साइड सीट बैक पॉकेट

  •  

  • सिंगल-पैन सनरूफ

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम

  •  


  • 2 tweeters


  • -


सिरोस एचटीके (ओ) में रूफ रेल्स और अलॉय व्हील दिए गए हैं लेकिन ये केवल डीजल पावरट्रेन ऑप्शन के साथ दिए गए हैं। इनके अलावा इसमें सिंगल-पैन सनरूफ, ऑटो फोल्ड ओआरवीएम, और 2 ट्विटर भी दिए गए हैं। इसमें एचटीके वेरिएंट वाले ही सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

किआ सिरोस एचटीके प्लस

Kia Syros has a panoramic sunroof

मिड वेरिएंट एचटीएक्स प्लस में एचटीके (ओ) वेरिएंट के मुकाबले ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • फ़ॉलो-मी-होम हेडलाइट्स (केवल टर्बो-पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट के साथ)

  • 16-इंच अलॉय व्हील्स

  • बोनट के नीचे ग्लोसी ब्लैक स्ट्रिप

  •  

  • ग्रीन असेंट के साथ ब्लू और ग्रे ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम

  • ब्लू और ग्रे सेमी-लेदरेट सीटें

  • रिक्लाइनिंग और स्लाइडिंग फंक्शन के साथ 60:40 फोल्डेबल रियर सीट

  • कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • रियर पार्सल ट्रे

  • फ्रंट और रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • फ्रंट पैसेंजर्स के लिए रिट्रैक्टेबल कपहोल्डर्स (केवल टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ)

  •  

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • क्रूज़ कंट्रोल

  • ड्राइव और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड

  • (केवल टर्बो-पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट)

  • ड्राइवर-साइड विंडो वन-टच अप/डाउन

  • (केवल टर्बो-पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट)

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप (केवल टर्बो-पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट के साथ)

  • पैडल शिफ्टर्स (केवल टर्बो-पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट के साथ)


  • -

  • सभी डिस्क ब्रेक

  • ऑटो होल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (केवल टर्बो-पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट के साथ)

  •  


 

एचटीके प्लस वेरिएंट में सभी पावरट्रेन ऑप्शन के साथ 16-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं और इस वेरिएंट से सिरोस में पैनोमिरक सनरूफ मिलना शुरू होता है, और इसमें अलग केबिन थीम भी दी गई है। किआ ने इसमें सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक व क्रूज कंट्रोल भी दिया है। टर्बो-पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट में पेडल शिफ्टर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: किआ सिरोस इंटीरियर फोटो गैलरी: इन 15 तस्वीरों के जरिए देखिए अंदर से कैसी दिखती है ये कार

किआ सिरोस एचटीएक्स

Kia Syros 3-pod headlight design with LED DRL
Kia Syros ventilated seat button

एचटीएक्स वेरिएंट में एचटीके प्लस वेरिएंट के मुकाबले ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • फॉलो-मी-होम फंक्शनैलिटी के साथ एलईडी हेडलाइट्स

  • इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर के साथ एलईडी डीआरएल

  • एलईडी टेल लाइट्स

  •  

  • ब्लू और ग्रे लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

  • लेदरेट रेप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब

  • डोर पैड और डोर आर्मरेस्ट पर लेदरेट मटीरियल

  • बूट लैंप

  • ड्राइवर और पैसेंजर साइड सीट बैक पॉकेट

  •  

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • की फोब के जरिए सभी विंडो ऑटो अप/डाउन

  •  


  • -

  • रियर वाइपर और वॉशर

इस वेरिएंट में एलईडी हेडलाइट और डीआरएल दी गई है, वहीं स्टीयरिंग व्हील और गियर नोब पर लेदरेट रेपिंग की गई है। एचटीएक्स वेरिएंट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, सभी विंडो ऑटो अप-डाउन (रिमोटली), पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, और सभी पावरट्रेन ऑप्शन के साथ रियर वाइपर व वाशर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

किआ सिरोस एचटीएक्स प्लस

Kia Syros interior

एचटीएक्स प्लस वेरिएंट में एचटीएक्स वेरिएंट के मुकाबले ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • 17 इंच के अलॉय व्हील

  • पडल लैंप

  •  

  • ऑरेंज असेंट के साथ डुअल-टोन इंटीरियर

  • डुअल-टोन ग्रे लेदरेट सीटें

  • पैडल के लिए मेटल फ़िनिश

  • सभी पैसेंजर के लिए रिट्रेक्टेबल कपहोल्डर

  •  

  • 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • ऑटो एसी कंट्रोल के लिए 5 इंच टच पैनल

  • वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीट

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • 4 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

  • 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग

  • एयर प्यूरीफायर

  • पैडल शिफ्टर्स

  •  

  • 8-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम

  • अपडेट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  •  

  • डुअल-कैमरा डैशकैम

  • रियर डिस्क ब्रेक

  • ऑटो होल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  •  

एचटीएक्स प्लस वेरिएंट में 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, बड़ी 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टच इनेबल एसी पेनल, वेंटिलेटेड रियर सीटें, और पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें पेडल लैंप, अलग इंटीरियर, लेदरेट सीटें, और 8-स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इस वेरिएंट में ड्यूल कैमरा डैशकैम, रियर डिस्क ब्रेक, और सभी पावरट्रेन ऑप्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

किआ सिरोस एचटीएक्स प्लस (ओ)

Kia Syros 360-degree camera

टॉप मॉडल एचटीएक्स प्लस (ओ) में एचटीएक्स प्लस वेरिएंट के मुकाबले ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी


  • -


  • -


  • -


  • -

  • साइड पार्किंग सेंसर

  • लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस)

  • ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा

किआ सिरोस टॉप मॉडल एचटीएक्स प्लस (ओ) में कोई एक्सट्रा एक्सटीरियर, इंटीरियर और कंफर्ट फीचर नहीं जोड़े गए हैं। हालांकि इसमें साइड पार्किंग सेंसर, लेवल 2 एडीएएस और 360 डिग्री कैमरा जैसे एडिशनल फीचर दिए गए हैं।

इंजन

Kia Syros 1-litre turbo-petrol engine

सिरोस में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर 4-सिलेंडर डीजल

पावर

120 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

172 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी/ 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी

यह भी पढ़ें: किआ सिरोस के वेरिएंट वाइज इंजन-ट्रांसमिशन और कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने

प्राइस और कंपेरिजन

Kia Syros rear

किआ सिरोस को जनवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू हो सकती है। भारत में फिलहाल किआ की नई सब-4 मीटर एसयूवी कार के मुकाबले में कोई भी गाड़ी मौजूद नहीं है, हालांकि प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, और किआ सेल्टोस जैसी कार से रहेगा।


यह भी पढ़ें: किआ सिरोस की बुकिंग 3 जनवरी से होगी शुरू, फरवरी से मिलेगी एसयूवी कार की डिलीवरी

was this article helpful ?

किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
H
hasmukh
Dec 21, 2024, 9:51:17 PM

HTX PLUS DIESEL AUTOMATIc price?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience