किआ सिरोस इंटीरियर फोटो गैलरी: इन 15 तस्वीरों के जरिए देखिए अंदर से कैसी दिखती है ये कार
प्रकाशित: दिसंबर 19, 2024 06:40 pm । भानु । किया सिरोस
- 985 Views
- Write a कमेंट
किआ सिरोस भारत में इस कोरियन कारमेकर की एकदम नई कार है। जहां सिरोस को ट्रेडिशनल बॉक्सी एसयूवी डिजाइन दिया गया है तो वहीं इसका केबिन काफी फ्यूचरिस्टक है। यदि आप सिरोस के इंटीरियर को बेहद करीब से देखना चाहते हैं तो हमनें यहां इसकी डीटेल्स के साथ 15 असल तस्वीरों की गैलरी बनाई है जो इस प्रकार से है:
किआ सिरोस में ब्लैक और ग्रे ड्युअल टोन केबिन थीम के साथ पेश किया गया जिसका डैशबोर्ड किआ ईवी9 से इंस्पायर्ड है और इसमें 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें डैशबोर्ड की पूरी चौड़ाई को कवर करता ग्लॉस ग्रे एलिमेंट भी दिया गया वहीं इसके एसी वेंट्स स्लिम है और इनका शेप रेक्टेंगुलर है।
इसके केबिन की सबसे बड़ी हाइलाइट इसमें दिया गया ट्रिपल स्क्रीन सेटअप है जिसमें से एक इंफोटेनमेंट और एक ड्राइवर डिस्प्ले के लिए 12.3 इंच की डिस्प्ले है और एक क्लाइमेट कंट्रोल के लिए 5 इंच की यूनिट है।
टचस्क्रीन यूनिट के नीचे ही इंफोटेनमेंट के लिए फिजिकल कंट्रोल्स के साथ वॉल्यूम कंट्रोल करने के लिए स्क्रॉल टाइप कंट्रोल दिया गया है। इसके नीचे ही क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट के लिए फिजिकल कंट्रोल्स और इनके नीचे मल्टीपल चार्जिंग ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें टाइप सी पोर्ट और वायरेल चार्जिंग पैड शामिल है।
इसके अलावा गियर शिफ्टर के पास ही कंसोल में पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप,360 डिग्री कैमरा और पार्किंग सेंसर बटन भी दिए गए हैं। इसके डीसीटी और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में दिए गए गियर लिवर को ड्युअल टोन मैट और ग्लॉस ग्रे कलर में फिनिशिंग दी गई है जबकि स्पोर्टी लुक के लिए एक ऑरेन्ज स्ट्रिप भी दी गई है।
इंटीरियर डोर हैंडल्स को ब्रश्ड सिल्वर फिनिशिंग दी गई है जबकि 3 लेवल वेंटिलेटेड सीट कंट्रोल्स को डोर पर पोजिशन किया गया है। किआ ने सिरोस में 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट भी दी है। बता दें कि ड्राइवर सीट के लिए हाइट एडजस्टमेंट मैनुअल ही है।
इसमें सीटों को भी ड्युअल टोन ब्लैक और ग्रे पैटर्न दिया गया जिनपर लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। रियर पैसेंजर्स के लिए इसमें सेंटर आर्मरेस्ट,सन ब्लाइंड्स और 3 लेवल सीट वेंटिलेशन भी दिया गया है।
फ्रंट की तरह इसमें रियर सीट पर वेंटिलेशन कंट्रोल भी दिया गया जो डोर पर पोजिशन है। सुविधा के लिए इसमें रियर सीट पर टाइप सी चार्जिंग पोर्ट्स और एसी वेंट्स भी दिए गए हैं।
वहीं फ्रंट रो सीट्स पर आर्मरेस्ट भी दिया गया है जिसमें एयर प्योरिफायर लगा है।
किआ ने सिरोस के टॉप वेरिएंट्स में पैनोरमिक सनरूफ दी है जबकि इसके लोअर वेरिएंट में सिंगल पेन यूनिट भी दी गई है।
सिरोस एसयूवी में 6 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं । इसके अलावा इसमें एक डुअल-कैमरा डैशकैम और ऑटो-होल्ड फ़ंक्शन के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी दिया गया है।
पावरट्रेन ऑप्शंस
सिरोस में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी गई है जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
इंजन |
1-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर 4-सिलेंडर डीजल |
पावर |
120 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
172 एनएम |
250 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी/ 7-स्पीड डीसीटी* |
6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी^ |
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
किआ सिरोस को भारत में जनवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू हो सकती है। इसे भारत में कंपनी के एसयूवी कार लाइनअप में किआ सोनेट और किआ सेल्टोस के बीच पोजिशन किया जाएगा। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा, हुंडई क्रेटा, और किआ सेल्टोस जैसी सब-4 मीटर एसयूवी और कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से रहेगा।
यह भी पढ़ें: किआ सिरोस की बुकिंग 3 जनवरी से होगी शुरू, फरवरी से मिलेगी एसयूवी कार की डिलीवरी