• English
  • Login / Register

किआ सिरोस के वेरिएंट वाइज इंजन-ट्रांसमिशन और कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने

संशोधित: दिसंबर 20, 2024 11:19 am | सोनू | किया सिरोस

  • 785 Views
  • Write a कमेंट

किआ सिरोस छह वेरिएंट: एचटीके, एचटीके (ओ), एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस, और एचटीएक्स प्लस में मिलेगी

  • किआ के एसयूवी कार लाइनअप में नई सिरोस को सोनेट और सेल्टोस के बीच पोजिशन किया गया है।

  • किआ सिरोस के प्रोडक्शन वर्जन से पर्दा उठ गया है और इसकी बुकिंग 3 जनवरी 2025 से शुरू होगी।

  • इसमें 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है।

  • सिरोस 8 कलर और 6 वेरिएंट में मिलेगी।

  • किआ सिरोस की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

किआ सिरोस एसयूवी के प्रोडक्शन वर्जन से भारत में पर्दा उठ गया है और इसकी बुकिंग 3 जनवरी 2025 से शुरू होगी। किआ सिरोस कार छह वेरिएंट: एचटीके, एचटीके (ओ), एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस, और एचटीएक्स प्लस (ओ) में मिलेगी। सिरोस गाड़ी कुल आठ कलर और दो इंजन ऑप्शन में मिलेगी। यहां देखिए इसके वेरिएंट वाइज पावरट्रेन और कलर ऑप्शन की जानकारी:

इंजन

किआ सिरोस में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

120 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

172 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

यह भी पढ़ें: किआ सिरोस इंटीरियर फोटो गैलरी: इन 15 तस्वीरों के जरिए देखिए अंदर से कैसी दिखती है ये कार

वेरिएंट अनुसार इंजन ऑप्शन

वेरिएंट

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल एमटी 

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल डीसीटी

1.5-लीटर डीजल एमटी

1.5-लीटर डीजल एटी

एचटीके

एचटीके (ओ)

एचटीके प्लस

एचटीएक्स

एचटीएक्स प्लस

एचटीएक्स (ओ)

  • बेस मॉडल एचटीके में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

  • बेस वेरिएंट से ऊपर वाले एचटीके (ओ) में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है, लेकिन इसमें केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

  • सिरोस के मिड वेरिएंट एचटीके प्लस और एचटीएक्स में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है लेकिन यह ट्रांसमिशन केवल टर्बो-पेट्रोल इंजन के दिया गया है। 

  • टॉप लाइन मॉडल एचटीएक्स प्लस और एचटीएक्स (ओ) में दोनों इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, लेकिन इनमें मैनुअल गियरबॉक्स नहीं मिलता है।

कलर ऑप्शन

किआ सिरोस कुल 8 कलर ऑप्शन में मिलेगी, जो इस प्रकार है:

फ्रॉस्ट ब्लू

स्पार्कलिंग सिल्वर

ग्रेविटी ग्रे

इंपीरियल ब्लू

इंटेंस रेड

पीवटर ऑलिव

ग्लेशियर व्हाइट पर्ल

अरोरा ब्लैक पर्ल

वेरिएंट अनुसार कलर ऑप्शन

अरोरा ब्लैक पर्ल

फ्रॉस्ट ब्लू

स्पार्कलिंग सिल्वर

ग्रेविटी ग्रे

इंपीरियल ब्लू

इंटेंस रेड

पीवटर ऑलिव

ग्लेशियर व्हाइट पर्ल

अरोरा ब्लैक पर्ल

एचटीके

एचटीके(ओ)

एचटीके प्लस

एचटीएक्स

एचटीएक्स प्लस

एचटीएक्स (ओ)

  • किआ सिरोस कुल आठ एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में मिलेगी।

  • किआ ने सिरोस में ड्यूल-टोन केबिन थीम भी दी है, जबकि सीट अपहोल्स्ट्री कलर वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है।

  • बेस मॉडल और इससे ऊपर वाले एचटीके और एचटीके (ओ) वेरिएंट में ब्लैक और ग्रे ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री के साथ ऑरेंज असेंट दिया गया है।

यह भी पढ़ें: किआ सिरोस की बुकिंग 3 जनवरी से होगी शुरू, फरवरी से मिलेगी एसयूवी कार की डिलीवरी

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

किआ सिरोस को भारत में जनवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। वर्तमान में भारत में इसके मुकाबले में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है, हालांकि प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, टाटा नेक्सन, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, और मारुति ग्रैंड विटारा से रहेगा।

was this article helpful ?

किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
R
r k pandit
Dec 20, 2024, 6:40:12 PM

Any exchange offer with Mia syros

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience