• English
  • Login / Register

किआ सिरोस 1 फरवरी 2025 को होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

प्रकाशित: जनवरी 02, 2025 05:45 pm । सोनूकिया सिरोस

  • 664 Views
  • Write a कमेंट

किआ मोटर ने सिरोस एसयूवी की लॉन्च डेट के अलावा डिलीवरी टाइमलाइन का भी खुलासा किया है

Kia Syros launch date confirmed

  • सिरोस कार की प्राइस की घोषणा 1 फरवरी को होगी, और डिलीवरी फरवरी के मध्य से मिलेगी।

  • यह कार छह वेरिएंट: एचटीके, एचटीके (ओ), एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस, और एचटीएक्स प्लस (ओ) में मिलेगी।

  • इसमें 3-पोड एलईडी हेडलाइट, एल-शेप्ड एलईडी टेल लाइट, और फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स दिए गए हैं।

  • केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक और ग्रे थीम, और 2-स्पोट स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

  • इसकी फीचर लिस्ट में 12.3-इंच स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, और वेंटिलेटेड फ्रंट व रियर सीटें शामिल है।

  • पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, और लेवल 2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

  • इसमें किआ सोनेट वाले 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है।

  • इसकी कीमत 9.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

किआ सिरोस से भारत में दिसंबर 2024 में पर्दा उठा था। ये एक प्रीमियम सब-4 मीटर एसयूवी कार है, जिसे कंपनी के लाइनअप में सोनेट और सेल्टोस के बीच पोजिशन किया गया है। अब किआ मोटर्स ने घोषणा की है कि भारत में सिरोस कार को 1 फरवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा और इस गाड़ी की डिलीवरी फरवरी के मध्य से मिलेगी। किया सिरोस एसयूवी कार में क्या कुछ खास मिलेगा, जानेंगे आगे:

किआ सिरोस: ओवरव्यू

Kia Syros

किआ सिरोस को बॉक्सी एसयूवी डिजाइन दिया गया है जो ईवी9 से इंस्पायर्ड है। इसमें 3-पोड एलईडी हेडलाइट, एल-शेप्ड एलईडी टेल लाइट, फ्लश डोर हैंडल, और 17-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें फ्रंट, रियर, और साइड पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं।

Kia Syros interior

केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक और ग्रे थीम के साथ एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट व रियर सीटें दी गई हैं। इसमें ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, पैनोरमिक सनरूफ, और वायरलेस फोन चार्जर भी दिया गया है।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और कोलिशन मिटिगेशन सिस्टम जैसे फंक्शन मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: 2025 में ये 4 किआ कार भारत में हो सकती है लॉन्च

किआ सिरोस: इंजन

Kia Syros 1-litre turbo-petrol engine

किआ सिरोस दो इंजन ऑप्शन में मिलेगी, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

120 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

172 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

किआ सिरोस: प्राइस और कंपेरिजन

Kia Syros rear

किआ सिरोस की कीमत 9.70 लाख रुपये से 16.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। इसे हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा से सस्ती एसयूवी कार के तौर पर चुना जा सकेगा, इसके अलावा इसकी टक्कर टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, और मारुति ब्रेजा जैसी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार से भी रहेगी।

यह भी पढ़ें: किआ सिरोस vs मारुति ब्रेजा: कौनसी सब-4 मीटर एसयूवी कार खरीदें?

किआ मोटर ने सिरोस एसयूवी की लॉन्च डेट के अलावा डिलीवरी टाइमलाइन का भी खुलासा किया है

Kia Syros launch date confirmed

  • सिरोस कार की प्राइस की घोषणा 1 फरवरी को होगी, और डिलीवरी फरवरी के मध्य से मिलेगी।

  • यह कार छह वेरिएंट: एचटीके, एचटीके (ओ), एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस, और एचटीएक्स प्लस (ओ) में मिलेगी।

  • इसमें 3-पोड एलईडी हेडलाइट, एल-शेप्ड एलईडी टेल लाइट, और फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स दिए गए हैं।

  • केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक और ग्रे थीम, और 2-स्पोट स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

  • इसकी फीचर लिस्ट में 12.3-इंच स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, और वेंटिलेटेड फ्रंट व रियर सीटें शामिल है।

  • पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, और लेवल 2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

  • इसमें किआ सोनेट वाले 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है।

  • इसकी कीमत 9.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

किआ सिरोस से भारत में दिसंबर 2024 में पर्दा उठा था। ये एक प्रीमियम सब-4 मीटर एसयूवी कार है, जिसे कंपनी के लाइनअप में सोनेट और सेल्टोस के बीच पोजिशन किया गया है। अब किआ मोटर्स ने घोषणा की है कि भारत में सिरोस कार को 1 फरवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा और इस गाड़ी की डिलीवरी फरवरी के मध्य से मिलेगी। किया सिरोस एसयूवी कार में क्या कुछ खास मिलेगा, जानेंगे आगे:

किआ सिरोस: ओवरव्यू

Kia Syros

किआ सिरोस को बॉक्सी एसयूवी डिजाइन दिया गया है जो ईवी9 से इंस्पायर्ड है। इसमें 3-पोड एलईडी हेडलाइट, एल-शेप्ड एलईडी टेल लाइट, फ्लश डोर हैंडल, और 17-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें फ्रंट, रियर, और साइड पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं।

Kia Syros interior

केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक और ग्रे थीम के साथ एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट व रियर सीटें दी गई हैं। इसमें ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, पैनोरमिक सनरूफ, और वायरलेस फोन चार्जर भी दिया गया है।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और कोलिशन मिटिगेशन सिस्टम जैसे फंक्शन मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: 2025 में ये 4 किआ कार भारत में हो सकती है लॉन्च

किआ सिरोस: इंजन

Kia Syros 1-litre turbo-petrol engine

किआ सिरोस दो इंजन ऑप्शन में मिलेगी, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

120 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

172 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

किआ सिरोस: प्राइस और कंपेरिजन

Kia Syros rear

किआ सिरोस की कीमत 9.70 लाख रुपये से 16.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। इसे हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा से सस्ती एसयूवी कार के तौर पर चुना जा सकेगा, इसके अलावा इसकी टक्कर टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, और मारुति ब्रेजा जैसी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार से भी रहेगी।

यह भी पढ़ें: किआ सिरोस vs मारुति ब्रेजा: कौनसी सब-4 मीटर एसयूवी कार खरीदें?

was this article helpful ?

किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
sreenivasa nayaka hs
Jan 3, 2025, 7:37:43 PM

Milage petrol&disel

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience