2025 में ये 4 किआ कार भारत में हो सकती है लॉन्च
प्रकाशित: दिसंबर 30, 2024 06:48 pm । भानु । किया सिरोस
- 970 Views
- Write a कमेंट
कोरियन कारमेकर किआ को भारतीय मार्केट में काफी समय हो चुका है और अब ये देश की प्रमुख कारमेकर्स में से एक बन गई है जिसने इलेक्ट्रिक और पेट्रोल/डीजल वाली तरह तरह की कारें लॉन्च की है। हमारा मानना है कि 2025 भी किआ के लिए कुछ अलग नहीं होगा जहां वो एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी और अपनी फ्ललैगशिप इलेक्ट्रिक कार को भी अपडेट देगी। इसके अलावा कंपनी पेट्रोल/डीजल कारें भी अगले साल लॉन्च करेगी।
2025 में किआ किन कारों को कर सकती है लॉन्च,जानिए आगे:
नई किआ सिरोस
संभावित लॉन्च: 17 जनवरी , 2025
संभावित कीमत: 9.7 लाख रुपये
किआ सिरोस का डेब्यू इस महीने की शुरूआत में हुआ था और ये सब 4 मीटर एसयूवी कारों का एक प्रीमियम विकल्प है। सिरोस का बॉक्सी डिजाइन फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी9 से इंस्पायर्ड है। किआ सिरोस में फ्रंट और रियर वेंटिलेटेड सीट्स और डिजिटल कंट्रोल पैनल जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। किआ सिरोस में दो इंजन: 120 पीएस पावरफुल 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 116 पीएस पावरफुल 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं।
किआ कैरेंस ईवी
संभावित कीमत: अप्रैल 2025
संभावित कीमत: 20 लाख रुपये
किआ अपनी कार्निवल एमपीवी के ऑल इलेक्ट्रिक वर्जन कैरेंस ईवी को 2025 की पहली छमाही तक लॉन्च कर सकती है। हालांकि इसे रेगुलर वर्जन से अलग दिखाने के लिए इलेक्ट्रिक वर्जन को अलग सा डिजाइन दिया जा सकता है। कंपनी ने फिलहाल अपकमिंग कैरेंस ईवी की पावरट्रेन डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह गाड़ी सिंगल मोटर सेटअप के साथ 400 से 500 किलोमीटर के आसपास की रेंज तय कर सकती है। यह अपकमिंग कार डीसी फ़ास्ट चार्जिंग और व्हीकल-2-लोड फंक्शन को सपोर्ट कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक एमपीवी कार में स्टैंडर्ड कैरेंस वाले कई फीचर्स दिए जा सकते हैं जिनमें ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले (इन्फोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए 10.25 इंच), वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और सनरूफ शामिल हो सकते हैं।
किआ कैैरेंस फेसलिफ्ट
संभावित लॉन्च: जून 2025
संभावित कीमत: 11 लाख रुपये
किआ कैरेंस को 2025 में एक बड़ा अपडेट दिया जा सकता है। इस साल इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है और इसके एक्सटीरियर में कुछ बदलाव भी देखे गए हैं जहां अपडेटेड फ्रंट प्रोफाइल और नए डिजाइन का टेललैंप नजर आए थे। केबिन की बात करें तो इसमें 10.25 ड्युअल इंच डिजिटल डिस्प्ले नजर आ सकती है। किआ इसमें एडीएएस का फीचर भी दे सकती है जो कंपनी की अभी एकमात्र ऐसी कार है जिसमें ये फीचर नहीं दिया गया है। इसके मौजूदा मॉडल में तीन इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं और इसके फेसलिफ्ट मॉडल में भी यही इंजन के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं।
किआ ईवी6 फेसलिफ्ट
संभावित डेब्यू: अक्टूबर 2025
संभावित कीमत: 63 लाख रुपये
ईवी6 किआ की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार है और इसे 2025 में अपडेट दिया जा सकता है। ईवी6 फेसलिफ्ट को इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया जा चुका है जिसके फ्रंट में मामूली बदलाव किए गए हैं। इसके केबिन में इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए नई हाउसिंंग और अपडेटेड 12 इंच हेड्स अप डिस्प्ले दी गई है। इसके पावरट्रेन में सबसे बड़ा बदलाव हुआ है जिसमें 84 केडब्ल्यूएच का बड़ा बैटरी पैक दिया गया जिसकी दावाकृत रेंज 494 किलोमीटर है। इसके इंडियन वर्जन में भी यही फीचर दिए जा सकते हैं।
किआ कि कौनसी कार का है आपको इंतजार? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।