• English
  • Login / Register

किआ सिरोस vs मारुति ब्रेजा: कौनसी सब-4 मीटर एसयूवी कार खरीदें?

संशोधित: जनवरी 01, 2025 10:43 am | स्तुति | किया सिरोस

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

मारुति ब्रेजा लंबे समय से सेगमेंट की पॉपुलर कार है, जबकि सिरोस एक फीचर लोडेड कार है जो मुकाबले में मौजूद कारों को कड़ी टक्कर देगी

Kia Syros vs Maruti Brezza: Specifications Compared

 

हाल ही में किआ सिरोस से भारत में पर्दा उठा है। यह सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की प्रीमियम कार है। इस सेगमेंट में मारुति ब्रेजा का दबदबा लंबे समय से कायम है। सिरोस कार की बॉडी स्टाइल एकदम यूनीक है और इसमें नया व फीचर लोडेड केबिन दिया गया है। यह गाड़ी दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। यहां हमनें कीमत, साइज, इंजन ऑप्शन और फीचर के मोर्चे पर इन दोनों सबकॉम्पेक्ट एसयूवी का कंपेरिजन किया है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर: 

कीमत 

किआ सिरोस 

9.70 लाख रुपए से 16.50 लाख रुपए (अनुमानित) 

मारुति ब्रेजा 

8.34 लाख रुपए से 14.14 लाख रुपए 

सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार हैं। 

किआ सिरोस की कीमत से जल्द पर्दा उठ सकता है, अनुमान है कि इस गाड़ी की कीमत 9.70 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। यदि कंपनी इसकी यही कीमत रखती है तो मारुति ब्रेजा का एंट्री-लेवल वेरिएंट सिरोस एसयूवी के बेस वेरिएंट से 1.3 लाख रुपए सस्ता होगा।

साइज

Kia Syros

 

किआ सिरोस

मारुति ब्रेजा 

अंतर 

लंबाई 

3,995 मिलीमीटर 

3,995 मिलीमीटर 

कोई अंतर नहीं 

चौड़ाई 

1,805 मिलीमीटर 

1,790 मिलीमीटर 

+ 15 मिलीमीटर 

ऊंचाई 

1,680 मिलीमीटर 

1,685 मिलीमीटर 

(- 5 मिलीमीटर )

व्हीलबेस 

2,550 मिलीमीटर 

2,500 मिलीमीटर 

+ 50 मिलीमीटर 

बूट स्पेस 

465 लीटर 

328 लीटर 

137 लीटर 

Maruti Brezza

इन दोनों सब-4 मीटर एसयूवी कार की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई बराबर है, लेकिन सिरोस कार के व्हीलबेस का साइज ब्रेजा से 50 मिलीमीटर ज्यादा है और इसमें ज्यादा बूट स्पेस भी मिलता है। ब्रेजा के मुकाबले सिरोस में थोड़ा बेहतर केबिन स्पेस मिलता है और लंबी दूरी के सफर में इसमें ज्यादा लगेज भी रखा जा सकता है।

इंजन ऑप्शन 

Kia Syros 1-litre turbo-petrol engine

इन दोनों सब-4 मीटर एसयूवी कार में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं: 

 

किआ सिरोस 

मारुति ब्रेजा 

इंजन 

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर डीजल 

1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

1.5-लीटर पेट्रोल + सीएनजी 

पावर 

120 पीएस 

116 पीएस 

103 पीएस 

88 पीएस 

टॉर्क 

172 एनएम 

250 एनएम 

137 एनएम 

121.5 एनएम 

ट्रांसमिशन *

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी 

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी*

5-स्पीड एमटी 

*एमटी = मैनुअल ट्रांसमिशन ; एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ; डीसीटी =ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन 

किआ सिरोस कार में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जबकि ब्रेजा एसयूवी में इन दोनों इंजन का अभाव है।

Maruti Brezza 6-speed AT

ब्रेजा कार में 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और ऑप्शनल सीएनजी किट दी गई है। इसका सीएनजी वर्जन यहां सबसे ज्यादा माइलेज देने में सक्षम हो सकता है।

फीचर

Kia Syros interior

फीचर 

किआ सिरोस 

मारुति ब्रेजा 

एक्सटीरियर 

  • ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी टेललाइट

  • फ्लश-टाइप डोर हैंडल

  • शार्क फिन एंटीना

  • रूफ रेल

  • 17-इंच के अलॉय व्हील

  • ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी फ्रंट फॉग लैंप

  • 16-इंच के अलॉय व्हील

  • रूफ रेल

  • शार्क फिन एंटीना

इंटीरियर 

  • डुअल-टोन केबिन थीम (वेरिएंट अनुसार)

  • डुअल-टोन लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और फ्रंट आर्मरेस्ट

  • फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

  • कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • पैडल के लिए मेटल फ़िनिश

  • रिक्लाइनिंग और स्लाइडिंग फ़ंक्शन के साथ 60:40 फोल्डेबल रियर सीटें

  • 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग

  • ब्राउन इंसर्ट के साथ ऑल-ब्लैक केबिन थीम

  • सेमी लैदर सीट अपहोलस्ट्री

  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीटें

  • स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

  • कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • सभी सीटों के लिए हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • रियर पार्सल ट्रे

  • एम्बिएंट लाइटिंग 

कंफर्ट 

  • 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • एसी कंट्रोल के लिए 5-इंच का टच पैनल

  • रियर वेंट के साथ ऑटो एसी

  • वेंटिलेटेड फ्रंट व रियर सीटें

  • रियर विंडो सनशेड

  • की फॉब के जरिए ऑल डोर विंडो ऑटो अप/डाउन

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • पावर फोल्डिंग और एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट

  • एयर प्यूरीफायर 

  • पैडल शिफ्टर्स (केवल ऑटोमेटिक वेरिएंट)

  • ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर (आईआरवीएम)

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • ड्राइव और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड

  • कलर्ड एमआईडी (मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले) के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • हेडअप डिस्प्ले

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और ऑटो-फोल्ड ओआरवीएम

  • क्रूज कंट्रोल

  • सिंगल-पेन सनरूफ

  • रियर वेंट के साथ ऑटो एसी

  • वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • कूल्ड ग्लव बॉक्स

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • कीलेस एंट्री

  • ड्राइवर-साइड वन-टच अप/डाउन के साथ पावर विंडो

  • पैडल शिफ्टर्स (केवल एटी)

इंफोटेनमेंट 

  • 12.3-इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • 8-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी 

  • 9-इंच टचस्क्रीन

  • 6-स्पीकर साउंड सिस्टम

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी 

सेफ्टी 

  • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • ऑटो होल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • रियर वाइपर और वॉशर

  • रियर डीफॉगर

  • 360-डिग्री कैमरा

  • फ्रंट, साइड और रियर पार्किंग सेंसर

  • हिल स्टार्ट असिस्ट

  • सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक

  • लेवल 2 एडीएएस

  • 6 एयरबैग

  • 360-डिग्री कैमरा

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • रियर डीफॉगर

  • रियर वाइपर और वॉशर

  • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक

  • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

Maruti Brezza interior

किआ सिरोस और मारुति ब्रेजा में ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, रियर वेंट के साथ ऑटो एसी और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। इन दोनों कारों में ईएससी, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर कॉमन मिलते हैं।

सिरोस कार में वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीटें, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, फ्लश-टाइप डोर हैंडल, 12.3-इंच डिस्प्ले और 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) जैसे फीचर दिए गए हैं। जबकि, ब्रेजा एसयूवी में फ्रंट फॉग लैंप और हेडअप डिस्प्ले मिलता है, इन दोनों फीचर की किआ सिरोस में कमी है।

कौनसी एसयूवी कार खरीदें?

Maruti Brezza

मारुति ब्रेजा लंबे समय से सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कार है। इसकी डिजाइन एसयूवी कार जैसी है और इसमें सिंपल ब्लैक केबिन दिया गया है। इस गाड़ी में कई काम के फीचर दिए गए हैं, जिनमें 9-इंच टचस्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जर और 6 एयरबैग शामिल है। इसमें सेगमेंट का सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला इंजन दिया गया है, साथ ही इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है। यदि आप एक फीचर लोडेड सब-4 मीटर एसयूवी चाहते हैं तो ब्रेजा को चुनना परफेक्ट चॉइस रहेगी।

Kia Syros Rear

वहीं, किआ सिरोस एकदम नई व प्रीमियम कार है जिसमें यूनीक डिजाइन मिलती है। इस गाड़ी में वेंटिलेटेड सीटें (पीछे भी), पैनोरमिक सनरूफ, डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले और 8-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इस एसयूवी कार में पावरफुल टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। अगर आप एक ज्यादा स्टाइलिश और फीचर लोडेड एसयूवी कार चाहते हैं तो किआ सिरोस को चुन सकते हैं।

आप किआ सिरोस और मारुति ब्रेजा में से कौनसी एसयूवी कार खरीदना पसंद करेंगे? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

मारुति ब्रेजा लंबे समय से सेगमेंट की पॉपुलर कार है, जबकि सिरोस एक फीचर लोडेड कार है जो मुकाबले में मौजूद कारों को कड़ी टक्कर देगी

Kia Syros vs Maruti Brezza: Specifications Compared

 

हाल ही में किआ सिरोस से भारत में पर्दा उठा है। यह सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की प्रीमियम कार है। इस सेगमेंट में मारुति ब्रेजा का दबदबा लंबे समय से कायम है। सिरोस कार की बॉडी स्टाइल एकदम यूनीक है और इसमें नया व फीचर लोडेड केबिन दिया गया है। यह गाड़ी दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। यहां हमनें कीमत, साइज, इंजन ऑप्शन और फीचर के मोर्चे पर इन दोनों सबकॉम्पेक्ट एसयूवी का कंपेरिजन किया है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर: 

कीमत 

किआ सिरोस 

9.70 लाख रुपए से 16.50 लाख रुपए (अनुमानित) 

मारुति ब्रेजा 

8.34 लाख रुपए से 14.14 लाख रुपए 

सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार हैं। 

किआ सिरोस की कीमत से जल्द पर्दा उठ सकता है, अनुमान है कि इस गाड़ी की कीमत 9.70 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। यदि कंपनी इसकी यही कीमत रखती है तो मारुति ब्रेजा का एंट्री-लेवल वेरिएंट सिरोस एसयूवी के बेस वेरिएंट से 1.3 लाख रुपए सस्ता होगा।

साइज

Kia Syros

 

किआ सिरोस

मारुति ब्रेजा 

अंतर 

लंबाई 

3,995 मिलीमीटर 

3,995 मिलीमीटर 

कोई अंतर नहीं 

चौड़ाई 

1,805 मिलीमीटर 

1,790 मिलीमीटर 

+ 15 मिलीमीटर 

ऊंचाई 

1,680 मिलीमीटर 

1,685 मिलीमीटर 

(- 5 मिलीमीटर )

व्हीलबेस 

2,550 मिलीमीटर 

2,500 मिलीमीटर 

+ 50 मिलीमीटर 

बूट स्पेस 

465 लीटर 

328 लीटर 

137 लीटर 

Maruti Brezza

इन दोनों सब-4 मीटर एसयूवी कार की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई बराबर है, लेकिन सिरोस कार के व्हीलबेस का साइज ब्रेजा से 50 मिलीमीटर ज्यादा है और इसमें ज्यादा बूट स्पेस भी मिलता है। ब्रेजा के मुकाबले सिरोस में थोड़ा बेहतर केबिन स्पेस मिलता है और लंबी दूरी के सफर में इसमें ज्यादा लगेज भी रखा जा सकता है।

इंजन ऑप्शन 

Kia Syros 1-litre turbo-petrol engine

इन दोनों सब-4 मीटर एसयूवी कार में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं: 

 

किआ सिरोस 

मारुति ब्रेजा 

इंजन 

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर डीजल 

1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

1.5-लीटर पेट्रोल + सीएनजी 

पावर 

120 पीएस 

116 पीएस 

103 पीएस 

88 पीएस 

टॉर्क 

172 एनएम 

250 एनएम 

137 एनएम 

121.5 एनएम 

ट्रांसमिशन *

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी 

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी*

5-स्पीड एमटी 

*एमटी = मैनुअल ट्रांसमिशन ; एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ; डीसीटी =ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन 

किआ सिरोस कार में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जबकि ब्रेजा एसयूवी में इन दोनों इंजन का अभाव है।

Maruti Brezza 6-speed AT

ब्रेजा कार में 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और ऑप्शनल सीएनजी किट दी गई है। इसका सीएनजी वर्जन यहां सबसे ज्यादा माइलेज देने में सक्षम हो सकता है।

फीचर

Kia Syros interior

फीचर 

किआ सिरोस 

मारुति ब्रेजा 

एक्सटीरियर 

  • ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी टेललाइट

  • फ्लश-टाइप डोर हैंडल

  • शार्क फिन एंटीना

  • रूफ रेल

  • 17-इंच के अलॉय व्हील

  • ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी फ्रंट फॉग लैंप

  • 16-इंच के अलॉय व्हील

  • रूफ रेल

  • शार्क फिन एंटीना

इंटीरियर 

  • डुअल-टोन केबिन थीम (वेरिएंट अनुसार)

  • डुअल-टोन लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और फ्रंट आर्मरेस्ट

  • फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

  • कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • पैडल के लिए मेटल फ़िनिश

  • रिक्लाइनिंग और स्लाइडिंग फ़ंक्शन के साथ 60:40 फोल्डेबल रियर सीटें

  • 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग

  • ब्राउन इंसर्ट के साथ ऑल-ब्लैक केबिन थीम

  • सेमी लैदर सीट अपहोलस्ट्री

  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीटें

  • स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

  • कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • सभी सीटों के लिए हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • रियर पार्सल ट्रे

  • एम्बिएंट लाइटिंग 

कंफर्ट 

  • 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • एसी कंट्रोल के लिए 5-इंच का टच पैनल

  • रियर वेंट के साथ ऑटो एसी

  • वेंटिलेटेड फ्रंट व रियर सीटें

  • रियर विंडो सनशेड

  • की फॉब के जरिए ऑल डोर विंडो ऑटो अप/डाउन

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • पावर फोल्डिंग और एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट

  • एयर प्यूरीफायर 

  • पैडल शिफ्टर्स (केवल ऑटोमेटिक वेरिएंट)

  • ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर (आईआरवीएम)

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • ड्राइव और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड

  • कलर्ड एमआईडी (मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले) के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • हेडअप डिस्प्ले

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और ऑटो-फोल्ड ओआरवीएम

  • क्रूज कंट्रोल

  • सिंगल-पेन सनरूफ

  • रियर वेंट के साथ ऑटो एसी

  • वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • कूल्ड ग्लव बॉक्स

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • कीलेस एंट्री

  • ड्राइवर-साइड वन-टच अप/डाउन के साथ पावर विंडो

  • पैडल शिफ्टर्स (केवल एटी)

इंफोटेनमेंट 

  • 12.3-इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • 8-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी 

  • 9-इंच टचस्क्रीन

  • 6-स्पीकर साउंड सिस्टम

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी 

सेफ्टी 

  • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • ऑटो होल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • रियर वाइपर और वॉशर

  • रियर डीफॉगर

  • 360-डिग्री कैमरा

  • फ्रंट, साइड और रियर पार्किंग सेंसर

  • हिल स्टार्ट असिस्ट

  • सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक

  • लेवल 2 एडीएएस

  • 6 एयरबैग

  • 360-डिग्री कैमरा

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • रियर डीफॉगर

  • रियर वाइपर और वॉशर

  • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक

  • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

Maruti Brezza interior

किआ सिरोस और मारुति ब्रेजा में ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, रियर वेंट के साथ ऑटो एसी और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। इन दोनों कारों में ईएससी, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर कॉमन मिलते हैं।

सिरोस कार में वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीटें, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, फ्लश-टाइप डोर हैंडल, 12.3-इंच डिस्प्ले और 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) जैसे फीचर दिए गए हैं। जबकि, ब्रेजा एसयूवी में फ्रंट फॉग लैंप और हेडअप डिस्प्ले मिलता है, इन दोनों फीचर की किआ सिरोस में कमी है।

कौनसी एसयूवी कार खरीदें?

Maruti Brezza

मारुति ब्रेजा लंबे समय से सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कार है। इसकी डिजाइन एसयूवी कार जैसी है और इसमें सिंपल ब्लैक केबिन दिया गया है। इस गाड़ी में कई काम के फीचर दिए गए हैं, जिनमें 9-इंच टचस्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जर और 6 एयरबैग शामिल है। इसमें सेगमेंट का सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला इंजन दिया गया है, साथ ही इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है। यदि आप एक फीचर लोडेड सब-4 मीटर एसयूवी चाहते हैं तो ब्रेजा को चुनना परफेक्ट चॉइस रहेगी।

Kia Syros Rear

वहीं, किआ सिरोस एकदम नई व प्रीमियम कार है जिसमें यूनीक डिजाइन मिलती है। इस गाड़ी में वेंटिलेटेड सीटें (पीछे भी), पैनोरमिक सनरूफ, डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले और 8-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इस एसयूवी कार में पावरफुल टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। अगर आप एक ज्यादा स्टाइलिश और फीचर लोडेड एसयूवी कार चाहते हैं तो किआ सिरोस को चुन सकते हैं।

आप किआ सिरोस और मारुति ब्रेजा में से कौनसी एसयूवी कार खरीदना पसंद करेंगे? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

was this article helpful ?

किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
K
karanam eswararao
Dec 31, 2024, 3:52:00 PM

What is the ground clearance of Kia Syros

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience