• English
  • Login / Register

किआ सिरोस एचटीएक्स प्लस (ओ) टर्बो डीसीटी vs किआ कैरेंस प्रेस्टीज प्लस (ओ) 7-सीटर टर्बो डीसीटी: कौनसा वेरिएंट चुनें?

प्रकाशित: फरवरी 09, 2025 02:09 pm । स्तुतिकिया सिरोस

  • 525 Views
  • Write a कमेंट

किआ सिरोस का टॉप टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट कैरेंस के मिड टर्बो-पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट से 40,000 रुपये ज्यादा महंगा है। इनमें से किस वेरिएंट को चुनना है ज्यादा फायदे का सौदा? जानेंगे आगे

Kia Syros HTX Plus (O) Turbo DCT vs Kia Carens Prestige Plus (O) 7-seater Turbo DCT

किआ सिरोस भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह एक प्रीमियम सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार है जिसे किआ सोनेट और किआ सेल्टोस के बीच में पोजिशन किया गया है। सिरोस कार के टॉप टर्बो पेट्रोल ओटोमेटिक वेरिएंट की कीमत किआ कैरेंस के मिड-वेरिएंट टर्बो पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट के काफी करीब है। स्पेसिफिकेशन और फीचर के मामले में यह दोनों वेरिएंट एक दूसरे से कितने अलग हैं जानेंगे इसके बारे में आगे:

कीमत

किआ सिरोस एचटीएक्स प्लस (ओ) टर्बो डीसीटी 

किआ कैरेंस प्रेस्टीज प्लस (ओ) 7-सीटर टर्बो डीसीटी 

16.80 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री)

16.40 लाख रुपये 

सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

सिरोस का टॉप एचटीएक्स प्लस (ओ) टर्बो डीसीटी वेरिएंट कैरेंस के प्रेस्टीज प्लस (ओ) 7-सीटर टर्बो डीसीटी वेरिएंट से 40,000 रुपये ज्यादा महंगा है।

साइज

Kia Syros top-spec variant front

मॉडल 

किआ सिरोस 

किआ कैरेंस 

अंतर 

लंबाई 

3995 मिलीमीटर 

4540 मिलीमीटर 

-545 मिलीमीटर 

चौड़ाई 

1805 मिलीमीटर 

1800 मिलीमीटर 

5 मिलीमीटर 

ऊंचाई 

1680 मिलीमीटर 

1708 मिलीमीटर 

-28 मिलीमीटर 

व्हीलबेस 

2550 मिलीमीटर 

2780 मिलीमीटर 

-230 मिलीमीटर 

बूट स्पेस 

465 लीटर तक 

-

-

कैरेंस एक एमपीवी कार है जिसकी लंबाई सिरोस से 545 मिलीमीटर ज्यादा है। इस गाड़ी के व्हीलबेस का साइज भी सिरोस से 230 मिलीमीटर ज्यादा है।

सिरोस की चौड़ाई कैरेंस एमपीवी से 5 मिलीमीटर ज्यादा है। वहीं, सिरोस के मुकाबले कैरेंस 28 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची कार है।

किआ कैरेंस एमपीवी 7-सीटर सीटिंग लेआउट में आती है, जबकि सिरोस एसयूवी में पांच लोग बैठ सकते हैं।

इंजन ऑप्शन

Kia Syros engine

मॉडल 

किआ सिरोस एचटीएक्स प्लस (ओ) पेट्रोल डीसीटी 

किआ कैरेंस प्रेस्टीज प्लस (ओ) 7-सीटर टर्बो डीसीटी 

इंजन 

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 

पावर 

120 पीएस 

160 पीएस 

टॉर्क 

172 एनएम 

253 एनएम 

ट्रांसमिशन 

7-स्पीड डीसीटी 

7-स्पीड डीसीटी 

सिरोस और कैरेंस दोनों कार में टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, लेकिन सिरोस में स्मॉल 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस) दिया गया है, जबकि कैरेंस में ज्यादा पावरफुल 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलता है जो सिरोस के मुकाबले 40 पीएस की ज्यादा पावर देता है।

इन दोनों कार में 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।

फीचर हाइलाइट

Kia Syros dashboard
Kia Carens cabin

फीचर 

किआ सिरोस एचटीएक्स प्लस (ओ) पेट्रोल डीसीटी 

किआ कैरेंस प्रेस्टीज प्लस (ओ) 7-सीटर टर्बो डीसीटी 

एक्सटीरियर 

एलईडी डीआरएल्स के साथ ऑटो एलईडी हेडलाइट
एलईडी टेललाइट
फ्लश-टाइप डोर हैंडल
शार्क फिन एंटीना
रूफ रेल्स
17-इंच अलॉय व्हील्स

एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो हेडलाइट
एलईडी टेललाइट
पुल-टाइप डोर हैंडल
16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स
रूफ रेल्स

इंटीरियर 

ड्यूल टोन केबिन थीम 

ड्यूल टोन ग्रे लैदर सीटें 

फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट
कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट
पैडल पर मेटल फिनिश
रिक्लाइनिंग और स्लाइडिंग फंक्शन के साथ 60:40 फोल्डेबल रियर सीटें
64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग 

डुअल-टोन केबिन थीम
सेमी-लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री
फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट
कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

कंफर्ट 

12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
ऑटो एसी कंट्रोल के लिए 5-इंच का टच पैनल
रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी
वेंटिलेटिड फ्रंट व रियर सीटें

रियर डोर सनशेड
की फॉब के जरिए ऑल डोर विंडो ऑटो अप/डाउन
पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप
वायरलेस फोन चार्जर
पावर फोल्डिंग और एडजस्टेबल ओआरवीएम्स
4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट
एयर प्यूरीफायर
पैडल शिफ्टर्स
क्रूज़ कंट्रोल
ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम
पैनोरमिक सनरूफ

सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी
पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप
पावर फोल्डिंग और एडजस्टेबल ओआरवीएम्स
क्रूज़ कंट्रोल
ऑटो अप/डाउन ड्राइवर साइड विंडो
हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
मल्टी-ड्राइव मोड

इंफोटेनमेंट 

12.3-इंच टचस्क्रीन
वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
8-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी 

8-इंच टचस्क्रीन
वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
6-स्पीकर

सेफ्टी 

6 एयरबैग
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)
एबीएस के साथ ईबीडी
ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
रियर वाइपर और वॉशर
रियर डिफॉगर
360-डिग्री कैमरा
फ्रंट, साइड और रियर पार्किंग सेंसर
हिल स्टार्ट असिस्ट
सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट
आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज
ऑल व्हील डिस्क ब्रेक
लेवल 2 एडीएएस 

6 एयरबैग
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)
व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट
हिल-स्टार्ट असिस्ट
रियर पार्किंग सेंसर
आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज
सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट
एबीएस एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
ऑल व्हील डिस्क ब्रेक

40,000 रुपये ज्यादा प्राइस पर सिरोस एचटीएक्स प्लस (ओ) वेरिएंट में किआ कैरेंस प्रेस्टीज प्लस (ओ) वेरिएंट के मुकाबले कई अतिरिक्त फीचर मिलते हैं, जिनमें ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन, 5-इंच क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट व रियर सीटें और पावर्ड ड्राइवर सीट शामिल हैं।

वहीं, कैरेंस प्रेस्टीज प्लस (ओ) वेरिएंट में छोटी 8-इंच टचस्क्रीन यूनिट और सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है।

सेफ्टी के लिए इन दोनों कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।

कैरेंस के मुकाबले सिरोस एसयूवी में लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है।

कौनसा वेरिएंट खरीदें?

इस कंपेरिजन से साफ स्पष्ट है कि 40,000 रुपये ज्यादा प्राइस पर किआ सिरोस एचटीएक्स प्लस (ओ) वेरिएंट कैरेंस के मुकाबले ज्यादा बेहतर पैकेज साबित होता है। इसमें अच्छी टेक्नोलॉजी और कई दमदार सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। हालांकि, सिरोस थोड़ी कम पावरफुल कार है और यह गाड़ी 5-सीटर लेआउट में आती है, जबकि कैरेंस प्रेस्टीज प्लस (ओ) वेरिएंट 7-सीटर सीटिंग लेआउट में आता है और इसमें 40,000 रुपये कम प्राइस पर ज्यादा पावरफुल इंजन भी दिया गया है।

यदि आप फुल फीचर लोडेड 5-सीटर सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार लेने की सोच रहे हैं तो किआ सिरोस को चुनना बेहतर ऑप्शन रहेगा। वहीं, अगर आप प्रेक्टिकल के साथ-साथ ज्यादा पावरफुल 7-सीटर एमपीवी कार चाहते हैं तो किआ कैरेंस को चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: किआ सिरोस ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience