किआ सिरोस एचटीएक्स प्लस (ओ) टर्बो डीसीटी vs किआ कैरेंस प्रेस्टीज प्लस (ओ) 7-सीटर टर्बो डीसीटी: कौनसा वेरिएंट चुनें?
प्रकाशित: फरवरी 09, 2025 02:09 pm । स्तुति । किया सिरोस
- 525 Views
- Write a कमेंट
किआ सिरोस का टॉप टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट कैरेंस के मिड टर्बो-पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट से 40,000 रुपये ज्यादा महंगा है। इनमें से किस वेरिएंट को चुनना है ज्यादा फायदे का सौदा? जानेंगे आगे
किआ सिरोस भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह एक प्रीमियम सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार है जिसे किआ सोनेट और किआ सेल्टोस के बीच में पोजिशन किया गया है। सिरोस कार के टॉप टर्बो पेट्रोल ओटोमेटिक वेरिएंट की कीमत किआ कैरेंस के मिड-वेरिएंट टर्बो पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट के काफी करीब है। स्पेसिफिकेशन और फीचर के मामले में यह दोनों वेरिएंट एक दूसरे से कितने अलग हैं जानेंगे इसके बारे में आगे:
कीमत
किआ सिरोस एचटीएक्स प्लस (ओ) टर्बो डीसीटी |
किआ कैरेंस प्रेस्टीज प्लस (ओ) 7-सीटर टर्बो डीसीटी |
16.80 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री) |
16.40 लाख रुपये |
सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
सिरोस का टॉप एचटीएक्स प्लस (ओ) टर्बो डीसीटी वेरिएंट कैरेंस के प्रेस्टीज प्लस (ओ) 7-सीटर टर्बो डीसीटी वेरिएंट से 40,000 रुपये ज्यादा महंगा है।
साइज
मॉडल |
किआ सिरोस |
किआ कैरेंस |
अंतर |
लंबाई |
3995 मिलीमीटर |
4540 मिलीमीटर |
-545 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1805 मिलीमीटर |
1800 मिलीमीटर |
5 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1680 मिलीमीटर |
1708 मिलीमीटर |
-28 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2550 मिलीमीटर |
2780 मिलीमीटर |
-230 मिलीमीटर |
बूट स्पेस |
465 लीटर तक |
- |
- |
कैरेंस एक एमपीवी कार है जिसकी लंबाई सिरोस से 545 मिलीमीटर ज्यादा है। इस गाड़ी के व्हीलबेस का साइज भी सिरोस से 230 मिलीमीटर ज्यादा है।
सिरोस की चौड़ाई कैरेंस एमपीवी से 5 मिलीमीटर ज्यादा है। वहीं, सिरोस के मुकाबले कैरेंस 28 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची कार है।
किआ कैरेंस एमपीवी 7-सीटर सीटिंग लेआउट में आती है, जबकि सिरोस एसयूवी में पांच लोग बैठ सकते हैं।
इंजन ऑप्शन
मॉडल |
किआ सिरोस एचटीएक्स प्लस (ओ) पेट्रोल डीसीटी |
किआ कैरेंस प्रेस्टीज प्लस (ओ) 7-सीटर टर्बो डीसीटी |
इंजन |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
120 पीएस |
160 पीएस |
टॉर्क |
172 एनएम |
253 एनएम |
ट्रांसमिशन |
7-स्पीड डीसीटी |
7-स्पीड डीसीटी |
सिरोस और कैरेंस दोनों कार में टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, लेकिन सिरोस में स्मॉल 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस) दिया गया है, जबकि कैरेंस में ज्यादा पावरफुल 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलता है जो सिरोस के मुकाबले 40 पीएस की ज्यादा पावर देता है।
इन दोनों कार में 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।
फीचर हाइलाइट
![Kia Syros dashboard](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
![Kia Carens cabin](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
फीचर |
किआ सिरोस एचटीएक्स प्लस (ओ) पेट्रोल डीसीटी |
किआ कैरेंस प्रेस्टीज प्लस (ओ) 7-सीटर टर्बो डीसीटी |
एक्सटीरियर |
एलईडी डीआरएल्स के साथ ऑटो एलईडी हेडलाइट |
एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो हेडलाइट |
इंटीरियर |
ड्यूल टोन केबिन थीम ड्यूल टोन ग्रे लैदर सीटें फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट |
डुअल-टोन केबिन थीम |
कंफर्ट |
12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले रियर डोर सनशेड |
सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले |
इंफोटेनमेंट |
12.3-इंच टचस्क्रीन |
8-इंच टचस्क्रीन |
सेफ्टी |
6 एयरबैग |
6 एयरबैग |
40,000 रुपये ज्यादा प्राइस पर सिरोस एचटीएक्स प्लस (ओ) वेरिएंट में किआ कैरेंस प्रेस्टीज प्लस (ओ) वेरिएंट के मुकाबले कई अतिरिक्त फीचर मिलते हैं, जिनमें ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन, 5-इंच क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट व रियर सीटें और पावर्ड ड्राइवर सीट शामिल हैं।
वहीं, कैरेंस प्रेस्टीज प्लस (ओ) वेरिएंट में छोटी 8-इंच टचस्क्रीन यूनिट और सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है।
सेफ्टी के लिए इन दोनों कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।
कैरेंस के मुकाबले सिरोस एसयूवी में लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है।
कौनसा वेरिएंट खरीदें?
इस कंपेरिजन से साफ स्पष्ट है कि 40,000 रुपये ज्यादा प्राइस पर किआ सिरोस एचटीएक्स प्लस (ओ) वेरिएंट कैरेंस के मुकाबले ज्यादा बेहतर पैकेज साबित होता है। इसमें अच्छी टेक्नोलॉजी और कई दमदार सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। हालांकि, सिरोस थोड़ी कम पावरफुल कार है और यह गाड़ी 5-सीटर लेआउट में आती है, जबकि कैरेंस प्रेस्टीज प्लस (ओ) वेरिएंट 7-सीटर सीटिंग लेआउट में आता है और इसमें 40,000 रुपये कम प्राइस पर ज्यादा पावरफुल इंजन भी दिया गया है।
यदि आप फुल फीचर लोडेड 5-सीटर सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार लेने की सोच रहे हैं तो किआ सिरोस को चुनना बेहतर ऑप्शन रहेगा। वहीं, अगर आप प्रेक्टिकल के साथ-साथ ज्यादा पावरफुल 7-सीटर एमपीवी कार चाहते हैं तो किआ कैरेंस को चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: किआ सिरोस ऑन रोड प्राइस