Login or Register for best CarDekho experience
Login

किया सोनेट एचटीके+ पेट्रोल वेरिएंट सनरूफ फीचर से हुआ लैस, कीमत 9.76 लाख रुपये

प्रकाशित: अगस्त 28, 2023 06:23 pm । स्तुतिकिया सोनेट‎‌ 2020-2024

  • किया सोनेट कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन तीन वेरिएंट्स एचटीई, एचटीके और एचटीके+ के साथ मिलता है।
  • इसके 1.2-लीटर पेट्रोल एचटीके+ वेरिएंट में अब सनरूफ का ऑप्शन भी शामिल कर दिया है। इस वेरिएंट की कीमत 9.76 लाख रुपये रखी गई है।
  • सोनेट एचटीके+ वेरिएंट में ऑटो एसी, 8-इंच टचस्क्रीन और चार एयरबैग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
  • सोनेट कार में 1.2-लीटर इंजन के अलावा 1-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शंस भी मिलते हैं।
  • इस सब-4 मीटर एसयूवी की कीमत 7.79 लाख रुपये से 14.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

किया सोनेट एसयूवी को नया फीचर अपडेट मिला है। इस गाड़ी के 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस एचटीके+ वेरिएंट में अब सिंगल-पेन सनरूफ फीचर शामिल कर दिया गया है। इस वेरिएंट की कीमत 9.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। सोनेट कार में यह इंजन ऑप्शन एचटीई और एचटीके वेरिएंट्स के साथ भी मिलता है। इस एसयूवी कार के 1-लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ आने वाले एचटीई और एचटीके वेरिएंट में सनरूफ का ऑप्शन पहले से मिल रहा है। अब सोनेट का सनरूफ के साथ आने वाला वेरिएंट 70,000 रुपये ज्यादा सस्ता हो गया है।

क्या कुछ हुए हैं नए बदलाव?

एचटीके+ 1.2-लीटर पेट्रोल वेरिएंट में सनरूफ का ऑप्शन शामिल करने के अलावा कंपनी ने इसकी फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किए हैं। सोनेट 1.2-लीटर एचटीके+ वेरिएंट में ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एसी, 8-इंच टचस्क्रीन यूनिट, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और कीलैस एंट्री जैसे फीचर्स अब भी मिलते हैं।

इस सब-4 मीटर एसयूवी कार के टॉप वेरिएंट्स में बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल कर दिए गए हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें चार एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियर डिफॉगर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके टॉप वेरिएंट्स में छह एयरबैग, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और वॉशर के साथ रियर वाइपर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन

किया सोनेट कार में तीन इंजन ऑप्शंस: 1-लीटर टर्बो पेट्रोल (120 पीएस/172 एनएम), 1.2-लीटर पेट्रोल (83 पीएस/115 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस/250 एनएम) दिए गए हैं। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलैस मैनुअल) और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन) का ऑप्शन मिलता है, जबकि 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड आईएमटी और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। किया सोनेट के एचटीके+ वेरिएंट में इन तीनों इंजन के साथ केवल मैनुअल और आईएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं।

कीमत व कंपेरिजन

किया सोनेट सब-4 मीटर एसयूवी की कीमत 7.79 लाख रुपये से 14.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में सोनेट कार का मुकाबला टाटा नेक्सन, निसान मैग्नाइट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, मारुति ब्रेज़ा, रेनो काइगर और सब-4 मीटर क्रॉसओवर एसयूवी मारुति फ्रॉन्क्स से है।

यह भी देखेंः किया सोनेट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 677 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया सोनेट‎‌ 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

N
neelofer noor
Oct 2, 2023, 8:14:17 PM

Htk plus upper varient name and price

K
kimjalam karthak
Sep 16, 2023, 8:35:22 PM

On road price of kia sonet htk+

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत