• English
  • Login / Register

टाटा अल्ट्रोज रेसर जून में होगी लॉन्च,जानिए इसमें क्या कुछ मिल सकता है खास

प्रकाशित: मई 13, 2024 07:03 pm । भानुटाटा अल्ट्रोज रेसर

  • 633 Views
  • Write a कमेंट

Tata Altroz Racer

टाटा अल्ट्रोज का स्पोर्टी अवतार जून 2024 में अल्ट्रोज रेसर के नाम से लॉन्च किया जाएगा। पिछली बार टाटा ने अल्ट्रोज के जेटीपी बैजिंग वाले स्पोर्टी वेरिएंट्स उतारे थे मगर नई अल्ट्रोज रेसर अपने लुक्स और फीचर के कारण एकदम अलग होगी। ऑटो एक्सपो 2023 में सबसे पहले शोकेस की गई इस कार को इसबार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में भी शोकेस किया गया था। स्पोर्टी स्टाइलिंग और ज्यादा पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली इस कार का सीधा मुकाबला हुडई आई20 एन लाइन से रहेगा। अल्ट्रोज रेसर में क्या मिल सकता है खास,ये आप जानेंगे आगे:

स्पोर्टी स्टाइलिंग एलिमेंट्स

2024 Tata Altroz Racer

अल्ट्रोज रेसर के बॉडीवर्क डिजाइन में तो कोई बदलाव नजर नहीं आएंगे मगर रेगुलर मॉडल के मुकाबले इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए कुछ अलग से स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए जाएंगे। 2024 भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस किए गए इसके कॉन्सेप्ट वर्जन को देखें तो इसमें नई मैश पैटर्न वाली ग्रिल और 16 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। 

2024 Tata Altroz Racer 16-inch dual-tone alloy wheel

अल्ट्रोज रेसर कॉन्सेप्ट को बोनट से लेकर रूफ तक जाती ड्युअल व्हाइट स्ट्रिप के साथ स्पोर्टी ऑरेन्ज कलर में शोकेस किया गया था और उम्मीद है कि इसके प्रोडक्शन वर्जन में भी यहीं बॉडी ग्राफिक्स नजर आ सकते हैं। 

केबिन अपडेट्स

2024 Tata Altroz Racer cabin

अल्ट्रोज रेसर के इंटीरियर में ब्लैक लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री के साथ ऑल ब्लैक डैशबोर्ड दिया जाएगा। इसमें डैशबोर्ड,वायरलेस फोन चार्जिंग डॉक और फुटवेल एरिया में थीम वाली एंबिएंट लाइटिंग दी जाएगी। वहीं अंदर से स्पोर्टी अपील देने के लिए इसमें सीट और स्टीयरिंग व्हील में कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग नजर आएगी। 

फीचर अपडेट्स

2024 Tata Altroz Racer heads-up display

इस हैचबैक के रेगुलर वर्जन के मुकाबले नए अल्ट्रोज रेसर मॉडल में कुछ एडिशनल फीचर्स दिए जाएंगे जिनमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन, हेड अप डिस्प्ले, अपडेटेड 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स शामिल हैं। 

सेफ्टी के लिए अल्ट्रोज रेसर में 6 एयरबैग्स और 360 डिग्री कैमरा दिया जा सकता है। 

ज्यादा पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन

अल्ट्रोज रेसर में नेक्सन वाला पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

इंजन 

1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

120 पीएस

टॉर्क

170 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी / 7-स्पीड डीसीटी (संभावित)

रेगुलर अल्ट्रोज के कंपेरिजन में नई अल्ट्रोज रेसर में स्टैंडर्ड 5 स्पीड मैनुअल के बजाए 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा। इसके अलावा टाटा इसमें रेगुलर मॉडल में दिए 6 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन की बजाए 7 स्पीड ड्युअल क्लच ट्रांसमिशन की चॉइस भी दे सकती है। 

टाटा अल्ट्रोज का अल्ट्रोज आई टर्बो वेरिएंट नाम से भी एक वेरिएंट उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। अल्ट्रोज आई टर्बो अपकमिंग अल्ट्रोज रेसर के साथ साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है जो कि एक अफोर्डेबल मॉडल के तौर पर मौजूद रहेगा। 

संभावित कीमत 

अल्ट्रोज रेसर कार की कीमत 10 लाख रुपये (एक्सशोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला हुंडई आई20 एन लाइन से रहेगा। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा अल्ट्रोज रेसर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience