टाटा अल्ट्रोज रेसर जून में होगी लॉन्च,जानिए इसमें क्या कुछ मिल सकता है खास
प्रकाशित: मई 13, 2024 07:03 pm । भानु । टाटा अल्ट्रोज रेसर
- 633 Views
- Write a कमेंट
टाटा अल्ट्रोज का स्पोर्टी अवतार जून 2024 में अल्ट्रोज रेसर के नाम से लॉन्च किया जाएगा। पिछली बार टाटा ने अल्ट्रोज के जेटीपी बैजिंग वाले स्पोर्टी वेरिएंट्स उतारे थे मगर नई अल्ट्रोज रेसर अपने लुक्स और फीचर के कारण एकदम अलग होगी। ऑटो एक्सपो 2023 में सबसे पहले शोकेस की गई इस कार को इसबार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में भी शोकेस किया गया था। स्पोर्टी स्टाइलिंग और ज्यादा पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली इस कार का सीधा मुकाबला हुडई आई20 एन लाइन से रहेगा। अल्ट्रोज रेसर में क्या मिल सकता है खास,ये आप जानेंगे आगे:
स्पोर्टी स्टाइलिंग एलिमेंट्स
अल्ट्रोज रेसर के बॉडीवर्क डिजाइन में तो कोई बदलाव नजर नहीं आएंगे मगर रेगुलर मॉडल के मुकाबले इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए कुछ अलग से स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए जाएंगे। 2024 भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस किए गए इसके कॉन्सेप्ट वर्जन को देखें तो इसमें नई मैश पैटर्न वाली ग्रिल और 16 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे।
अल्ट्रोज रेसर कॉन्सेप्ट को बोनट से लेकर रूफ तक जाती ड्युअल व्हाइट स्ट्रिप के साथ स्पोर्टी ऑरेन्ज कलर में शोकेस किया गया था और उम्मीद है कि इसके प्रोडक्शन वर्जन में भी यहीं बॉडी ग्राफिक्स नजर आ सकते हैं।
केबिन अपडेट्स
अल्ट्रोज रेसर के इंटीरियर में ब्लैक लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री के साथ ऑल ब्लैक डैशबोर्ड दिया जाएगा। इसमें डैशबोर्ड,वायरलेस फोन चार्जिंग डॉक और फुटवेल एरिया में थीम वाली एंबिएंट लाइटिंग दी जाएगी। वहीं अंदर से स्पोर्टी अपील देने के लिए इसमें सीट और स्टीयरिंग व्हील में कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग नजर आएगी।
फीचर अपडेट्स
इस हैचबैक के रेगुलर वर्जन के मुकाबले नए अल्ट्रोज रेसर मॉडल में कुछ एडिशनल फीचर्स दिए जाएंगे जिनमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन, हेड अप डिस्प्ले, अपडेटेड 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स शामिल हैं।
सेफ्टी के लिए अल्ट्रोज रेसर में 6 एयरबैग्स और 360 डिग्री कैमरा दिया जा सकता है।
ज्यादा पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन
अल्ट्रोज रेसर में नेक्सन वाला पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
इंजन |
1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
120 पीएस |
टॉर्क |
170 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी / 7-स्पीड डीसीटी (संभावित) |
रेगुलर अल्ट्रोज के कंपेरिजन में नई अल्ट्रोज रेसर में स्टैंडर्ड 5 स्पीड मैनुअल के बजाए 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा। इसके अलावा टाटा इसमें रेगुलर मॉडल में दिए 6 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन की बजाए 7 स्पीड ड्युअल क्लच ट्रांसमिशन की चॉइस भी दे सकती है।
टाटा अल्ट्रोज का अल्ट्रोज आई टर्बो वेरिएंट नाम से भी एक वेरिएंट उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। अल्ट्रोज आई टर्बो अपकमिंग अल्ट्रोज रेसर के साथ साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है जो कि एक अफोर्डेबल मॉडल के तौर पर मौजूद रहेगा।
संभावित कीमत
अल्ट्रोज रेसर कार की कीमत 10 लाख रुपये (एक्सशोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला हुंडई आई20 एन लाइन से रहेगा।