• English
  • Login / Register

कॉम्पैक्ट एसयूवी कार सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024: मारुति ग्रैंड विटारा से दोगुना रही हुंडई क्रेटा की बिक्री

प्रकाशित: मई 13, 2024 04:52 pm । भानुहुंडई क्रेटा

  • 502 Views
  • Write a कमेंट

Creta, Seltos, Grand Vitara April 2024 sales

अप्रैल 2024 का मॉडल अनुसार सेल्स डेटा सामने आ चुका है और हमनें यहां बहुत ज्यादा कॉम्पिटशन वाले कॉम्पैक्ट एसयूवी का सेल्स डेटा एकसाथ तैयार किया है। मार्च 2024 के मुकाबले अप्रैल 2024 में इस सेगमेंट से थोड़ी कम यूनिट्स कारें बिकी हैं। इस सेगमेंट के किस मॉडल को मिले कितने बिक्री के आंकड़े? ये आप देखेंगे आगे:

 

अप्रैल 2024

मार्च 2024

मासिक ग्रोथ

वर्तमान मार्केट शेयर(%)

पिछले साल का मार्केट शेयर(%)

सालाना ग्रोथ (%)

औसत बिक्री (6 माह)

हुंडई क्रेटा

15447

16458

-6.14

39.76

45.31

-5.55

13180

मारुति ग्रैंड विटारा

7651

11232

-31.88

19.69

24.73

-5.04

10239

किआ सेल्टोस

6734

7912

-14.88

17.33

23.04

-5.71

9095

टोयोटा हाइराइडर

3252

5965

-45.48

8.37

8.35

0.02

4846

फोक्सवैगन टाइगन

1758

1588

10.7

4.52

4.85

-0.33

1766

होंडा एलिवेट

1731

3277

-47.17

4.45

0

4.45

4189

स्कोडा कुशाक

1159

1293

-10.36

2.98

6.9

-3.92

1725

एमजी एस्टर

1019

1274

-20.01

2.62

2.24

0.38

952

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस

93

211

-55.92

0.23

0

0.23

193

कुल

38844

49210

-21.06

 

 

 

 

  • अप्रैल 2024 में पूरे कॉम्पैक्ट एसयूवी कार सेगमेंट की डिमांड में गिरावट देखने को मिली है मगर इस सेगमेंट की कुल बिक्री 40,000 यूनिट्स के करीब रही है।
  • हुंडई क्रेटा इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही और ये एकमात्र एसयूवी है जिसे 10,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए। इसकी मासिक बिक्री में 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है तो वहीं पिछले महीने इसकी कुल 15,000 यूनिट्स​ बिकी जिसमें क्रेटा एन लाइन भी शामिल है। 
  • मारुति ग्रैंड विटारा की मासिक बिक्री में सबसे भारी गिरावट देखने को मिली है जिसकी सेल्स में 30 प्रतिशत की गिरावट आई है और अप्रैल 2024 में इसकी कुल 7600 यूनिट्स बिकी हैं। इसकी पिछले 6 महीने की औसत बिक्री 10,000 यूनिट्स रही थी। 
  • ग्रैंड विटारा के ही दूसरे वर्जन टोयोटा हाइराइडर के लिए भी पिछला महीना कुछ खास नहीं रहा है जिसकी मासिक बिक्री 45 प्रतिशत गिरी है और ये इस लिस्ट की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी रही है। 
  • किआ सेल्टोस एसयूवी की मासिक बिक्री में 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है और इसकी पिछले 6 महीनों की औसत बिक्री 9000 यूनिट्स रही थी। 
  • फोक्सवैगन टाइगन इस लिस्ट में शामिल एकमात्र ऐसी कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसकी मासिक बिक्री में इजाफा हुआ है। अप्रैल 2024 में इसकी सेल्स 10 प्रतिशत बढ़ी है और पिछले महीने इसकी कुल 1700 यूनिट्स बिकी है। दूसरी तरफ इसी के जैसी स्कोडा कुशाक एसयूवी की मासिक बिक्री में 10 प्रतिशत की कमी है जिसे पिछले महीने 1200 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए थे। 
  • मार्च 2024 के मुकाबले अप्रैल 2024 में होंडा एलिवेट का प्रोडक्शन आधा ही रहा है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इसे 2024 के लिए अपडेट किया जा रहा है जो पहले से ज्यादा सेफ कार साबित होगी। 
  • पिछले महीने एमजी एस्टर की सेल्स आधी ही रही जिसने मुश्किल से 1000 यूनिट्स सेल्स का आंकड़ा पार किया। 
  • इस लिस्ट में सबसे नीचे सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी है जिसकी पिछले महीने 100 से भी कम यूनिट्स बिकी
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience