किआ सोनेट फेसलिफ्ट को अब तक मिला 1 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा, जनवरी 2024 में हुई थी लॉन्च
प्रकाशित: दिसंबर 29, 2024 09:40 am । भानु । किया सोनेट
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
- 76 प्रतिशत रहा सोनेट की सेल्स में पेट्रोल पावर्ड वेरिएंट्स का योगदान
- 34 प्रतिशत कस्टमर्स ने दी ऑटोमैटिक और आईएमटी ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट्स को प्राथमिकता
- 10.25 इंच स्क्रीन्स,वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें
- 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), a 360-डिग्री कैमरा, और लेवल 1 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं इसमें
- तीन इंजन:1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल,1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं इसमें
- 8 लाख रुपये से लेकर 15.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है सोनेट की कीमत
किआ सोनेट को सबसे पहले भारत में 2020 में पेश किया गया है और अपने स्पोर्टी डिजाइन,लंबी फीचर लिस्ट औरा पावरफुल इंजन ऑप्शंस के कारण ये यहां काफी पॉपुलर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी बन गई।
सोनेट को जनवरी 2024 में पहला बड़ा फेसलिफ्ट अपडेट मिला जिसके बाद अब इसमें ज्यादा फीचर्स मिलने लगे हैं और इसकी सेफ्टी भी इंप्रूव हुई है। लॉन्च होने के बाद से महज 11 महीनों के भीतर ही सोनेट ने 1 लाख युनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।
पेट्रोल वेरिएंट्स रहे सबसे ज्यादा पॉपुलर
कुल 1 लाख युनिट्स बिक्री के आंकड़ो में से इसके पेट्रोल पावर्ड वेरिएंट्स का योगदान 76 प्रतिशत रहा। रोचक बात ये भी है कि इसकी कुल बिक्री में सनरूफ वाले वेरिएंट्स का योगदान 79 प्रतिशत रहा जबकि ऑटोमैटिक और आईएमटी मॉडल की बिक्री 34 प्रतिशत रही।
इस अवसर पर किआ के सेल्स एवं मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और हेड हरदीप सिंह ब्रार ने कहा “किआ में, हमारा निरंतर ध्यान ग्राहकों की जरूरतों को समझने और उन्हें पूरा करने वाले समाधान बनाने पर है। जब हमने नई सोनेट पेश की, तो यह सेगमेंट को प्रीमियम बनाते हुए कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आई।
इन फीचर्स ने नई सोनेट के वैल्यू फॉर मनी फैक्टर को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाया है, जिससे जिससे इसकी सेल्स परफॉर्मेंस को मजबूती मिली है। यह मील का पत्थर हमारे ग्राहकों के विश्वास और सराहना का प्रमाण है, जो हमें उम्मीदों से बेहतर उत्पाद पेश करने के लिए प्रेरित करता है।'
2024 किआ सोनेट: क्या दिया गया है खास?
नई किआ सोनट कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ की लेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), एक 360-डिग्री कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और लेवल 1 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन ऑप्शंस
किआ की इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में दो पेट्रोल और 1 डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। इनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
स्पेसिफिकेशन |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
83 पीएस |
120 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
115 एनएम |
172 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड मैनुअल |
6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड ऑटोमैटिक |
दावाकृत माइलेज |
18.83 किलोमीटर प्रति लीटर |
18.70 किलोमीटर प्रति लीटर, 19.20 किलोमीटर प्रति लीटर |
22.30 किलोमीटर प्रति लीटर (मैनुअल), 18.60 किलोमीटर प्रति लीटर (ऑटोमैटिक) |
किआ सोनेट कीमत एवं कंपेरिजन
नई किआ सोनेट कार की कीमत 8 लाख रुपये से लेकर 15.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।किया सोनेट का मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, मारुति सुजुकी ब्रेजा और मारुति फ्रॉन्क्स सब-4 मीटर क्रॉसओवर से है।