• English
  • Login / Register

किया केरेंस Vs हुंडई अल्कजार Vs मारुति सुजुकी एक्सएल6 Vs टोयोटा इनोवा क्रिस्टा : माइलेज कंपेरिजन

प्रकाशित: फरवरी 07, 2022 06:08 pm । सोनूकिया केरेंस

  • 3.6K Views
  • Write a कमेंट

किया केरेंस की लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है। कंपनी इस गाड़ी की कीमतों की जल्द घोषणा करने वाली है। इस अपकमिंग कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से 2022 की शुरुआत में पर्दा उठ गया था, अब इस गाड़ी के माइलेज फिगर भी सामने आ गए हैं। यहां देखें किया केरेंस और इसकी प्रतिद्वंदियों का माइलेज कंपेरिजन:-

पेट्रोल

मॉडल 

किया केरेंस

हुंडई अल्कजार  

मारुति सुजुकी एक्सएल6 

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा  

इंजन 

1.5-लीटर/ 1.4-लीटर टर्बो

2-लीटर 

1.5-लीटर 

2.7-लीटर 

पावर 

115 पीएस/ 140 पीएस

159 पीएस 

105 पीएस 

166 पीएस 

टॉर्क 

144 एनएम/ 242 एनएम

191एनएम 

138 एनएम 

245 एनएम 

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी/ 6- स्पीड एमटी , 7-स्पीड डीसीटी

6- स्पीड एमटी , 6-स्पीड एटी

5- स्पीड एमटी , 4-स्पीड एटी

5- स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

माइलेज 

15.7 किलोमीटर/लीटर / 16.2 किलोमीटर/लीटर, 16.5 किलोमीटर/लीटर

14.5 किलोमीटर/लीटर, 14.2 किलोमीटर/लीटर

19.01 किलोमीटर/लीटर, 17.99 किलोमीटर/लीटर

10.6 किलोमीटर/लीटर 

  • यहां मारुति एक्सएल6 के बाद केरेंस सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला मॉडल है। इन दोनों ही कारों में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, लेकिन मारुति अपनी माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के चलते ज्यादा माइलेज वाली कार है।
  • किया का सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला पेट्रोल ऑप्शन केरेंस की टर्बोचार्ज्ड यूनिट है जिसके साथ ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है। इसका टर्बो पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट से कम माइलेज देता है। वहीं, इसमें दिया गया 1.5 लीटर इंजन लिस्ट में शामिल बाकी दोनों एमपीवी के मुकाबले ज्यादा माइलेज देता है।
  • हुंडई अल्कजार और किया केरेंस दोनों ही कारों को एक ही प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, लेकिन अल्कजार में अलग पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन ज्यादा पावरफुल है, लेकिन यह माइलेज  थोड़ा कम देता है। यह केरेंस के टर्बो पेट्रोल ऑप्शन के मुकाबले ज्यादा टॉर्क जनरेट भी नहीं करता है।

  • यहां इनोवा क्रिस्टा सबसे बड़े 2.7-लीटर इंजन के साथ सबसे कम माइलेज देने वाला मॉडल है।

डीजल

मॉडल 

किया केरेंस 

हुंडई अल्कजार 

महिंद्रा मराज़ो 

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 

इंजन 

1.5-लीटर 

1.5-लीटर 

1.5-लीटर 

2.4-लीटर 

पावर 

115 पीएस 

115 पीएस 

122 पीएस

150 पीएस 

टॉर्क 

250 एनएम

250 एनएम 

300 एनएम 

360 एनएम 

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी 

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी

5- स्पीड एमटी , 6-स्पीड एटी

माइलेज 

21.3 किलोमीटर/लीटर, 18.4 किलोमीटर/लीटर

20.4 किलोमीटर/लीटर, 18.1 किलोमीटर/लीटर

17.3 किलोमीटर/लीटर

14.9 किलोमीटर/लीटर, 15.6 किलोमीटर/लीटर

  • इस लिस्ट में डीजल पावर्ड किया केरेंस का मैनुअल वेरिएंट सबसे अच्छा माइलेज देने वाला ऑप्शन है। हुंडई अल्कजार में भी यही 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, लेकिन यह थोड़ी कम माइलेज देता है।
  • एमपीवी सेगमेंट में महिंद्रा की मराज़ो कार भी मौजूद है। इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन कम माइलेज देता है। इसके साथ ऑटोमेटिक ऑप्शन भी नहीं दिया गया है।
  • टोयोटा इनोवा में सबसे बड़ा, पावरफुल और कम माइलेज वाला इंजन दिया गया है।
was this article helpful ?

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience