जीप मेरिडियन डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, 19 मई को होगी लॉन्च
प्रकाशित: मई 17, 2022 01:58 pm । स्तुति । जीप मेरिडियन
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
- इस कार में 18-इंच अलॉय व्हील्स, एलईडी लाइटिंग और बूटलिड पर वेरिएंट बैजिंग दी गई है।
- इसके केबिन में 10-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ब्लैक और ब्राउन कलर थीम दी गई है।
- मेरिडियन में कंपास वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ एमटी और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी
- भारत में इस गाड़ी की प्राइस 30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
जीप ने मेरिडियन एसयूवी को डीलरशिप पर पहुंचना शुरू कर दिया है। इस एसयूवी कार की बुकिंग और सीरीज़ प्रोडक्शन फिलहाल जारी है। भारत में इस कार की बिक्री 19 मई से शुरू होगी।
मेरिडियन कार की कुछ तस्वीरें हमारे हाथ लगी है। तस्वीरों में प्रदर्शित इस मॉडल में व्हाइट शेड के साथ ब्लैक रूफ दी गई है। यह एसयूवी कार चार कलर ऑप्शंस पर्ल व्हाइट, वेलवेट रेड, ग्रिगियो मैग्नेसियो, ब्रिलिएंट ब्लैक और टेक्नो ग्रीन में उपलब्ध होगी। जीप की इस थ्री-रो एसयूवी कार में इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल्स (जो टर्न इंडिकेटर्स की तरह भी काम करते हैं) के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और 18-इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इस कार में फ्रंट बंपर पर एलईडी फॉग लैंप्स (कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ) भी दिए गए हैं।
रियर साइड पर इसमें क्रोम स्ट्रिप दी गई है जो कार की पूरी चौड़ाई तक फैली हुई है और इसके पास में एलईडी टेललाइट्स को पोज़िशन किया गया है। मेरिडियन में फ्रंट और रियर बंपर समेत काफी जगहों पर क्रोम एलिमेंट्स दिए गए हैं।
इस एसयूवी कार का केबिन एकदम क्लीन व सिंपल है। इसके इंटीरियर पर ब्राउन और ब्लैक कलर थीम दी गई है। इसके केबिन का सबसे बड़ा हाइलाइट फीचर फ्री-फ्लोटिंग 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसके अलावा इसकी फीचर लिस्ट में पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा भी शामिल हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिए गए हैं।
जीप की इस अपकमिंग कार में कंपास वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल (केवल फोर-व्हील-ड्राइव) और 9-स्पीड ऑटोमेटिक (फोर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव) ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलेंगे।
भारत में जीप मेरिडियन की प्राइस 30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला एमजी ग्लॉस्टर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा अल्टुरस जी4 और स्कोडा कोडिएक से होगा।