जीप मेरिडियन भारत में हुई लॉन्च, प्राइस 29.90 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: मई 19, 2022 07:15 pm । सोनू । जीप मेरिडियन
- 2.2K Views
- Write a कमेंट
जीप मेरिडियन एक 7 सीटर कार है जिसमें ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप मिलता है।
- इसकी कीमत 29.90 लाख से 36.95 लाख रुपये के बीच है।
- यह दो वेरिएंट लिमिटेड और लिमिटेड (ओ) में उपलब्ध है।
- इसमें फुल एलईडी लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन एसी, 10.2 इंच टचस्क्रीन सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं।
- सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, हिल स्टार्ट/डिसेंट असिस्ट और टीपीएमएस जैसे फीचर दिए गए हैं।
- इसमें कंपास वाला 170पीएस 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
जीप मेरिडियन भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस 29.90 लाख से 36.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी है। यह एसयूवी कार दो वेरिएंट्सः लिमिटेड और लिमिटेड (ओ) में उपलब्ध है। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है जबकि कार की डिलीवरी जून से दी जाएगी।
लंबाई |
4769 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1859 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1698 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2782 मिलीमीटर |
ग्राउंड क्लीयरेंस |
203 मिलीमीटर |
जीप मेरिडियन 7 सीटर कार है जिसमें सेकंड और थर्ड रो में क्रमशः थ्री सीटर और टू सीटर बेंच सीट का ऑप्शन रखा गया है। इसकी सेकंड सीट में वन टच टंबल फंक्शन दिया गया है लेकिन स्लाडिंग फंक्शन का अभाव है। थर्ड रो सीट को बूट स्पेस बढ़ाने के लिए फुली फ्लैट फोल्ड किया जा सकता है। इसकी सभी रो की सीटें ऊपर रहने पर इसमें 170 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जबकि थर्ड रो सीट को फोल्ड करने के बाद बूट स्पेस 481 लीटर का हो जाता है।
मेरिडियन में फुल एलईडी लाइटिंग (ऑटो प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, डीआरएल, कॉर्नरिंग फॉग लैंप्स और टेललाइटें), पावर्ड टेलगेट, ड्यूल-पेन सनरूफ, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10.2 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
मेरिडियन में कंपास वाला 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है, दोनों के साथ फ्रंट-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन रखा गया है। ऑफ रोडिंग के लिए इसमें ऑल सेशन टायर, हिल डिसेंट कंट्रोल (केवल एडब्ल्यूडी एटी), फ्रीक्वेंशी डंपिंग सस्पेंशन, सिलेक्ट टेरेन ड्राइव मोड (मड, स्नो और सेंड केवल एडब्ल्यूडी) और 4डब्ल्यूडी लॉ स्विच जैसे फीचर दिए गए हैं।
जीप मेरिडियन का कंपेरिजन टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर, स्कोडा कोडिएक और महिंद्रा अल्टुरस जी4 से है।
यह भी देखें: जीप मेरिडियन ऑन रोड प्राइस