• English
  • Login / Register

जीप मेरिडियन की डिलीवरी हुई शुरू

प्रकाशित: जून 14, 2022 12:21 pm । सोनूजीप मेरिडियन

  • 665 Views
  • Write a कमेंट

जीप मेरिडियन की प्राइस 29.90 लाख से 36.95 लाख रुपये के बीच है।

Jeep Meridian

जीप ने मेरिडियन एसयूवी की डिलीवरी शुरू कर दी है। यह कार दो वेरिएंट्सः लिमिटेड और लिमिटेड (ओ) में उपलब्ध है। इसकी प्राइस 29.90 लाख से 36.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

जीप मेरिडियन में 7-सीटर कॉन्फिग्रेशोन स्टैंडर्ड मिलता है। सभी रो में सीटें अपनी पोजिशन में रहने पर 170 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जबकि थर्ड रो सीट को फोल्ड करने पर 481 लीटर का बूट स्पेस तैयार हो जाता है।

Jeep Meridian boot
Jeep Meridian boot

जीप मेरिडियन में 170पीएस 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यही इंजन कंपास एसयूवी में भी मिलता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। यह फ्रंट-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन में उपलब्ध है।

मेरिडियन में बेहतर ऑफ-रोडिंग के लिए ऑल सेसन टायर, हिल डिसेंट कंट्रोल, सिलेक्टर टेरेन ड्राइव मोड (मड, स्नो और एडब्ल्यूडी के लिए सेंड) और 4डब्ल्यूडी लॉ रेंज स्विच दिया गया है।

jeep meridian

इसमें फुल एलईडी लाइटिंग, 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल-पेन सनरूफ, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10.2 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 360 डिग्री कैमरा, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

Jeep Meridian rear

जीप मेरिडियन का कंपेरिजन टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर, स्कोडा कोडिएक और महिंद्रा अल्टुरस जी4 से है।

यह भी देखें: जीप मेरिडियन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जीप मेरिडियन पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
K
krish
Jun 14, 2022, 4:37:36 PM

Yes am interested in test drive and may buy it if waiting time isn't much

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on जीप मेरिडियन

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience