जीप कंपास नाइट ईगल एडिशन का टीजर हुआ जारी, जल्द हो सकती है लॉन्च
- 476 Views
- Write a कमेंट
नाइट ईगल एडिशन में ग्लॉसी ब्लैक स्टाइल एलिमेंट्स, और 18-इंच ब्लैक अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं
- जीप कंपास नाइट ईगल एडिशन में ब्लैक डैशबोर्ड, और दरवाजों पर ब्लैक विनायल इनसर्ट की जा सकती है।
- इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल-जोन एसी, और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
- रेगुलर मॉडल वाला 170 पीएस 2-लीटर डीजल इंजन मिलना जारी रहेगा।
- इसकी कीमत रेगुलर मॉडल से 50,000 रुपये तक ज्यादा रखी जा सकती है।
जीप कंपास नाइट ईगल एडिशन को पहली बार 2020 में लॉन्च किया गया था, इसके बाद 2022 में फेसलिफ्ट कंपास के साथ इसे फिर से उतारा गया था। अब 2024 में जीप कंपनी एकबार फिर से कंपास एसयूवी का ये स्पेशल एडिशन उतारने जा रही है, जिसका कंपनी ने टीजर भी जारी कर दिया है। क्या मिलेगा इसमें खास, जानेंगे आगेः
ब्लैक स्टाइल एलिमेंट्स
A post shared by Jeep India (@jeepindia)
जीप कंपास के पूर्व में आए नाइट ईगल एडिशन की तरह इस बार भी ग्रिल, फॉग लैंप्स, और रूफ रेल्स पर ग्लॉसी ब्लैक फिनिश दी जा सकती है। इसके अलावा इसमें साइड फेंडर पर ब्लेक्ड-आउट बैजिंग दी जा सकती है। पहले की तरह इसमें 18-इंच ब्लैक अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन का टीजर हुआ जारी, 10 अप्रैल को होगी लॉन्च
केबिन अपडेट और फीचर
2024 जीप कंपास नाइट ईगल एडिशन में ऑल-ब्लैक केबिन थीम और दरवाजों पर ब्लैक विनायल इनसर्ट की जा सकती है। यह स्पेशल एडिशन मिड वेरिएंट लॉन्गिट्यूड (ओ) पर बेस्ड हो सकता है जिसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, और क्रूज कंट्रोल (केवल ऑटोमेटिक वेरिएंट्स) दिए गए हैं। ऐसे में यही फीचर कंपास नाइट ईगल एडिशन में भी मिलेंगे।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
नोटः कृपया ध्यान दें कि नया एडिशन जिस वेरिएंट पर बेस्ड होगा, उसके हिसाब से इसके फीचर अलग हो सकते हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
कंपास नाइट ईगल एडिशन में रेगुलर मॉडल वाला 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस / 350 एनएम) मिलना जारी रहेगा, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। कंपास एसयूवी में पेट्रोल इंजन का विकल्प नहीं मिलता है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
जीप कंपास नाइट ईगल की प्राइस रेगुलर मॉडल से 50,000 रुपये ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में जीप कंपास की कीमत 20.69 लाख रुपये से 32.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर, हुंडई ट्यूसॉन, और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस से है।
यह भी देखेंः जीप कंपास ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful