जीप कंपास का 'नाइट ईगल' एडिशन ऑस्ट्रेलिया में हुआ लॉन्च,जानिए इसकी खासियत
प्रकाशित: मार्च 07, 2022 10:50 am । भानु । जीप कंपास
- 148 व्यूज़
- Write a कमेंट
जीप ऑस्ट्रेलिया ने कंपास एसयूवी का नाइट ईगल एडिशन वहां लॉन्च कर दिया है। रेगुलर मॉडल के मुकाबले इस एडिशन में कुछ छोटे मोटे बदलाव किए गए हैं और इसमें कुछ एक्सट्रा फीचर्स भी दिए गए हैं। कंपास नाइट ईगल एडिशन की कीमत 39,950 ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी (22.34 लाख रुपये) रखी गई है। रेगुलर मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत 2000 डॉलर यानी 1.20 लाख रुपये) ज्यादा है।
कंपास नाइट ईगल एडिशन में क्रोम का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं किया गया है और इसकी पूरी बॉडी में ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट में लोअर बंपर ,फॉग लैंप सराउंड,स्किड प्लेट्स,फुल बॉडी क्लैडिंग पर ब्लैक कलर की फिनिशिंग और बोनट पर 'जीप' इंस्क्रिप्शन जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं।
इसके साइड प्रोफाइल में 18 इंच ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील्स और ब्लैक कलर की रूफ दी गई है। इसके बैक पोर्शन में भी ब्लैक कलर की स्किड प्लेट्स, बंपर जैसी दिखने वाली बॉडी क्लैडिंग और बूट लिड पर 'जीप' इंस्क्रिप्शन दिए गए हैं।
नाइट ईगल में कंपास के रेेगुलर मॉडल वाले कलर ऑप्शंस रखे गए हैं जिनमें व्हाइट, ब्रिलियंट ब्लैक, मिनिमल ग्रे, ग्रे मैग्नेसियो, कोलाराडो रेड, हंटर ग्रीन और गैलेक्सी ब्लू शमिल है।
कंपास नाइट ईगल के केबिन में रेगुलर मॉडल की तरह ऑल ब्लैक इंटीरियर ही दिया गया है मगर इसमें डैशबोर्ड पर एडिशनल ब्लैक इंसर्ट्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ब्लैक फेब्रिक/विनिल सीट्स दी गई है जो कंपास के ऑस्ट्रेलियन मॉडल के बेस वेरिएंट में भी दिए गए हैं।
नाइट ईगल में रेगुलर मॉडल की तरह हाई-बीम असिस्ट के साथ ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप, 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट और पावर्ड ड्राइवर सीट जैैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, एक रियर पार्किंग कैमरा, एक्टिव लेन मेनेजमेंट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और एक टायर दबाव प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में जीप कंपास में 175पीएस/229एनएम आउटपुट वाला 2.4 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। नाइट ईगल में फ्रंट व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड दिया गया है और बाकी वेरिएंट्स में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है। इसके केवल ट्रेलहॉक वेरिएंट में ही 170 पीएस की पावर देने वाला 2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है।
यह भी पढ़ें:जीप कंपास ट्रेलहॉक का अपडेटेड मॉडल भारत में लॉन्च, 30.72 लाख रुपये रखी गई कीमत
जीप भारत में भी कंपास नाइट ईगल एडिशन को लॉन्च कर सकती है। ये इसके प्री फेसलिफ्ट मॉडल में भी उपलब्ध था जिसकी कीमत 45000 रुपये ज्यादा थी। ऐसे में इसका इंडियन वर्जन फेसलिफ्ट मॉडल पर ही बेस्ड होगा।
यह भी पढ़ें: कंफर्म: जीप मेरिडियन 7 सीटर एसयूवी भारत में होगी लॉन्च, 2022 के मध्य तक आएगी ये कार
भारत में जीप कंपास की कीमत 17.79 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि कंपास टॉप मॉडल की प्राइस 29.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई ट्युसॉन, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस और फोक्सवैगन टिग्वान से है।
- Renew Jeep Compass Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful