• English
  • Login / Register

टेस्टिंग के दौरान दिखी जीप कंपास फेसलिफ्ट, नए फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आई नजर

संशोधित: अगस्त 25, 2020 06:57 pm | सोनू | जीप कंपास

  • 5.8K Views
  • Write a कमेंट
  • कंपास को 2017 में लॉन्च करने के बाद से अब तक फेसलिफ्ट अपडेट नहीं मिला है।
  • फेसलिफ्ट कंपास में 10.25 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ एफसीए का नया यूकनेक्ट 5 इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।
  • नया यूकनेक्ट 5 सिस्टम कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वॉइस रेकोग्निशन और पावरफुल प्रोसेसिंग के साथ आएगा।

जीप कंपास (Jeep Compass) को भारत में 2017 में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अब तक इस कार को कोई फेसलिफ्ट अपडेट नहीं मिला है। कंपनी इन दिनों इसके फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है, जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग मॉडल में नए डैशबोर्ड के साथ नई फ्री-स्टेंडिंग डिस्प्ले की झलक नजर आई है। 

जीप की पेरेंट कंपनी एफसीए ने कुछ समय पहले 12.3 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले वाले नए यूकनेक्ट 5 इंफोटेनमेंट सिस्टम की जानकारी साझा की थी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यही यूनिट फेसलिफ्ट कंपास एसयूवी में दी जा सकती है। टेस्टिंग मॉडल में फ्री-स्टेंडिंग 10.25 इंच डिस्प्ले नजर आई है। यह सिस्टम पहले से ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर और कुछ नए फीचर जैसे वॉइस रेकोग्निशन, नेचुरल वॉइस कैपेबिलिटी और हे जीप वॉइस कमांड के साथ आएगा। यूकनेक्ट 5 सिस्टम में ओवर-द-एयर अपडेट के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसी खासियतें भी मिलेंगी। 

Jeep Compass Facelift To Get New 12.3-inch Touchscreen Infotainment System
Jeep Compass Facelift To Get New 12.3-inch Touchscreen Infotainment System

मौजूदा जीप कंपास की बात करें तो इसमें डैशबोर्ड में इंफोटेनमेंट सिस्टम को फिट किया गया है और इसकी साइज 8.4 इंच है। यह सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ नेविगेशन भी सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें : जीप कंपास 2020 से उठा पर्दा, जानिए कौनसे नए बदलाव हुए

वर्तमान में कंपास एसयूवी 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। दोनों ही इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन रखा गया है। कंपास डीजल में मिड वेरिएंट से ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है। वर्तमान में जीप कंपास की प्राइस 16.49 लाख रुपये से 24.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में 2021 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है और यह मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी हो सकती है।

was this article helpful ?

जीप कंपास पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience