• English
  • Login / Register

जीप कंपास के फेसलिफ्ट वर्जन का टीजर हुआ जारी, मिलेगा नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और बहुत कुछ

प्रकाशित: नवंबर 20, 2020 04:03 pm । भानुजीप कंपास

  • 5.6K Views
  • Write a कमेंट

  • जीप कंपास फेसलिफ्ट की ग्रिल, हेडलैंप्स और फ्रंट बंपर में हुए हैं मामूली बदलाव
  • ऑफिशियल टीजर में दिखाई दी 2-टोन डैशबोर्ड और हॉरिजॉन्टल एयर कॉन वेंट्स की झलक
  • इससे पहले ऑल ब्लैक केबिन और वर्टिकल पोजिशनिंग वाले एयरकॉन वेंट्स के साथ नजर आया था कंपास का ये अपडेटेड मॉडल
  • कंपास के अपडेटेड मॉडल में नया 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल और मौजूदा 2.0 लीटर डीजल इंजन दे सकती है जीप
  • मौजूदा मॉडल के तर्ज पर रखी जा सकती है कीमत जो है 16.49 लाख रुपये से लेकर 24.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

जीप कंपास (jeep compass) जल्द ही अपने फेसलिफ्ट अवतार में पेश की जाएगी। आगामी ग्वांगझू इंटरनेशनल  ऑटोमोबाइल एग्जिबिशन 2020 में इस मिड साइज एसयूवी से पर्दा उठने से पहले कंपनी ने स्कैच के जरिए इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर का एक टीजर जारी किया है। 

पिछली बार लीक हुई तस्वीरों और इस बार जारी हुए स्कैच को देखकर तो यही लग रहा है कि जीप ने कंपास के एक्सटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। इसकी ग्रिल पर केवल क्रोम एलिमेंट्स दिए गए हैं जो स्कैच में भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं कंपनी ने इसके फ्रंट बंपर को भी सेकंडरी एयर डैम के साथ फॉगलैंप हाउसिंग देकर हल्का सा अपडेट दिया है। इसके अलावा टीजर में पतले एलईडी हेडलैंप्स भी नजर आ रहे हैं। कंपनी ने इसकी साइड और रियर प्रोफाइल को कवर से छिपा रखा है, मगर माना जा रहा है कि इसमें बिना साइज को बदले नए डिजाइन के अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं जो पहले लीक हुई तस्वीरों में भी नजर आए थे। 

यह भी पढ़ें: जानिए अपकमिंग जीप कंपास फेसलिफ्ट से जुड़ी वो पांच बातें जो बनाती हैं इसे पहले से ज्यादा खास

कंपनी ने जीप कंपास 2021 के इंटीरियर की केवल हल्की सी झलक दिखाई है जिसमें यू-कनेक्ट 5 सिस्टम के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नजर आया है। ये नई डिस्प्ले 10.1 इंच की हो सकती है। इसके अलावा इसमें ब्राउन लैदर स्टिचिंग के साथ ड्यूल टोन डैशबोर्ड भी नजर आया है जबकि पहले ये ऑल ब्लैक केबिन के साथ नजर आई थी। बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम के आने से अब एयरकॉन वेंट्स उसके नीचे हॉरिजॉन्टल पोजिशन में नजर आए हैं, वहीं इससे पहले ये वर्टिकल पोजिशनिंग के साथ नजर आए थे। 

अनुमान है कि नई कंपास में नया 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 180 पीएस के आसपास की पावर जनरेट करने में सक्षम हो सकता है। कंपनी रेगुलर कंपास के 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (163 पीएस) को इस नए इंजन से रिप्लेस कर सकती है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसके नए 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स दिया जा सकता है। वहीं, इसका 2.0-लीटर डीजल इंजन (173 पीएस) पहले की तरह ही 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आ सकता है।

नई जीप कंपास की प्राइस को रेगुलर मॉडल के मुकाबले ज्यादा रखने की संभावनाएं काफी कम हैं। वर्तमान में भारत में जीप कंपास की कीमत 16.49 लाख रुपए से 24.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) के बीच है। कंपास फेसलिफ्ट को 2021 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। पहले की तरह इसका मुकाबला टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर, हुंडई ट्यूसॉन से होगा, वहीं ये अपकमिंग सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस को भी टक्कर देती नजर आएगी। 

यह भी पढ़ें : जीप कंपास 2021 के प्रोडक्शन मॉडल से जल्द उठ सकता है पर्दा, जानिए क्या मिलेगा खास

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जीप कंपास पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience