• English
  • Login / Register

जीप कंपास 2021 के प्रोडक्शन मॉडल से जल्द उठ सकता है पर्दा, जानिए क्या मिलेगा खास

प्रकाशित: अक्टूबर 27, 2020 03:15 pm । सोनूजीप कंपास

  • 3.5K Views
  • Write a कमेंट
  • कंपास फेसलिफ्ट के डिजाइन में कुछ अपडेट मिल सकते हैं।
  • आने वाल महीनों में इसे चीन में पेश किया जा सकता है।
  • इसमें नया 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा।
  • इसमें पहले वाला 2.0 लीटर डीजल इंजन भी दिया जाएगा।
  • इसमें नया डैशबोर्ड, बड़ी टचस्क्रीन और कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए जा सकते हैं।
  • भारत में इसे 2021 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है।

अमेरिका की एसयूवी कार बनाने कंपनी जीप इन दिनों कंपास के फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है। जानकारी मिली है कि जीप कंपास फेसलिफ्ट (jeep compass facelift) के प्रोडक्शन मॉडल से चीन में 22 नवंबर से 1 दिसंबर 2020 के बीच में आयोजित होने वाले गोंजुहु इंटरनेशल ऑटोमोबाइल एग्जिबिशन में पर्दा उठ सकता है। 

भारत और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में नई जीप कंपास को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। कंपास एसयूवी को कंपनी ने 2016 में लॉन्च किया था और अभी तक इसको कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है। कहा जा रहा है कि भारत में इसका अपडेट मॉडल 2021 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है।

टेस्टिंग के दौरान इसके एक्सटीरियर को कवर से ढ़का हुआ था। कहा जा रहा है कि इसके डिजाइन में कुछ बदलाव होंगे। सबसे बड़ा अपडेट इसके इंटीरियर में होगा। इसमें नया यूकनेक्ट 5 इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, इसके टचस्क्रीन यूनिट की साइज 10.25 इंच हो सकती है। इसके अलावा इसमें फ्री-स्टेंडिंग डिस्प्ले भी मिल सकती है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसके केबिन के लेआउट में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।

नई कंपास कार में कंपनी 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दे सकती है जो 180 पीएस की पावर जनरेट करेगा। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा जाएगा। यह इंजन इसके मौजूदा 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160पीएस) से ज्यादा पावरफुल होगा। डीजल वेरिएंट में पहले की तरह 2.0 लीटर इंजन दिया जाएगा जो 173 पीएस की पावर जनरेट करता है। डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटो गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।

कहा जा रहा है कि फेसलिफ्ट कंपास में ऑटोनोमस लेवल 2 टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है जिसमें हाईवे असिस्ट, लैन कीप असिस्ट और एक्टिव ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन समेत कई फीचर शामिल होंगे। अब देखने वाली बात ये है कि कंपनी भारत में फेसलिफ्ट मॉडल के साथ यह टेक्नोलॉजी देती है या नहीं।

वर्तमान में जीप कंपास की प्राइस 16.49 लाख से 24.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) के बीच है। कहा जा रहा है कि इसके फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत भी पहले जितनी ही हो सकती है। इस कार का कंपेरिजन अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी500, सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस, स्कोडा कोडिएक और हुंडई ट्यूसॉन से होगा।

यह भी पढ़ें : जीप कंपास का नाइट ईगल एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 20.14 लाख रुपये से शुरू

was this article helpful ?

जीप कंपास पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience