पहली बार टेस्टिंग के दौरान नजर आई जीप कंपास फेसलिफ्ट, जानिए क्या है खास
संशोधित: जून 25, 2020 03:13 pm | सोनू | जीप कंपास 2017-2021
- 3.7K Views
- Write a कमेंट
जीप (Jeep) इन दिनों कंपास एसयूवी (Compass SUV) के फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है। पहली बार इस कार को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। फेसलिफ्ट जीप कंपास में कई अहम बदलाव देखने मिलेगे।
तस्वीरों पर गौर करें तो इस अपकमिंग कार को अच्छे से कवर किया हुआ है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें एलईडी लाइटिंग के साथ अपडेट हेडलैंप, टेललैंप और नए बंपर दिए जा सकते हैं। सबसे बड़ा बदलाव इसके फ्रंट प्रोफाइल में हो सकता है, हालांकि इसमें पहले की तरह जीप की 7-स्लेट ग्रिल डिजाइन को बरकरार रखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें : जीप ने शुरू की कंपास एसयूवी की ऑनलाइन बुकिंग, जानें क्या है प्रोसेस
जीप कंपास फेसलिफ्ट (Jeep Compass Facelift) के इंटीरियर में कई अहम बदलाव किए जा सकते हैं। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें जीप का लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसके नए इंफोटेनमेंट का साइज 12.3 इंच हो सकता है और इसे लेटेस्ट यूकनेक्ट 5 सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी इसके डैशबोर्ड लेआउट और दूसरे कंट्रोल पेनल को भी अपडेट कर सकती है। अलावा नई जीप कंपास (New Jeep Compass) में हेड-अप डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और बड़ा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर भी शामिल किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : जीप इंडिया लाई नई फाइनेंस स्कीम, लो ईएमआई से लेकर लॉन्ग टर्म कार लोन समेत ये हैं ऑप्शन
भारत आने वाली फेसलिफ्ट जीप कंपास (Facelift Jeep Compass) में मौजूदा मॉडल वाला ही 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। वर्तमान में यह इंजन 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इस इंजन के साथ इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी मिलता है। वहीं इसके 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (163पीएस) की जगह कंपनी इसमें 150पीएस पावर वाला नया 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दे सकती है। यह इंजन यूरोपियन मार्केट में पेश की गई 2020 जीप कंपास में भी दिया गया है। यूरोप में इस नए इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटो गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।
भारत में अभी नई जीप कंपास की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यहां इसे 2021 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। वर्तमान में जीप कंपास की प्राइस (Jeep Compass Price) 16.49 लाख से 24.99 लाख रुपये के बीच है। कहा जा रहा है कि इसके फेसलिफ्ट मॉडल की प्राइस इससे ज्यादा हो सकती है। भारत में जीप ने कंपास का ऑफ-रोड वर्जन ट्रेलहॉक भी पेश किया हुआ है, जिसकी कीमत 26.8 लाख रुपये है। फेसलिफ्ट जीप कंपास का कंपेरिजन पहले की तरह टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर, हुंडई ट्यूसॉन और स्कोडा ऑक्टाविया से होगा।
यह भी पढ़ें : अब जीप की डीलरशिप पर उपलब्ध होगी सेकंड हैंड कंपास, भारत में कंपनी ने शुरू किया यूज्ड कार बिजनेस