जीप कंपास का नाइट ईगल एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 20.14 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: जुलाई 30, 2020 05:15 pm । भानु । जीप कंपास 2017-2021
- 3.3K Views
- Write a कमेंट
- इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर पर हुआ है ब्लैक असेंट का इस्तेमाल
- 4x2 कॉन्फिगरेशन के साथ 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 4x2 एवं 4x4 वेरिएंट्स में मिलेगा 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन का ऑप्शन
- मिड वेरिएंट लॉन्गिट्यूड प्लस पर बेस्ड है ये एडिशन
- भारत में केवल 250 यूनिट ही है उपलब्ध
- लॉन्गिट्यूड प्लस से 45000 रुपये ज्यादा है कीमत
जीप कंपास (Jeep Compass) को भारत में लॉन्च हुए तीन साल हो गए हैं। ऐसे में कंपनी ने इस सफलता को भुनाने के लिए इस पॉपुलर एसयूवी का एक लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। नाइट ईगल नाम से पेश किया गया कंपास का यह स्पेशल एडिशन इंटरनेशनल मार्केट में भी बेचा जाएगा और इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर पर ब्लैक असेंट का इस्तेमाल हुआ है।
इस एसयूवी में सीटों पर एक्सक्लूज़िव 'टैक्नो लैदर' वाली अपहोल्स्ट्री से लेकर बाहर ग्रिल पर दिए गए एसेंट्स में ऑल ब्लैक थीम दी गई है। इसके अलावा इसमें 18 इंच के ब्लैक व्हील दिए गए हैं जो कि लॉन्गिट्यूड वेरिएंट में दिए गए 17 इंच के व्हील से बड़े हैं। नाइट ईगल में चार कलर का ऑप्शन: वोकल व्हाइट, एग्जॉटिका रेड, ब्रिलियंट ब्लैक और मैग्निसियो ग्रे का ऑप्शन दिया गया है जिसके साथ ग्लॉस ब्लैक कलर की रूफ का फीचर स्टैंडर्ड रखा गया है।
जीप कंपास नाइट ईगल (Jeep Compass Night Eagle) में लॉन्गिट्यूड प्लस वेरिएंट वाले ही फीचर्स दिए गए हैं। इनमें बाय-जेनन एचआईडी हेडलैंप्स, फ्रंट कॉर्नरिंग फॉगलैंप्स, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 7 इंच यू कनेक्ट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, की-लैस एंट्री एंड गो, फ्रंट कॉर्नरिंग फॉगलैंप, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, पावर फोल्डिंग ओआरवीएम जैसे फीचर्स शामिल है। वहीं सेफ्टी के लिहाज से इसमें 4 एयरबैग, सभी टायरों पर डिस्क ब्रेक, सेंसर से लैस रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल (केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: अब जीप की डीलरशिप पर उपलब्ध होगी सेकंड हैंड कंपास,भारत में कंपनी ने शुरू किया यूज्ड कार बिजनेस
लॉन्गिट्यूड वेरिएंट की तरह नाइट ईगल एडिशन में दो इंजन का ऑप्शन:2.0 लीटर डीजल (173पीएस/350एनएम) और 1.4 लीटर पेट्रोल (162पीएस/250एनएम) दिया गया है। पेट्रोल इंजन के साथ 4x2 सेटअप के साथ 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक जबकि डीजल इंजन के साथ 4x2 वाले सेटअप में 6-स्पीड मैनुअल और 4x4 वाले सेटअप में 9-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: जीप कंपास का ये इलेक्ट्रिक वर्जन देगा 50 किलोमीटर की रेंज और 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज
जीप कंपास नाइट ईगल की प्राइस (Jeep Compass Night Eagle Price) 20.14 लाख रुपये से लेकर 23.31 लाख रुपये के बीच रखी गई है।बता दें कि भारत में इसकी केवल 250 यूनिट ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
पावरट्रेन वेरिएंट |
लॉन्गिट्यूड प्लस की प्राइस |
नाइट ईगल की प्राइस |
1.4 लीटर पेट्रोल 7-स्पीड डीसीटी |
19.69 लाख रुपये |
20.14 लाख रुपये |
2.0-लीटर डीजल 6-स्पीड एमटी |
20.30 लाख रुपये |
20.75 लाख रुपये |
2.0-लीटर डीजल 4x4 9-स्पीड एटी |
22.86 लाख रुपये |
23.31 लाख रुपये |
(सभी प्राइस एक्स-शोरूम, मुंबई के अनुसार)
2017 में लॉन्च हुई जीप कंपास कंपनी की सबसे लोकप्रिय एसयूवी रही है। किया सेल्टोस, टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर और हुंडई क्रेटा के मुकाबले ये महंगी एसयूवी कार है। हालांकि ये हुंडई ट्यूसॉन और बंद हो चुकी 5-सीटर फोक्सवैगन टिग्वान जैसी प्रीमियम मिड साइज एसयूवी से छोटी और अफोर्डेबल है।
यह भी पढ़ें: पहली बार टेस्टिंग के दौरान नजर आई जीप कंपास फेसलिफ्ट, जानिए क्या है खास