जीप कंपास का ये इलेक्ट्रिक वर्जन देगा 50 किलोमीटर की रेंज और 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज

संशोधित: जुलाई 23, 2020 10:43 am | भानु | जीप कंपास 2017-2021

  • 2.4K Views
  • Write a कमेंट
  • जीप की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी कंपास 4एक्सई प्लग इन हाइब्रिड
  • 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से जुड़ी होंगी ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर्स
  • ऑल व्हील ड्राइव का मिलेगा फीचर
  • भारत में शायद ही लॉन्च हो ये कार

Jeep Compass PHEV

2019 जिनेवा मोटर-शो में पहली बार नजर आई जीप कंपास 4एक्सई (Jeep Compass 4xe) अब लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपास प्लग इन हाइब्रिड एसयूवी दुनिया में जीप की पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसे सितंबर में यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। मगर इसकी ज्यादा प्राइस के कारण इसका भारत में लॉन्च होना मुश्किल है।

Jeep Compass PHEV

जीप कंपास पीएचईवी (Jeep Compass PHEV) में 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर भी लगी हैं। इनमें से एक मोटर रियर एक्सल पर लगी है जो कंपास 4एक्सई को ऑल व्हील ड्राइव कार बनाती है। इसका पेट्रोल इंजन दो पावर ट्यूनिंग 130 पीएस और 180 पीएस में उपलब्ध है, वहीं रियर एक्सल पर दी गई मोटर 60 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर को 11.4 केडब्ल्यूएच बैट्री से पावर मिलती है जो कार चलते चलते इंजन से ही चार्ज हो जाती है। गियरबॉक्स यूनिट के तौर पर इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक दिया गया है। 

Jeep Compass PHEV

कंपास 4एक्सई में तीन ड्राइव मोड: हाइब्रिड, इलेक्ट्रिक, ई सेव दिए गए हैं। ई सेव मोड के दौरान गाड़ी केवल फ्यूल पर ही चलती है और उसी दौरान रीजनरेटिव ब्रेकिंग के कारण बैट्री अपने आप चार्ज हो जाती है। ई सेव मोड में भी दो सब मोड्स दिए गए हैं, एक में जहां बैटरी के चार्ज की स्थिति स्थिर रहती है और दूसरे में बैटरी को 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक मोड पर चलाने के दौरान इसकी 11.4 केडब्ल्यूएच बैट्री 50 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है, जिससे आप रोजाना घर से ऑफिस और ऑफिस से घर आ जा सकते हैं। इसके बैट्री पैक को ड्राइविंग के दौरान या एक्सटर्नल सोर्स दोनों से चार्ज किया जा सकता है। 

Jeep Compass PHEV

कंपास 4एक्सई को तैयार करते हुए कंपनी ने इसके डिजाइन और फीचर लिस्ट को कोई नया अपडेट नहीं दिया है। बता दें कि भारत में 2021 तक जीप कंपास का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया जाएगा

Jeep Compass PHEV

यह भी पढ़ें: भारत में जल्द लॉन्च होगा जीप कंपास का नाइट ईगल एडिशन, जानिए इससे जुड़ी खास बातें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जीप कंपास 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience