• English
  • Login / Register

जगुआर ई-पेस से 13 जुलाई को उठेगा पर्दा

प्रकाशित: जून 22, 2017 12:33 pm । akas

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

टाटा के स्वामित्व वाली ब्रिटिश कार कंपनी जगुआर इन दिनों एक नई एसयूवी ई-पेस पर काम कर रही है, ई-पेस को इसी साल की शुरूआत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, कंपनी ने जानकारी दी है कि वह इस नई एसयूवी को 13 जुलाई 2017 को दुनिया के सामने पेश करेगी।

ई-पेस एसयूवी को 2018 की शुरूआत में अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा, यहां इसकी कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक 24.9 लाख रूपए (38,600 डॉलर) होगी। भारत में इसे अगले साल के अंत तक उतारा जाएगा, यहां इसकी कीमत करीब 50 लाख रूपए के आसपास होगी। इसका मुकाबला ऑडी क्यू5, मर्सिडीज़-बेंज़ जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स3 और वोल्वो एक्ससी60 से होगा।

ई-पेस एसयूवी का डिजायन एफ-पेस से मिलता-जुलता होगा, हालांकि कद-काठी के मोर्चे पर यह एफ-पेस से छोटी होगी। इस में जगुआर की दूसरी कारों की तरह 2.0 लीटर का पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिया जा सकता है, संभावना है कि ये इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे, इस में ऑल-व्हील-ड्राइव और टू-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी मिलेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि जगुआर इसका हाइ-परफॉर्मेंस वेरिएंट भी उतार सकती है, इस में 3.0 लीटर का वी6 इंजन दिया जा सकता है।

ई-पेस के अलावा जगुआर एक ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी आई-पेस पर भी काम कर रही है, इसका कॉन्सेप्ट पिछले साल नवम्बर में दिखाया था, कंपनी की योजना आई-पेस एसयूवी को अगले साल उतारने की है।

यह भी पढें : पहली बार कैमरे में कैद हुई जगुआर ई-पेस एसयूवी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience