• English
  • Login / Register

पहली बार कैमरे में कैद हुई जगुआर ई-पेस एसयूवी

प्रकाशित: जनवरी 12, 2017 05:50 pm । arun

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

जगुआर की एंट्री लेवल एसयूवी ‘ई-पेस’ की झलक पहली बार देखने को मिली है। इसे टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद किया गया है। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू की एक्स1, ऑडी की क्यू3 और मर्सिडीज़-बेंज जीएलए से होगा।

कैमरे में कैद हुई ई-पेस को काफी अच्छे से कवर किया गया था, इस कारण इसके डिजायन से जुड़ी ज्यादा जानकारी तो नहीं मिल पाई है। वैसे तस्वीरों पर गौर करें तो यह जगुआर की लोकप्रिय एसयूवी एफ-पेस से करीब-करीब 70 फीसदी तक मिलती-जुलती है। साइज के मामले में यह अपनी प्रतिद्विंदी कारों से बड़ी होगी।

तस्वीर देखकर कहा जा सकता है कि इसमें जगुआर वाली पारंपरिक चौड़ी मैश ग्रिल, स्लोपिंग रूफ, चौड़ा पिछला हिस्सा और पतले टेललैंप्स तो देखने को मिलेंगे ही। साइड में लगे विंग मिरर और अलॉय व्हील रेंज रोवर इवोक से लिए गए हैं। केबिन के डिजायन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली हैं। इसके साइज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि केबिन में अच्छी-खासी जगह मिलेगी।

इंजन के बारे में भी कुछ पुख्ता बातें सामने नहीं आई हैं। संभावना है कि इस में 2.0 लीटर का पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेगा। पेट्रोल इंजन दो तरह से पावर ट्यून किया हुआ होगा। इसमें क्रमशः 200 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क और 240 पीएस की पावर और 340 एनएम का टॉर्क मिलेगा। डीज़ल इंजन की पावर 180 पीएस और टॉर्क 430 एनएम होगा। इंजन के साथ जगुआर का स्लीक-शिफ्टिंग 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिल सकता है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव की सुविधा मिलेगी।

संभावना है कि इसी साल के अंत तक इसे दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। भारत में इसे साल 2018 की शुरूआत में उतारा जा सकता है। जगुआर कार रेंज में इसे एक्सई के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। इसकी शुरूआती कीमत 45 लाख रूपए के आसपास रह सकती है।

सोर्स: मोटर1

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience