फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट से उठा पर्दा

प्रकाशित: सितंबर 24, 2018 05:26 pm । jagdevफोर्ड एस्पायर 2018

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

India-Spec 2018 Ford Aspire Facelift Revealed, Bookings Open

फोर्ड ने एस्पायर सेडान के फेसलिफ्ट अवतार से पर्दा उठाया है। कार के प्रति ग्राहकों के रूझान को देखते हुए कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसे 11,000 रूपए में बुक किया जा सकता है। भारत में फेसलिफ्ट एस्पायर को 4 अक्टूबर 2018 को लॉन्च किया जाएगा।

फेसलिफ्ट एस्पायर के आगे वाले हिस्से में अहम बदलाव हुए हैं। इसकी फ्रंट ग्रिल, बंपर और हैडलैंप्स में बदलाव देखे जा सकते हैं। राइडिंग के लिए इस में 15 इंच के नए मल्टी-स्पॉक अलॉय व्हील मिलेंगे। पीछे वाले हिस्से से जुड़ी जानकारी अभी तक कंपनी ने साझा नहीं की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां केवल पिछले बंपर में बदलाव हो सकता है।

India-Spec 2018 Ford Aspire Facelift Revealed, Bookings Open

अपडेट एस्पायर के केबिन में पहले की तरह ब्लैक-बैज़ कलर कोम्बिनेशन का इस्तेमाल होगा। इस में फोर्ड का नया 6.5 इंच सिंक3 इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। यही सिस्टम फोर्ड फ्रीस्टाइल में भी लगा है। इस में 12 वॉट के दो यूएसबी सॉकेट और इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन जैसे फीचर भी आयेंगे।

कंपनी द्वारा जारी तस्वीर टॉप वेरिएंट की हो सकती है। इस में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है। मौजूदा एस्पायर के टॉप वेरिएंट टाइटेनियम प्लस में लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है।

Cabin of the top-spec pre-facelift Aspire that features leather upholstery

अपडेट एस्पायर में नया पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। चर्चाएं हैं कि इस में फोर्ड फ्रीस्टाइल वाला 1.2 लीटर ड्रेगन सीरीज पेट्रोल इंजन आ सकता है। फ्रीस्टाइल में यह इंजन 96 पीएस की पावर और 120 एनएम का टॉर्क देता है।

पावरफुल कार की चाहत रखने वालों के लिए कंपनी इस में ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट वाला 1.5 लीटर ड्रेगन सीरीज पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दे सकती है। इसकी पावर 123 पीएस है। देखने वाली बात ये होगी कि कंपनी इस में ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देती है या 6-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर गियरबॉक्स।

डीज़ल वेरिएंट में मौजूदा मॉडल वाला 1.5 लीटर इंजन दिया जा सकता है। इसकी पावर 100 पीएस और टॉर्क 215 एनएम है। यह इंजन मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।

कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मौजूदा मॉडल से थोड़ी सस्ती हो सकती है। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी डिजायर, होंडा अमेज़, हुंडई एक्सेंट, फॉक्सवेगन एमियो और टाटा टिगॉर से होगा।

यह भी पढें : टेस्टिंग के दौरान दिखी फॉक्सवेगन टी-क्रॉस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फोर्ड एस्पायर 2018 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience