Login or Register for best CarDekho experience
Login

जीप कमांडर (मेरिडियन) के एक्सटीरियर से उठा पर्दा, जानिए क्या मिलेगा इस एसयूवी कार में खास

प्रकाशित: अगस्त 17, 2021 08:09 pm । सोनूजीप मेरिडियन

  • जीप ब्राजील में कमांडर नाम से एक नई थ्री-रो एसयूवी पेश करने वाली है जिसे भारत में अलग नाम से उतारा जाएगा।
  • कंपनी ने टीजर जारी कर इसके एक्सटीरियर डिजाइन से पर्दा उठाया है।
  • इसका फ्रंट लुक कंपास जैसा है, वहीं टेललैंप ग्रैंड वैगनीर से लिए गए हैं।
  • इसका ऑवरओल लुक जीप की दूसरी नई कारों जितना शार्प नहीं है।
  • इसका इंटीरियर कंपास जैसा होगा और इसमें ज्यादा प्रीमियम अपहोल्स्ट्री दी जाएगी।
  • भारत में जीप मेरिडियन की प्राइस 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रखी जा सकती है।

जीप कमांडर के एक्सटीरियर से पर्दा उठ गया है। कंपनी ने ब्राजील में इसके टॉप मॉडल के एक्सटीरियर का टीजर जारी किया है। यह एक थ्री-रो एसयूवी कार है जिसे कंपनी भारत में तैयार करेगी, हालांकि यहां पर इसे अलग नाम से उतारा जाएगा।

जीप कमांडर का फ्रंट लुक कंपास जैसा है, हालांकि यहां पर कुछ बदलाव भी नजर आएंगे। इसमें नए एलईडी हेडलैंप, नई ग्रिल और नया फ्रंट बंपर दिया गया है। इसकी ग्रिल का पेटर्न ग्रैंड चेरोकी जैसा है। इसके बंपर पर फॉग लैंप्स और एलईडी डीआरएल दी गई हैं।

कमांडर कार के पीछे वाले हिस्से का डिजाइन सिंपल और बाहर की तरफ उभरा हुआ है। इसमें ग्रैंड वैगनीर की तरह पतले टेललैंपस दिए गए हैं हालांकि इसमें इन्हें ज्यादा गोल किया गया है।

देखने में यह नई जीप एसयूवी कंपनी के दूसरे मॉडल से अलग है। कंपनी ने जो टीजर जारी किया है वह इसका ओवरलैंड वेरिएंट है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा।

इंटीरियर की बात करें तो अभी तक केवल इसके डैशबोर्ड की ही झलक देखने को मिली है। इसमें ज्यादा प्रीमियम सीट अपहोल्स्ट्री दी जाएगी, वहीं फीचर्स इसमें कंपास वाले ही मिलेंगे। इस लिस्ट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10 इंच सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। इससे पहले कंपनी ने टीजर में इसके 7 सीटर लेआउट की झलक दिखाई थी, वहीं इसके 6 सीटर मॉडल में मिडिल रो में कैप्टन सीटें दी जा सकती है। इसमें पैसेंजर कंफर्ट के लिए वेंटिलेटेड और पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और कुछ एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम दिए जा सकते हैं।

जीप कमांडर को भारत में मेरिडियन नाम से उतारा जा सकता है। इसमें रैंगलर वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (268पीएस/400एनएम) और कंपास वाला 2.0 लीटर ज्यादा ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिया जा सकता है। कंपास में यह इंजन 172 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल इंजन के साथ इसमें केवल 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिल सकता है, वहीं डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है।

भारत में इस थ्री-रो जीप एसयूवी को 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इससे 28 अगस्त को पर्दा उठाएगी। जीप मेरिडियन का कंपेरिजन टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, एमजी ग्लोस्टर और अपकमिंग स्कोडा कोडिएक से होगा।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2625 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

जीप मेरिडियन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत