इंडोनेशिया में लाॅन्च हुआ हुंडई आई-20 का आॅटोमैटिक अवतार
प्रकाशित: अगस्त 19, 2016 01:10 pm । alshaar । हुंडई एलीट आई20 2017-2020
- 17 Views
- Write a कमेंट
हुंडई ने इंडोनेशिया बाजार में आई-20 हैचबैक का आॅटोमैटिक अवतार लाॅन्च किया है। इसे इंडोनेशिया इंटरनेशनल आॅटो शो-2016 के दौरान पेश किया गया। भारत में इसे त्यौहारी सीज़न के आसपास लाॅन्च किए जाने की संभावना है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इंडोनेशिया में इसे 1.4 लीटर का 4-सिलेन्डर गामा वीटीवीटी पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 99.3 पीएस की पावर और 130 एनएम का टाॅर्क देता है। भारतीय बाजार में लाॅन्च होने वाली आई-20 आॅटोमैटिक में 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 83.3 पीएस की पावर और 114 एनएम का टाॅर्क देगा। आॅटोमैटिक अवतार में 4-स्पीड आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स मिलेगा, स्टैंडर्ड वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स रहेगा।
संभावना है कि आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स कम से कम दो वेरिएंट में मिलेगा। इसमें आई-20 का टाॅप वेरिएंट अस्टा भी शामिल है। चर्चा है कि मैनुअल वर्जन की तुलना में इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा होगी। यदि हुंडई इसे आक्रामक कीमत पर उतारती है तो इसमे फीचर्स से कुछ समझौता भी करना पड़ सकता है।