फोर्ड फीगो फेसलिफ्ट से उठा पर्दा
प्रकाशित: फरवरी 06, 2018 08:17 pm । dinesh
- Write a कमेंट
फोर्ड ने फीगो हैचबैक के फेसलिफ्ट अवतार से पर्दा उठा दिया है। यूरोपीय बाजार में इसे का प्लस नाम से जाना जाता है। फेसलिफ्ट फीगो के डिजायन में कुछ नए बदलाव और कुछ नए फीचर जोड़े गए हैं।
फेसलिफ्ट फीगो का बाहरी डिजायन फ्रीस्टाइल से मिलता-जुलता है। इस में फ्रीस्टाइल वाली ग्रिल, बड़े हैडलैंप्स और नए बंपर दिए गए हैं। केबिन में नया डैशबोर्ड दिया गया है। इस में 6.5 इंच का फोर्ड सिंक 3 टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। का प्लस में ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर, पुश बटन स्टार्ट, हीटेड विंडोस्क्रीन, हीटेड फ्रंट सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पावर टेलगेट भी दिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाली फीगो फेसलिफ्ट में इन में से कई फीचरों का अभाव रहेगा।
यूरोपीय मॉडल में नया 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, दो पावर ट्यूनिंग के साथ दिया गया है। पहले की पावर 75 पीएस और दूसरे की पावर 85 पीएस है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है, जो 95 पीएस की पावर और 215 एनएम का टॉर्क देता है। भारत आने वाली फीगो फेसलिफ्ट में नया 1.2 लीटर ड्रैगन सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 96 पीएस की पावर और 120 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वेरिएंट में मौजूदा मॉडल वाला 1.5 लीटर इंजन दिया जा सकता है, इसकी पावर 100 पीएस है।
भारत में फेसलिफ्ट फीगो को कब उतारा जाएगा, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि फेसलिफ्ट फीगो को साल के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10, मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट और होंडा ब्रियो से होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कंपनी फीगो एस्पायर का भी अपडेट वर्जन पेश कर सकती है। अपडेट फीगो और एस्पायर की कीमत मौजूदा मॉडलों से थोड़ी महंगी हो सकती है। मौजूदा फीगो की कीमत 5 लाख रूपए और एस्पायर की कीमत 5.57 लाख रूपए से शुरू होती है।
यह भी पढें :