सिट्रॉएन की अपकमिंग सब-4 मीटर एसयूवी का बर्फ में हुआ टेस्ट, दिवाली तक लॉन्च हो सकती है ये कार
- बर्फ में हुई सिट्रोएन की इस अपकमिंग एसयूवी की टेस्टिंग
- बर्फ में टेस्टिंग होने से लगाया जा रहा अंदाजा कि मिल सकता है ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स का फीचर
- टाटा हैरियर की तरफ स्पिल्ट हेडलैंप सेटअप दिए जा सकते हैं इसमें
- 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का ही दिया जा सकता है एकमात्र ऑप्शन?
- दिवाली के आसपास लॉन्च हो सकती है ये कार जिसकी 6 लाख रुपये रखी जा सकती है कीमत
- नेक्सन से नीचे की जाएगी पोजिशन जिसका निसान मैग्नाइट,रेनो काइगर और अपकमिंग टाटा एचबीएक्स से होगा मुकाबला
ये बात तो किसी से छिपी नहीं है कि सिट्रोएन एक छोटी सब 4 मीटर एसयूवी पर काम कर रही है जिसे अपकमिंग सी5 एयरक्रॉस के लॉन्च होने के बाद उतारा जाएगा। इसे 2021 के अंत तक लॉन्च किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही है और इस एसयूवी को काफी बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा सकता है। इस बार ये कार किसी विदेशी जगह पर बर्फ के बीच टेस्टिंग के दौरान नजर आई है।
हालांकि इस एसयूवी को पूरी तरह भारत में तैयार किया जाएगा जिसे फिर दूसरे देशों में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा। इसलिए ही इसे बाहर भी टेस्ट करके देखा जा रहा है। बर्फ में टेस्टिंग किए जाने के दो कारण हो सकते हैं। पहला तो ये है कि इस दौरान ये पता चल जाता है कि जो पार्ट्स गाड़ी में इस्तेमाल किए गए हैं क्या वो ठंडे मौसम को सहन कर सकते हैं। दूसरा ये कि ऐसी जगहों पर लो ट्रैक्शन कंडीशन में सेफ्टी फीचर्स की भी टेस्टिंग हो जाती है।
काफी सारी तस्वीरों में तो ये कार डामर वाली सड़क पर ही टेस्टिंग के दौरान नजर आ रही है वहीं कुछ तस्वीरों में इसे हल्की बर्फ से ढकी हुई सड़क पर भी देखा जा सकता है। बता दें कि किया सोनेट और टाटा नेक्सन जैसी कारों में ट्रैक्शन कंट्रोल का फीचर दिया जा रहा है जिससे लो ट्रैक्शन कंडीशन में ग्रिप मजबूत हो जाती है।
इसके अलावा इस बार टेस्टिंग के दौरान नजर आई सिट्रोएन एसयूवी में कोई नई बात देखने को नहीं मिली है। हालांकि हेडलाइट एरिया को पूरी तरह कवर नहीं किया गया था जिससे टाटा हैरियर जैसे स्पिलट हेडलैंप सेटअप साफ नजर आ रहे हैं। वहीं एक पतली सी लाइट बोनट के नीचे भी देखी जा सकती है जो शायद एलईडी या फिर टर्न इंडिकेटर हो सकती है। वहीं इसके नीचे हेलोजन बल्ब भी नजर आया है और शायद कंपनी एलईडी हेडलैंप्स का फीचर इसके केवल टॉप वेरिएंट में ही दे सकती है। इन तस्वीरों में रियर वायपर और डेमिस्टर जैसे एलिमेंट्स को भी देखा जा सकता है।
सिट्रोएन की इस अपकमिंग मिनी एसयूवी में केवल पेट्रोल इंजन का ऑप्शन ही दिया जाएगा। ये मेड इन इंडिया 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा। पिछली बार इसके इंटीरियर की भी झलक देखने को मिली थी जहां फ्लोटिंग टाइप टचस्क्रीन नजर आई थी। इस बारे में आप यहां क्लिक कर अधिक जान सकते हैं।
सिट्रोएन की इस अपकमिंग कार को दिवाली तक लॉन्च किया जा सकता है। इसके लॉन्च होने के बाद सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में कुल 10 कारें हो जाएंगी। सेगमेंंट में इसका मुकाबला विटारा ब्रेजा,वेन्यू,सोनेट,ईकोस्पोर्ट,नेक्सन,एक्सयूवी300,मैग्नाइट,काइगर और टीयूवी300 से होगा। सिट्रोएन इस नई कार को 6 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा टीयूवी300 फेसलिफ्ट टीवी शूट के दौरान आई नज़र, बोलेरो नियो बैजिंग के साथ दिखी ये क