महिंद्रा टीयूवी300 फेसलिफ्ट टीवी शूट के दौरान आई नज़र, बोलेरो नियो बैजिंग के साथ दिखी ये कार
संशोधित: फरवरी 02, 2021 03:45 pm | सोनू | महिंद्रा टीयूवी 300
- 2.9K Views
- Write a कमेंट
- अपकमिंग टीयूवी300 फेसलिफ्ट को बोलेरो नियो नाम दिया जा सकता है।
- इसका फ्रंट डिजाइन नया होगा जबकि रियर प्रोफाइल काफी हद तक पहले जैसा ही होगी।
- इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन सिस्टम व क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
- इसमें पहले की तरह 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है।
फेसलिफ्ट महिंद्रा टीयूवी300 (mahindra tuv300) को टीवी शूट के दौरान देखा गया है, जिससे ये अनुमान लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है। महिंद्रा ने इस एसयूवी कार को बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के दौरान बंद कर दिया था और अब यह गाड़ी फिर से मार्केट में वापसी करने जा रही है।
कैमरे में कैद हुई नई महिंद्रा टीयूवी300 की फोटोज को देखकर अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे बोलेरो नियो नाम से पेश कर सकती है। इसमें पीछे की तरफ इस नाम की बैजिंग दी गई है। अगर ऐसा होता है तो फेसलिफ्ट टीयूवी300 के प्रति ग्राहकों का काफी रूझान देखने को मिल सकता है। इसी प्रकार टीयूवी300 प्लस को बोलेरो नियो प्लस नाम से पेश किया जा सकता है।
तस्वीरों पर गौर करें तो इसके फ्रंट डिजाइन में ज्यादा बदलाव हुए हैं। इसमें आगे की तरफ नई छह स्लेट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ बड़े रैपराउंड टेललैंप, नया बंपर और नए फॉग लैंप दिए गए हैं। इसका बोनट पहले की तुलना में थोड़ा फ्लैट रखा गया है। शूटिंग के दौरान इसे नए रॉकी बैज कलर में देखा गया है, नई महिंद्रा थार भी इस कलर में मिलती है। इस अपकमिंग महिन्द्रा कार को पैडरेशन क्रेस्ट टेस्ट के अनुसार तैयार किया गया है।
इसमें नए अलॉय व्हील को छोड़कर साइड प्रोफाइल का डिजाइन करीब-करीब पहले जैसा ही है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां बोलेरो नियो बैजिंग और नए टेललैंप को छोड़कर कोई बदलाव नहीं हुआ है।
फेसलिफ्ट टीयूवी300 2021 के इंटीरियर में कुछ नए फीचर शामिल किए जा सकते हैं। कंपनी इसके केबिन को नई थीम दे सकती है, वहीं कुछ मामले में यह पुराने मॉडल से मिलती-जुलती भी हो सकती है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला अपडेट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। वहीं पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा जैसे फीचर दिए जाएंगे।
इसमें पहले की तरह 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। हालांकि इस बार यह इंजन बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपडेट करके इसमें शामिल किया जाएगा। इस इंजन का पावर आउटपुट 100पीएस/240एनएम होगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है।
पहले महिंद्रा टीयूवी300 की प्राइस 8.38 लाख से 10.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच थी। इसके फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत पहले से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति विटारा ब्रेजा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, टाटा नेक्सन, निसान मैग्नाइट और अपकमिंग रेनॉल्ट काइगर से होगा।
यह भी पढ़ें : ये हैं भारत की पुरानी टॉप 5 आईकॉनिक कारें जो फिर हो सकती हैं लॉन्च
0 out ऑफ 0 found this helpful