Login or Register for best CarDekho experience
Login

रेनो कैप्चर की टीज़र इमेज़ जारी, भारत में अगले साल हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: मार्च 22, 2016 01:54 pm । raunak

भारत में इन दिनों क्रॉसोओवर/एसयूवी का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। यही वजह है कि सभी कंपनियां इस सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। रेनो भी इसमें पीछे नहीं है। डस्टर को मिली भारी सफलता के बाद रेनो इस सेगमेंट में एक और नई कार लाने वाली है। इसे ‘कैप्चर' नाम दिया गया है। कंपनी ने फिलहाल इसकी टीज़र इमेज़ जारी की है। भारत में इसका मुकाबला महिन्द्रा एक्सयूवी-500 से होगा। लॉन्चिंग के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में रूस में इस कार का वर्ल्ड प्रीमियर होगा। भारत में इसे अगले साल उतारने की उम्मीद है।

डिजायन, प्लेटफार्म और केबिन

कहा जा रहा है कि कैप्चर को डस्टर के ही प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। टीज़र इमेज़ पर गौर करें तो यह यूरोपियन मॉडल वाली कैप्चर से ही मिलती-जुलती लगती है। इसकी हैडलाइट्स, टेललैंप्स, ग्रिल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कंट्रास्ट रूफ और इंटीरियर समेत कई फीचर्स कैप्चर के यूरोपियन मॉडल से लिए गए हैं। इसके लोअर वेरिएंट में डस्टर की तरह मिडियानैव सिस्टम मिलेगा, जबकि ऊपर वाले वेरिएंट में रेनो का प्रीमियम आर-लिंक इंफोटेंमेंट सिस्टम आ सकता है।

इंजन

इंजन के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद जताई जा रही है कि कैप्चर में डस्टर जैसा डीज़ल इंजन दिया जाएगा। इसमें 110 पीएस की पावर देने वाला 1.5 लीटर का डीसीआई टर्बो डीज़ल इंजन आने की उम्मीद है। यूरोप में रेनो ने कैप्चर को कम पावरफुल डीज़ल इंजनों में भी उतारा हुआ है। इनमें 85 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देने वाला वेरिएंट और 90 पीएस के साथ 220 एनएम का टॉर्क देने वाला इंजन शामिल है। वहीं, 110 पीएस वाला वर्जन यूरोप में 260 एनएम का टॉर्क देता है, जबकि भारत में डस्टर में लगा यही इंजन 245 एनएम का टॉर्क देता है। इसे ऑल व्हील ड्राइव (एडब्ल्यूडी) के साथ उतारा जाएगा। बात करें भारतीय बाजार की तो यहां 110पीएस वर्जन में 6-स्पीड ईडीसी (एफिसिएंट ड्यूल क्लच) ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।

बात करें पेट्रोल इंजन की तो यह पूरी तरह से नया होगा। यह रेनो का टीसीई-120, 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन होगा, जो 120 हाॅर्सपावर की ताकत और 205 एनएम का टॉर्क देगा। कार का कुल वजन रेनो डस्टर के आस-पास रहेगा। नया इंजन और कम वजन कैप्चर को इस सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाली कार बना सकते हैं।

यह भी पढ़ेंकैसी है नई रेनो डस्टरः जानने के लिए देखें इमेज गैलेरी

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत