‘एक्सटर’ नाम से आएगी हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी कार, टाटा पंच को देगी टक्कर
इस छोटी एसयूवी कार को जून में लॉन्च किया जा सकता है
- हुंडई ने अपनी अपकमिंग माइक्रो एसयूवी को 'एक्सटर' दिया है।
- यह एसयूवी ऊंचे बॉडी स्टांस के साथ लुक्स में दमदार नज़र आएगी और इसमें कई यूनीक विज़ुअल एलिमेंट्स भी मिलेंगे।
- इसमें बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, छह एयरबैग, टीपीएमएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
- एक्सटर एसयूवी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83 पीएस) दिया जा सकता है। इसमें 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस भी मिल सकती है।
- भारत में हुंडई एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास से शुरू हो सकती है।
हुंडई ने अपनी अपकमिंग माइक्रो एसयूवी कार का नाम कंफर्म कर दिया है, भारत में इसे 'हुंडई एक्सटर' नाम से उतारा जाएगा। कंपनी ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि ये गाड़ी लॉन्चिंग के काफी करीब है, अनुमान है कि इसे जून में लॉन्च किया जा सकता है।
नए टीज़र में इस एसयूवी कार की आउटलाइन देखने को मिली है जिससे पता चला है कि यह गाड़ी ऊंचे बॉडी स्टांस के साथ आएगी। अनुमान है कि इसमें बॉडी क्लैडिंग, रूफ रेल्स और हैवी बोनट जैसे कई दमदार एलिमेंट्स दिए जा सकते हैं। इससे पहले जारी हुए स्पाय शॉट्स में एक्सटर कार में एच-शेप्ड एलईडी डीआरएल्स, टेललाइट्स और फंकी अलॉय व्हील्स जैसे कई यूनीक विज़ुअल एलिमेंट्स देखने को मिले थे।
अनुमान है कि हुंडई एक्सटर यूनीक कार केबिन के साथ आ सकती है जिसमें ग्रैंड आई10 निओस और वेन्यू दोनों का कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी में 1.2-लीटर पेट्रोल दिया जाएगा जो 83 पीएस की पावर जनरेट करेगा। यही इंजन ग्रैंड आई10 निओस, आई20, ऑरा और वेन्यू के बेस वेरिएंट्स के साथ भी मिलता है। इस इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। इसके अलावा इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। अनुमान है कि इस अपकमिंग कार में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।
भारत में हुंडई एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसे ग्रैंड आई10 से ज्यादा दमदार ऑप्शन के तौर पर पोज़िशन किया जाएगा। इसकी कीमत आई20 के बराबर रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस नई माइक्रो एसयूवी का मुकाबला टाटा पंच, सिट्रोएन सी3, मारुति इग्निस और दूसरी कॉम्पेक्ट हैचबैक कारों से रहेगा।
यह भी पढ़ें: 10 लाख रुपये से कम बजट वाली इन दस सस्ती कारों में मिलता है ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट