केंद्रीय कर्मचारियों को हुंडई की इन कारों पर मिलेगा खास डिस्काउंट
संशोधित: मई 26, 2016 01:02 pm | alshaar
- 19 Views
- Write a कमेंट
अगर आप केन्द्र सरकार के अंतर्गत आने वाले विभाग में काम करते हैं और हुंडई कार लेना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। हुंडई की चुनिंदा कारों पर आपको और ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा।
हुंडई मोटर्स, भारत में अपने बीस साल के सफल सफर का जश्न मनाने के लिए ‘प्राइड ऑफ इंडिया’ ऑफर लेकर आई है। इसके तहत केंद्रीय कर्मचारियों को हुंडई की ग्रैंड आई-10 और एक्सेंट पर 7,000 रूपए और आई-10 और इयॉन पर 5,000 रूपए की एक्स्ट्रा छूट मिलेगी। यह ऑफर बाकी ऑफरों के अलावा मिलेगा, यानी कंपनी के दूसरे डिस्काउंट ऑफर्स के साथ इस ऑफर का फायदा भी उठाया जा सकता है। इस स्कीम का फायदा देशभर की किसी भी डीलरशिप पर लिया जा सकता है।
हाल ही में हुंडई ने भारत में अपने 20 साल के सफर को यादगार बनाने के लिए कॉम्पैक्ट सेडान एक्सेंट और ग्रैंड आई-10 के स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किए हैं। ग्रैंड आई-10 का स्पेशल एडिशन कार के स्पोर्ट्ज वेरिएंट पर बेस है। पेट्रोल वर्जन की कीमत 6.05 लाख रूपए और डीज़ल वर्जन की कीमत 7.06 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, अहमदाबाद) है।
वहीं एक्सेंट के स्पेशल एडिशन के पेट्रोल वर्जन की कीमत 6.22 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। डीज़ल वर्जन के दाम 7.15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) होंगे।
दोनों कारें के स्पेशल एडिशन की बात करें तो इनमें कई फीचर्स को अपग्रेड किया गया है, जिसमें 6.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, साइड बॉडी रेड डिकेल्स, हबकैप्स, ब्लैक बी पिलर, रियर स्पॉइलर के साथ ब्रेक लाइट और पीछे की तरफ स्पेशल एडिशन का बैच शामिल है। इंटीरियर में ध्यान दें तो इसे काफी हद तक स्पोर्टी बनाया गया है। इसे रेड-ब्लैक ड्यूल टोन कलर थीम में दिया गया है।
यह भी पढ़ें : हुंडई भी बढ़ाएगी ऑटोमैटिक कारों की रेंज