• English
  • Login / Register

क्या उम्मीदें हैं फेसलिफ्ट हुंडई एक्सेंट से, जानिये यहां...

प्रकाशित: अप्रैल 10, 2017 03:48 pm । akasहुंडई एक्सेंट

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में पिछले कुछ सालों से लगातार मांग बढ़ रही है, यही वजह है कि हर कंपनी यहां नए और पुराने मॉडलों को अपडेट कर उतार रही है। पिछले साल फॉक्सवेगन ने नई एमियो को उतारा था, वहीं हाल ही में टाटा मोटर्स ने टिगॉर को पेश किया। मारूति इस साल के अंत तक नई जनरेशन की स्विफ्ट डिजायर को उतारने वाली है। अब हुंडई की योजना आगमी 20 अप्रैल को फेसलिफ्ट एक्सेंट सेडान को उतारने की है, संभावना है कि इस में फेसलिफ्ट ग्रैंड आई-10 वाले कई नए फीचर मिलेंगे। यहां हम बात करेंगे फेसलिफ्ट एक्सेंट से लग रही उम्मीदों और इसके स्पेसिफिकेशन की…

डिजायन

फेसलिफ्ट ग्रैंड आई-10 की तरह नई एक्सेंट के फ्रंट बम्पर में भी बदलाव हो सकता है। इस में नई हैक्सागोनल ग्रिल और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें भी मिलेंगी। मौजूदा एक्सेंट में बूट वाला हिस्सा सबसे बेढंगा लगता था, संभावना है कि फेसलिफ्ट एक्सेंट में आकर्षक डिजायन वाला बूट मिल सकता है। इस में नए टेललैंप्स और अलॉय व्हील भी मिल सकते हैं।

केबिन

संभावना है कि फेसलिफ्ट एक्सेंट का केबिन मौजूदा मॉडल की तरह ड्यूल-टोन लेआउट और अपहोल्स्ट्री के साथ आएगा। बड़े बदलाव के तौर पर इस में एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, मिररलिंक, वॉइस रिकग्निशन और नेविगेशन सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा। इस में रियर पार्किंग कैमरा आउटपुट की सुविधा भी मिल सकती है।

इंजन

सबसे बड़ा बदलाव इंजन में हो सकता है। संभावना है कि फेसलिफ्ट एक्सेंट में ग्रैंड आई-10 वाला 1.2 लीटर का डीज़ल इंजन आ सकता है, इसकी पावर 75 पीएस और टॉर्क 190 एनएम है। मौजूदा एक्सेंट में 1.1 लीटर का डीज़ल इंजन दिया गया है।

पेट्रोल वर्जन में मौजूदा मॉडल वाला 1.2 लीटर का इंजन मिलेगा। मौजूदा एक्सेंट की तरह इसके डीज़ल वर्जन में केवल मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा, जबकि पेट्रोल वर्जन में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।

कीमत और मुकाबला

डिजायन, फीचर और इंजन में बदलाव होने की वजह से नई एक्सेंट की कीमत बढ़ सकती है। इसका मुकाबला टाटा टिगॉर, मारूति स्विफ्ट डिजायर, फोर्ड फीगो एस्पायर, होंडा अमेज़ और फॉक्सवेगन एमियो से होगा।

यह भी पढें : नई स्विफ्ट डिजायर में आ सकते हैं ये 10 अहम फीचर...

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई एक्सेंट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience